3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. रोजाना 15 हजार के आसपास नए Covid-19 केस आ रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 14,348 नए केस सामने आए. कल की तुलना में नए केसों में कमी आई है. गुरुवार को यह आंकड़ा 16,156 था. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना से मौत के 805 मामले रिपोर्ट हुए हैं. देश में अब तक महामारी की वजह से 4,57,191 लोगों की मौत हो चुकी है. 

फिलहाल, देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.19 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 13,198 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,36,27,632 लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की बात की जाए तो यह कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर है. संख्या के आधार पर, देश में फिलहाल 1,61,334 मरीजों का इलाज चल रहा है.   

देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान पर नजर डालें तो अब तक लोगों को वैक्सीन की 104.82 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए  74,33,392 डोज भी शामिल हैं.

संक्रमण दर की बात की जाये तो साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिनों से दो प्रतिशत के नीचे है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.12 फीसदी है. यह पिछले 25 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है. 

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Oct 29, 2021 22:27 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,338 नये मामले, संक्रमण से 36 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,338 नये मामले आने के साथ ही शुक्रवार तक राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 66,09,292 हो गयी. संक्रमण से और 36 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,40,17 हो गई है.
Oct 29, 2021 21:50 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही. नये मामलों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,39,788 पर पहुंच गई है जबकि महामारी से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है और मृतकों की संख्या 25,091 पर बनी हुई हैं.
Oct 29, 2021 20:01 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 पाबंदियों में अतिरिक्त छूट दी गईं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को अतिरिक्त ढील देते हुए कोविड-19 पाबंदियों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया. इनमें रविवार से लोकल ट्रेनों को 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति देना शामिल है, जो महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगभग छह महीने से बंद हैं.
Oct 29, 2021 19:24 (IST)
दिल्ली: सिनेमाघर फिर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे, शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे 200 लोग
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को दोबारा पूरी क्षमता से संचालन की अनुमति प्रदान की.  साथ ही दिल्ली में विवाह समारोह और अंतिम संस्कार के दौरान अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की भी अनुमति दी है. पहले इन कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकते थे.
Oct 29, 2021 17:46 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,936 हो गयी है. पिछले पांच दिनों में महामारी से पुडुचेरी में किसी की मौत नहीं हुयी है.
Oct 29, 2021 14:55 (IST)
कोरोना काल में अजीम प्रेमजी ने हर दिन दान किए 27 करोड़ रुपये, मुकेश अंबानी 5वें नंबर पर
सूचना प्रौद्योगिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Wipro के संस्थापक अजीम प्रेमजी का नाम भारत के शीर्ष के प्रमुख परोपकारों में लिया जाता रहा है. अजीम प्रेमजी अपनी कई संस्थाओं के जरिए देश कई परोपकारी योजनाएं चलाते हैं, लेकिन इसकी चर्चा तब ज्यादा होती है, जब किसी वित्त वर्ष में दान देने की बात होती है क्योंकि वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देते हैं. इस बार के आंकड़ों के साथ ही परमार्थ कार्य करने वाले भारतीयों के बीच उन्होंने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. एक लिस्ट के मुताबिक, अजीम प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 9,713 करोड़ रुपये का दान दिया यानी कि औसतन उन्होंने हर दिन 27 करोड़ रुपये का दान दिया.

Advertisement
Oct 29, 2021 14:14 (IST)
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक नया मामला
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 7,651 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में रविवार, सोमवार और मंगलवार को संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था और बुधवार को दो नए मामले सामने आए थे. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी छह लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. ये सभी लोग दक्षिण अंडमान में उपचाराधीन हैं. उत्तर एवं मध्य अंडमान और निकोबार जिले में संक्रमण का अभी कोई मामला नहीं है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक 7,516 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.(भाषा) 

Oct 29, 2021 13:04 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 14 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,134 हो गई. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 280 है. राज्य में अभी 115 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. 14 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,739 हो गई है. मरीजों के ठीक होने की दर 99.28 प्रतिशत है. (भाषा) 
Advertisement
Oct 29, 2021 12:00 (IST)
कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की दर 98.19 फीसद
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार 35वें दिन 30,000 से कम और लगातार 124वें दिन 50,000 से कम हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.19 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 345 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,36,27,632 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत हो गई है. (भाषा) 

Oct 29, 2021 11:12 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 247 नए मामले, छह मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में 247 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या यहां बढ़ कर 5,65,366 हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि जिले में छह लोगों के संक्रमण से जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 11,516 हो गई है. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामले 1,37,950 पर पहुंच गए है जबकि मृतकों की संख्या 3,282 है. (भाषा) 

Advertisement
Oct 29, 2021 10:45 (IST)
पिछले 24 घंटे में 74 लाख से ज्‍यादा डोज दी गई
देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान पर नजर डालें तो अब तक लोगों को वैक्सीन की 104.82 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए  74,33,392 डोज भी शामिल हैं. संक्रमण दर की बात की जाये तो साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिनों से दो प्रतिशत के नीचे है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.12 फीसदी है. यह पिछले 25 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है. 

Oct 29, 2021 09:53 (IST)
देश में एक दिन में कोरोना से मौत के 805 मामले रिपोर्ट हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना से मौत के 805 मामले रिपोर्ट हुए हैं. देश में अब तक महामारी की वजह से 4,57,191 लोगों की मौत हो चुकी है. 
Advertisement
Oct 29, 2021 09:23 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,348 नए केस आए सामने
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 14,348 नए केस सामने आए हैं. एक दिन पहले कोविड-19 के 16,156 मामले सामने आए थे. 
Oct 29, 2021 05:52 (IST)
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के दो नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 7,650 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में रविवार, सोमवार और मंगलवार को संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी पांच लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. ये सभी लोग दक्षिण अंडमान में उपचाराधीन हैं. उत्तर एवं मध्य अंडमान और निकोबार जिले में संक्रमण का अभी कोई मामला नहीं है. एक और व्यक्ति के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,516 हो गई.

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का भी कोई मामला सामने नहीं आया, मृतक संख्या 129 है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक 5,92,748 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कुल 4,86,550 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 2,93,342 लोगों को पहली खुराक और 1,93,208 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है.
Oct 29, 2021 05:51 (IST)
देश में 243 दिन में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो पिछले 243 दिन में सबसे कम है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई. देश में लगातार 34 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 123 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. 

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,672 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
Oct 29, 2021 05:49 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आये
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,120 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि बुधवार को 28 और लोगों के इस महामारी से स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,725 हो गई है. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 115 लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.28 प्रतिशत है. 

राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 280 है. उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी तक 11,83,303 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत है.
Oct 29, 2021 05:48 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,738 और आंध्र प्रदेश में 381 नए मामले सामने आए
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,738 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 49,37,135 हो गई. इसके अलावा 708 रोगियों की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की तादाद 30,685 तक पहुंच गई है. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 381 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई है. केरल में कल संक्रमण के 9,445 नए मामले सामने आए थे. एक विज्ञप्ति के अनुसार, बुधवार से राज्य में 5,460 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 48,36,928 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 78,122 है.

विज्ञप्ति के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान 76,043 नमूनों की जांच की गई. वहीं, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 381 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,65,235 हो गई है. एक रोगी की मौत होने के साथ ही मृतकों की तादाद 14,365 तक पहुंच गई है. राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया है कि 414 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 20,46,127 हो गई. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,743 है. बुलेटिन के अनुसार, चित्तूर जिले में सबसे अधिक 82 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कृष्णा जिले से 61 मामले सामने आए. कृष्णा जिले में एक रोगी की मौत भी हुई है. आज 39,000 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. अब तक कुल 2.94 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है.
Oct 29, 2021 05:47 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त पुलिसकर्मी
पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और हुगली में पुलिस लोगों की आवाजाही पर करीबी नजर रख रही है, जहां दुर्गा पूजा के बाद कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है. पुलिस ने स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन के लिये राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिण 24 परगना में कम से कम 72 नरेंद्रपुर में 30 और सोनारपुर में 42 लोगों को मास्क नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

राज्य सरकार ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सोनारपुर और नरेंद्रपुर में 24 निषिद्ध क्षेत्र निर्धारित किये हैं और तीन दिनों के लिए बाजार तथा गैर-जरूरी दुकानों को बंद कर दिया है. अधिकारी ने कहा कि हुगली जिले के चंदननगर में 16 वार्ड को सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है और सड़कों पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों से सार्वजनिक रूप से ऊठक-बैठक कराई गई है.

उत्तर 24 परगना के बारासात में, कुछ स्थानीय लोगों को कोविड मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया था. अधिकारी ने कहा कि शहर में पुलिस ने मास्क बांटे और लोगों को प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी. बंगाल में वर्तमान में 129 निषिद्ध क्षेत्र हैं जिनमें से 43 दक्षिण 24 परगना जिले में हैं. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद से कोविड -19 मामलों में वृद्धि हो रही है. राज्य में बुधवार को 976 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,89,042 हो गई.
Oct 29, 2021 05:46 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 98 नए मामले, हिमाचल प्रदेश में 213 नए मरीज मिले
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 98 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,936 हो गई. इसके अलावा कोविड-19 के एक और मरीज की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की तादाद 4,432 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया सामने आए नए मामलों में से कश्मीर संभाग में 91 जबकि जम्मू संभाग में सात मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अब तक 3,26,668 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 863 है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,23,619 हो गई है. वहीं, राज्य में चार मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की तादाद 3,729 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा संक्रमण से मौत के सभी मामले कांगड़ा जिले में दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि राज्य में 225 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,17,918 हो गई. हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 1,956 मरीज उपचाराधीन हैं.
Oct 29, 2021 05:44 (IST)
भारत में कोविड-19 टीके की अबतक 104 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं: सरकार
भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए दिये जाने वाले टीके की खुराक की संख्या गुरुवार को 104 करोड़ से अधिक हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार शाम सात बजे तक देश में टीके की कुल 66,55,033 खुराक दी जा चुकी है, यह संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि अंतिम आंकड़े देर रात तक संकलित किये जाएंगे.

गौरतलब है कि देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को खुराक देने के साथ शुरू हुई थी.
Oct 29, 2021 05:42 (IST)
सरकार ने राष्ट्रव्यापी कोविड-19 रोकथाम दिशानिर्देशों को 30 नवंबर तक बढ़ाया
केंद्र ने गुरुवार को राष्ट्रव्यापी कोविड-19 रोकथाम उपायों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया. कुछ राज्यों में वायरस का स्थानीय प्रसार हुआ है और यह बीमारी देश में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है जिसके मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल को अभी जारी रखने का फैसला लिया गया है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मौजूदा प्रोटोकॉल 30 नवंबर तक जारी रहेंगे.

उन्होंने पिछले महीने कहा था कि ऐसी आशंका है कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन नहीं किया जाये, खासकर त्योहारों के दौरान और इसलिए दिशानिर्देशों को लागू करना महत्वपूर्ण है. भल्ला ने कहा था कि देश में दैनिक मामलों और कुल मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन कुछ राज्यों में वायरस का स्थानीय प्रसार हुआ है और देश में कोविड-19 एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है.

गृह सचिव ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नियमित रूप से अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले हर जिले के मामले की सकारात्मकता, अस्पताल, आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या की बारीकी से निगरानी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को अपने टीकाकरण कार्यक्रमों को जारी रखना चाहिए ताकि पात्र आयु समूहों के टीकाकरण में तेजी लाई जा सके और पात्र लाभार्थियों को दूसरी खुराक देने के वास्ते प्राथमिकता पर रखा जा सके. 

गृह सचिव ने मुख्य सचिवों से जिले और अन्य सभी संबंधित स्थानीय अधिकारियों को निर्देश जारी करने का आग्रह किया कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के अनुसार आवश्यक उपाय करें ताकि कोविड​​-19 के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए सलाह दी जा सके. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो पिछले 243 दिन में सबसे कम है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई. केरल ने संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करने के बाद मृतक संख्या में 622 का इजाफा किया है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में संक्रमण से राज्य में 93 लोगों की मौत हुई.

केरल सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इन 622 मामलों में से संक्रमण से मौत के ऐसे 330 मामले हैं, जिनकी पुष्टि पिछले साल 18 जून तक पर्याप्त दस्तावेज की कमी के कारण नहीं हो पाई थी. वहीं, मौत के 199 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है.
Oct 29, 2021 05:39 (IST)
रूस में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, मॉस्को में कामकाज पर पाबंदी लागू
रूस में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही भारी वृद्धि के बीच गुरुवार को प्रशासन ने मॉस्को में कामकाज पर 11 दिनों की पाबंदी लागू की ताकि अधिक से अधिक लोग घरों में रहें और वायरस को फैलने से रोका जा सके. सरकारी कोरोना वायरस कार्यबल ने बताया कि 24 घंटों में 1,159 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 235,057 हो गई. देश में महामारी फैलने के बाद से एक दिन में मौत के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गुरुवार को संक्रमण के 40,096 नए मामले सामने आए हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संक्रमण की रोकथाम के लिये 30 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच कामकाज पर पाबंदी का आदेश दिया था. इस दौरान अधिकतर सरकारी संगठन तथा निजी व्यापार बंद करने का प्रावधान है. उन्होंने अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों से जल्द से जल्द इसे लागू करने के लिये प्रोत्साहित किया था. कुछ क्षेत्रों ने इस सप्ताह की शुरुआत में इसे लागू कर दिया था. गुरुवार के बाद मॉस्को में स्कूल, जिम, मनोरंजन स्थल अरैर अधिकतर स्टोर बंद रहेंगे जबकि रेस्त्रां और कैफे से खाना घर ले जाने की छूट रहेगी. बंदी के दौरान आवश्यक वस्तुएं और राशन का सामान बेचने वाले स्टोर और दवा दुकानों को खोले रखने की अनुमति रहेगी.
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?