3 years ago
नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है. देश में कोरोना के के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. कोविड-19 के रोजाना आने वाले नए मामले 50 हजार से नीचे आ गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 48,698 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,183 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक्टिव केस घटकर 5,95,565 रह गए हैं. 86 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख से कम हुई है. फिलहाल, कुल मामलों में एक्टिव केस की हिस्सेदारी 1.97 फीसदी है. देश में अब तक 2 करोड़ 91 लाख से ज्यादा (2,91,93,085) मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 64,818 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 44वें दिन ज्यादा रही. रिकवरी रेट बढ़कर 96.72 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 2.97 प्रतिशत पर है. दैनिक संक्रमण दर की बात करें तो यह 2.79 फीसदी पर है, जो कि लगातार 19वें दिन 5 प्रतिशत से नीचे हैं. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Jun 26, 2021 23:02 (IST)
राजस्थान सरकार ने लॉककडाउन में और ढील दी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में आई गिरावट को देखते हुए लॉकडाउन में और ढील देने का फैसला किया है. इसके तहत सरकारी कार्यालय अब सायं छह बजे तक खुल सकेंगे. वहीं, जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को टीके की कम से एक खुराक लग चुकी है वे तीन घंटे अतिरिक्त यानी सायं सात बजे तक खुले रह सकेंगे.
Jun 26, 2021 17:12 (IST)
त्रिपुरा में कोविड कर्फ्यू दो जुलाई तक बढ़ा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा सरकार ने अगरतला और 10 अन्य शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से सुबह पांच बजे तक के कर्फ्यू को दो जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है.
Jun 26, 2021 16:48 (IST)
कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस स्वरूप: केंद्र सरकार ने कर्नाटक को तत्काल रोकथाम के उपाय करने को कहा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्र सरकार ने कर्नाटक से उन जिलों में तत्काल रोकथाम के उपाय करने का आग्रह किया है, जहां कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप का पता चला है. रोकथाम उपायों में भीड़ को रोकने, व्यापक जांच करने के साथ-साथ प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण को बढ़ाना शामिल हैं.
Jun 26, 2021 15:47 (IST)
भारत ने 40 करोड़ कोविड-19 संबंधी जांच का लक्ष्य हासिल किया : आईसीएमआर

भारत ने जून के महीने में रोजाना औसतन 18 लाख नमूनों की जांच कर 40 करोड़ कोविड-19 जांच का लक्ष्य हासिल किया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
Jun 26, 2021 15:33 (IST)
राज्यों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.45 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध : केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 निरोधक टीकों की 1.45 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है और अगले तीन दिनों में 19,10,650 खुराक पहुंचने वाली हैं.
Advertisement
Jun 26, 2021 15:29 (IST)
कोविड-19 अपडेटः मिजोरम में 232 और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में एक नया मामला

कोविड-19 के मिजोरम में 232 और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में एक नया मामला सामने आया है। यहां नए मरीजों में 49 बच्चे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 7,441 हो गई। केंद्रशासित प्रदेश में 31 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,245 हो गई। यहां अब 69 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक यहां 127 मरीजों की जान जा चुकी है। केंद्रशासित प्रदेश में 1.55 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है। राज्य में संक्रमण की वजह से अब तक 89 लोगों की मौत हुई है। यहां स्वस्थ होने की दर 76.23 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.46 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 4.59 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है।

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 26, 2021 14:55 (IST)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर कई राज्यों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच एम्स दिल्ली के चीफ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के दूसरी लहर जितनी गंभीर होने की आशंका नहीं है. बता दें कि दूसरी लहर में कोरोना के रोजाना आने वाले नए मामले चार लाख से ऊपर पहुंच गए थे और मृतकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था.
Advertisement
Jun 26, 2021 14:53 (IST)
Corona Update: ठाणे में कोविड-19 के 488 नये मामले, 15 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 488 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 5,30,288 हो गए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. ये सभी मामले शुक्रवार को सामने आए थे. इस दौरान वायरस के कारण 15 और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,611 हो गई है.
अधिकारी ने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में, कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,15,84 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 2,525 है.

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 26, 2021 14:05 (IST)
Corona Vaccination update: 31.50 करोड़ को लग चुका है कोरोना का टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सुबह सात बजे तक जारी टीकाकरण आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 61.19 लाख कोविड-19 रोधी टीके लगने से अब तक देशव्यापी अभियान के तहत दी जाने वाली टीकों की खुराक 31.50 करोड़ हो गयी है. शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 17,35,781 नमूनों की जांच की गई. इसके साथ ही देश में अब तक जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 39,95,68,448 हो गयी.

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)

Advertisement
Jun 26, 2021 13:37 (IST)

कोविड-19 के दोनों टीके- कोविशील्ड (Covishield) एवं कोवैक्सीन (Covaxin) सार्स-सीओवी-2 के अल्फा, बीटा, गामा एवं डेल्टा वेरिएंट के विरूद्ध काम करते हैं. हालांकि, डेल्टा प्लस वेरिएंट के खिलाफ इसकी प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए टेस्ट चल रहे हैं. सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बता दें कि 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट के मामले सामने आने से चिंताएं बढ़ गई हैं. आशंका जताई जा रही है कि डेल्टा प्लस से देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. 
Jun 26, 2021 13:13 (IST)
Corona India update: 44वें दिन रोज आने वाले मरीजों की संख्या से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 44वें दिन कोविड-19 के रोज आने वाले मरीजों की संख्या से अधिक है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,91,93,085 हो गयी है. मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 96.72 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर कम होकर 2.97 प्रतिशत रह गयी है. दैनिक संक्रमण दर 2.79 प्रतिशत है. यह लगातार 19वें दिन पांच प्रतिशत से कम है.

