देश में कोरोना के 13,451 केस ((Corona Cases Today) पिछले 24 घंटे में सामने आए और 585 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट 98.19% है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 14,021 लोग स्वस्थ हुए. कुल 3.35 करोड़ लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,62,661 है जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.22% है जो कि पिछले 33 दिनों से 2 फीसदी से नीचे है. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.03 फीसदी है जो कि पिछले 23 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 55.89 लाख को वैक्सीन लगी है.
केरल (Kerala) में मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के 7,163 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 482 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,19,952 हो गई जबकि मृतक संख्या 29,355 पर पहुंच गई. राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 482 मरीजों की मौत के मामलों में से 90 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई है जबकि 341 वैसे मृतक हैं, जिनके नाम पर्याप्त दस्तावेज की कमी की वजह से पिछले साल 18 जून तक दर्ज नहीं हो पाए थे.
वहीं केंद्र के नए दिशानिर्देश और उच्चत न्यायालय के निर्देश के अनुसार अपील के आधार पर 51 लोगों की मौत के पीछे कोविड-19 को वजह माना गया. विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक 48,24,745 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 74,456 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में सबसे ज्यादा 974 नए मामले त्रिशूर जिले से सामने आए.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 9,445 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,29,397 हो गई है. सरकार ने मृतकों की संख्या में 622 मौतों को शामिल किया है, जिनकी गणना किसी कारणवश पहले नहीं हो सकी थी. राज्य में पिछले कुछ दिनों के दौरान महामारी से 93 और मरीजों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 29,977 संक्रमितों की जान जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या में काफी कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में आए 38 नए केस दर्ज किए गए है जबकि लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई, यहां कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हुई. दिल्ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 348 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 106 मरीज हैं.
बेंगलुरु में कोरोना वायरस के डेल्टा AY4.2 स्वरूप के तीन नए मामले सामने आने के बाद इनकी कुल संख्या सात हो गई है. यह स्वरूप दूसरे कुछ देशों में तेजी से फैल रहा है. राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डॉक्टर रणदीप सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ''राज्य में (AY4.2 स्वरूप के) मामलों की संख्या सात हो गई है. तीन मामले बेंगलुरु से जबकि चार राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामने आए.''
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,917 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल 41 मरीजों का उपचार चल रहा है.
दिल्ली में छठ पूजा को केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी, डीडीएमए की बैठक के बाद फैसला
दिल्ली में 1 नवंबर से खुल जाएंगे सारे स्कूल, डिप्टी सीएम ने की घोषणा
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,62,661 है जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.22% है जो कि पिछले 33 दिनों से 2 फीसदी से नीचे है. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.03 फीसदी है जो कि पिछले 23 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 55.89 लाख को वैक्सीन लगी है.
देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से ज्यादा पहुंच गई थी. कोरोना के कुल केस 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से ज्यादा हो गए थे. देश में 19 दिसंबर को कुल केस 1 करोड़ के पार, 4 मई 2021 को 2 करोड़ और 23 जून को 3 करोड़ के पार चले गए थे
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि भारत जेनरिक दवाओं का सबसे बड़ा उत्पादक है औऱ विश्व को सस्ते दामों पर ऐसी दवाएं उपलब्ध करा सकता है.
देश में कोरोना के 13,451 मामले सामने आए. रिकवरी रेट 98.19 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 14,021 कोरोना मरीज महामारी से उबरे भी हैं. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 103.53 करोड़ तक पहुंच गया है.
दिल्ली में कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं संक्रमण से किसी रोगी की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर शहर में 14,39,671 हो गई. वहीं मृतकों की संख्या 25,091 है. एक दिन पहले संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 50,202 नमूनों की जांच की गई.