3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना (Coronavirus in india) का कहर अभी थमा नहीं है. दूसरी लहर में COVID के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का रुख जारी है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,070 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 491 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई. वहीं, पिछले 24 घंटों में 43,910  मरीज कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं. अब तक देशभर में कुल  3 करोड़,10 लाख, 99 हजार, 771 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

फिलहाल, देशभर में एक्टिव मामले घटकर 4,06,822 रह गए हैं. देशभर में रिकवरी की औसत दर फिलहाल 97.39 फीसदी दर्ज की गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी पांच फीसदी से नीचे बरकरार है. फिलहाल यह दर 2.38 फीसदी है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 13 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बनी हुई है. फिलहाल यह 2.27 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.

देशभर में अबतक 48 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. कोरोनावायरस  महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 50.68 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. इनमें से कुछ डबल डोज तो कुछ सिंगल डोज के रूप में खपत हुई हैं.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Aug 08, 2021 22:15 (IST)
छत्तीसगढ़ में सामने आये कोरोना वायरस के 76 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड -19 के 76 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,03,154 हो गई है जबकि एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 13,540 हो गयी.
Aug 08, 2021 21:29 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 1,598 नये मामले, 20 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 1,598 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,18,525 हो गयी जबकि 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,793 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.
Aug 08, 2021 19:54 (IST)
केरल में कोविड-19 के 18,607 नए मामले, 93 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,607 नए मामले सामने आए और 93 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 35,52,525 और 17,747 हो गई. राज्य में शनिवार से 20,108 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Aug 08, 2021 19:53 (IST)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,508 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,508 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 553 कम हैं. वहीं 151 और मरीजों की मौत इस दौरान हो गई. मौतों की संख्या भी एक दिन पहले की तुलना में 36 कम है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,96,307 टेस्ट किए गए.
Aug 08, 2021 19:48 (IST)
पुणे में दुकानों, रेस्तरां के खुलने का समय बढ़ाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे शहर में नौ अगस्त से दुकानें रात आठ बजे तक और रेस्तरां 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुले रह सकते हैं. यह जानकारी रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी.
Aug 08, 2021 19:47 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, सामने आए 66 नए मामले
दिल्ली में रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड से कुल मौतों का आंकड़ा 25,066 है. एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब 24 घंटों के दौरान एक भी मौत नहीं हुई. दो अगस्त और चार अगस्त को भी कोरोना से मौतों की संख्या शून्य थी. दिल्ली में इन 24 घंटों में 66 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी है.
Advertisement
Aug 08, 2021 19:43 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 15 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,53,827 हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आये हैं, जिनमें से जयपुर, उदयपुर एवं प्रतापगढ़ में तीन-तीन नए मामले शामिल हैं.
Aug 08, 2021 17:51 (IST)
असम के मंत्री अतुल बोरा कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बोरा ने ट्वीट किया, ''जांच में मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मेरे सपंर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपनी जांच कराएं.''
Advertisement
Aug 08, 2021 17:35 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 1243 नए मामले, 69 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 1243 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल मामले 9,87,070 हो गए जबकि 69 और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या 6435 हो गयी है.
Aug 08, 2021 17:21 (IST)
पुदुच्चेरी में कोविड-19 के 79 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 79 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,21,602 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने कहा कि ये नये मामले 5,490 नमूनों की जांच के बाद सामने आये.
Advertisement
Aug 08, 2021 16:33 (IST)
Coronavirus Live Updates: कोविशील्ड, कोवैक्सीन की एक-एक खुराक से बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता हो सकती है विकसित: अध्ययन
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड और कोवैक्सीन की एक-एक खुराक लेने से इस रोग के खिलाफ बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई. यह अध्ययन उत्तर प्रदेश में 98 लोगों पर किया गया, जिनमें से 18 ने अनजाने में टीके की पहली खुराक कोविशील्ड और दूसरी खुराक कोवैक्सीन ले ली थी तथा इन दोनों टीकों की एक-एक खुराक लेने से उनमें बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई. 

अध्ययन में यह भी पाया गया कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की एक-एक खुराक लेना सुरक्षित हैं और इसके प्रतिकूल प्रभाव भी एक ही टीके की दोनों खुराक के समान पाये गये. (भाषा)

Aug 08, 2021 15:22 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्सिंग स्टडी में बेहतर परिणाम मिले: ICMR
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड (कोरोना की दो वैक्सीन) की मिक्सिंग और मैचिंग स्टडी में बेहतर परिणाम देखने को मिले. (ANI)
Advertisement
Aug 08, 2021 15:16 (IST)
COVID-19 India : राज्यों और निजी अस्पतालों के पास वैक्सीन की 2.4 करोड़ डोज मौजूद
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 52.37 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.42 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (ANI)
Aug 08, 2021 15:06 (IST)
Coronavirus Updates: अरूणाचल प्रदेश में कोविड के 248 नए मामले, 3 की मौत
अरूणाचल प्रदेश में 248 नये लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 49,916 पहुंच गए हैं जबकि तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 240 हो गई है. 

राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,873 है जबकि 46,803 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. प्रदेश में 9,72,655 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 4,469 नमूनों की शनिवार को जांच की गई. (भाषा)
Aug 08, 2021 14:31 (IST)
Coronavirus Live Updates: वित्त मंत्री ने लिया टीकाकरण केंद्र का जायजा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का जायज़ा लिया. (ANI)
Aug 08, 2021 12:22 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 के 3 नये मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब केवल छह लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और सभी छह मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं. पिछले 24 घंटे में बीमारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 129 बनी हुई है.

एक और व्यक्ति बीमारी से स्वस्थ हुआ जिसके बाद संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 7,409 हो गई है. केंद्र शासित प्रशासन ने अब तक 4,50,208 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की और कुल संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत है. (भाषा) 
Aug 08, 2021 11:19 (IST)
COVID-19 India : मिजोरम में 700 से ज्यादा नए मामले
मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 709 नए मामले सामने आए और 3 मौतें हुईं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,239 है, जिसमें 12,681 सक्रिय मामले, 31,393 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 165 मौतें शामिल हैं. (ANI)
Aug 08, 2021 11:06 (IST)
Coronavirus Updates: हरियाणा में कोरोना के 18 नए केस
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,70,060 हो गयी जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 9,648 पर पहुंच गयी.  राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.

नये मामलों में से गुरुग्राम में नौ मरीज मिले जबकि फरीदाबाद में पांच नये मामले सामने आए. हरियाणा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 685 हो गयी है.  राज्य में अब तक 7,59,727 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. संक्रमण से ठीक होने की दर 98.66 प्रतिशत हो गयी है. (भाषा)
Aug 08, 2021 10:26 (IST)
Coronavirus Live Updates: देश में एक्टिव केस घटकर 4.06 लाख पर
कुल टीकाकरण : 50.68 करोड़ डोज

अब तक ठीक हुए मरीज - 3,10,99,771 
 
रिकवरी रेट - 97.39 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 43,910 

बीते 24 घंटे में आए नए मामले - 39,070 

भारत में एक्टिव केस - 4,06,822
 
साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.38 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर - 2.27 फीसदी 

कुल कोरोना टेस्ट - 48 करोड़ 

पिछले 24 घंटे में मौतें- 491

पिछले 24 घंटे में टीकाकरण - 55,91,657

(एनडीटीवी संवाददाता)
Aug 08, 2021 06:45 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 142 नये मामले, नहीं गई किसी मरीज की जान

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 142 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,428 हो गयी जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की जान नहीं गई और मृतकों की तादाद 4,386 पर बनी रही. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में जम्मू क्षेत्र से 59 नये मामले सामने आए जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 83 नये मामले सामने आए. श्रीनगर में सर्वाधिक 36 नये मरीज मिले जबकि डोडा जिले में 16 नये मामले सामने आए. केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,410 हो गयी है जबकि अब तक 3,16,632 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं.
Aug 08, 2021 06:41 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 63 नये मामले, हरियाणा में एक मरीज की मौत

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 63 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,99,428 हो गयी जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 16,313 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में जालंधर में सर्वाधिक 13 नये मरीज सामने आए, इसके बाद गुरदासपुर में 11 और लुधियाना में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नये मामले सामने आए. पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 461 हो गयी है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 74 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 5,82,654 हो गयी. राजधानी चंडीगढ़ में इस दौरान कोविड-19 के चार नये मामले सामने आए.
Aug 08, 2021 05:45 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,061 नये मामले, 128 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोविड-19 (Coronavirus) के 6,061 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,47,820 हो गयी जबकि 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,33,845 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: अलगाववादियों से समझौता नहीं: BJP | NDTV India