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jun 26, 2021 12:37 (IST)
Corona India update: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 48,698 नए मरीज, 1,183 लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 के एक दिन में 48,698 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,01,83,143 हो गई और साप्ताहिक संक्रमण दर गिरकर 2.97 प्रतिशत रह गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रामक रोग से एक दिन में 1,183 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,94,493 हो गयी. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 5,95,565 हो गयी जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.97 प्रतिशत है.

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)

Jun 26, 2021 11:59 (IST)
Covid-19 Vaccination: ग्रामीण भारत में कोविड टीकाकरण के पंजीकरण के लिए सोनू सूद ने कार्यक्रम शुरू किया

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने शुक्रवार को एक नयी पहल सीओवीआरईजी की शुरुआत की जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में कोविड-19 रोधी टीकाकरण के पंजीकरण के लिए दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी कार्यक्रम बनाना है. एक बयान में कहा गया है कि यह पहल स्वयंसेवकों को अपनी वेबसाइट के माध्यम से जोड़ेगी. इसमें कहा गया है, ''स्वयंसेवक द्वारा इस पहल के लिए पंजीकरण कर लेने के बाद उन्हें लगभग 95 करोड़ भारतीय ग्रामीण आबादी के लिए कोविड टीकाकरण के वास्ते पंजीकरण में मदद करने को एक ऐप प्रदान किया जाएगा.''स्पाइस मनी ऐप बनाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेगी.

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 26, 2021 11:06 (IST)
Covid-19 News: डब्लूएचओ ने कहा, वायरस का डेल्टा स्वरूप सबसे ज्यादा संक्रामक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा है कि कोरोना वायरस का भारत में पहली बार पाया गया 'डेल्टा' स्वरूप अब तक का सबसे संक्रामक प्रकार है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अब यह स्वरूप कम से कम 85 देशों में फैल रहा है. शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस आधानोम घेबरेसस ने कहा कि गरीब देशों में टीके की अनुपलब्धता डेल्टा स्वरूप के प्रसार में सहायक सिद्ध हो रही है. उन्होंने एक बैठक में शामिल होने के बाद कहा कि अमीर देश विकासशील देशों को तत्काल टीका नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा, "वे (गरीब देश) निराश हैं क्योंकि उनके पास टीके नहीं हैं." घेबरेसस ने कहा, "अगर टीका नहीं तो आप क्या साझा करेंगे?"

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 26, 2021 10:26 (IST)
देश में कोरोना की टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 24 जून को 17.3 लाख टेस्ट किए गए जबकि 24 जून तक करीब 40 करोड़ टेस्ट किए गए. टीकाकरण महाअभियान शुरू होने के बाद वैक्सीनेशन में भी तेजी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 61.19 लाख डोज दी गई है जबकि अब तक कुल 31.50 करोड़ डोज लोगों को दी जा चुकी हैं. इसमें पहली और दूसरी खुराक दोनों शामिल हैं.
Jun 26, 2021 10:08 (IST)

बिहार के छपरा जिले (Chhapra District) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां वैक्सीन (Vaccine) लगवाने आए शख्स को नर्स ने खाली इंजेक्शन (Empty Injection) लगा दिया. अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सख्स कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी नर्स चंदा देवी को ड्यूटी से हटा दिया है और उनसे मामले पर सफाई मांगी है. नर्स चंदा देवी ने विभाग को बताया, कि यह उनकी मानवीय भूल थी.
Jun 26, 2021 09:15 (IST)

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), जो देश में नोवावैक्स (Novavax) के कोविड​​​​-19 वैक्सीन Covavax का उत्पादन कर रहा है, ने आज कहा कि "एक नए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है" क्योंकि कंपनी ने इस सप्ताह पुणे इकाई में Covavax वैक्सीन के पहले बैच का उत्पादन शुरू किया है. यह वैक्सीन 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है, अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में एक अमेरिकी अध्ययन के बाद ये बात कही थी.
Jun 26, 2021 09:13 (IST)

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्‍टा प्‍लस को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह वेरिएंट, कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता है. डेल्टा प्लस वेरियंट (Delta plus variant)  को लेकर केंद्र ने आठ राज्यों को चिट्ठी लिखकर दिए अहम निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा,जम्मू-कश्मीर, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु को यह चिट्ठी लिखी गई है, इसमें इन राज्यों को कहा गया है कि जिलों और समूहों में तत्काल रोकथाम के उपाय करें, जिसमें भीड़ और लोगों का आपस में मिलने जुलने पर रोक, बड़े स्तर पर टेस्टिंग, तत्काल ट्रेसिंग और साथ ही प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन कवरेज शामिल है.
Jun 26, 2021 05:56 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,677 नये मामले, 156 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 9,677 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60,17,035 हो गयी जबकि 156 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,20,370 पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 156 मौतों में से 117 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटे के दौरान हुई जबकि 39 मरीजों की मौत पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई. इसके अलावा मृतकों की कुल संख्या में 355 का और इजाफा किया गया. राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 10,138 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी, जिसके साथ प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या 57,72,799 पहुंच गयी. महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,20,715 हो गयी है. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 95.94 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर दो प्रतिशत बनी हुई है.
Jun 26, 2021 05:34 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 22 नये मामले
लद्दाख में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 22 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,903 हो गयी. इस दौरान केन्द्र शासित प्रदेश में किसी मरीज की मौत नहीं हुई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.लद्दाख में अब तक 202 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है, जिसमें से लेह जिले में 144 लोगों की तथा कारगिल जिले में 58 लोगों की मौत हुई. अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 46 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी. प्रदेश में अब तक 19,387 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 314 हो गयी है, जिसमें से 236 मरीज लेह में और 78 मरीज कारगिल में अपना उपचार करवा रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं