देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. आंकड़ों की बात करें तो रविवार को पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 30,256 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, जो रविवार की तुलना में कम हैं. रविवार को 30,773 मामले दर्ज किए गए थे. बीते 24 घंटे में 295 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,45,133 लोगों की वायरस की वजह से जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस एक प्रतिशत से कम हैं. फिलहाल, भारत में 3,18,181 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 0.95 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 43,938 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,27,15,105 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं.
टीकाकरण पर गौर किया जाए तो देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 80.85 करोड़ डोज लोगों को दी गई है. इसमें से 37,78,296 खुराक पिछले 24 घंटों में दिए गए हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बहुत कम समय में 84 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा हुआ है और मुझे खुशी है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीनेशन में दुनिया का रिकॉर्ड टूटा. इस दिन 2.5 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन में अपना योगदान दिया. इसके लिए सभी को बधाई. (एएनआई)
रोजाना सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं. केरल में 24 घंटे में 19,653 नए मामले दर्ज हुए जबकि इस दौरान 152 लोगों की मौत हुई.
कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 783 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 29.67 लाख पहुंच गयी है, वहीं संक्रमण से और 16 लोगों की मौत होने के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 37,603 हो गयी है. गोवा में इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से और दो लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 1,75,498 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 3,294 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. वहीं जम्मू-कश्मीर में रविवार को संक्रमण के 168 नये मामले सामने आए हैं, लेकिन महामारी से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 3,27,941 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं अभी तक महामारी से 4,416 लोगों की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 10,05,056 हो गई, जबकि एक मरीज की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 13,561 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 14 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 9,91,191 हो गई और राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 304 रह गई है. रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर-चंपा जिलों में तीन-तीन मामले सामने आए, जबकि पांच जिलों में एक-एक मामला सामने आया. 20 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया. अधिकारी ने कहा, "दिन में 17,176 नमूनों की जांच की गई, जिससे राज्य में अब तक की गई जांच की संख्या 1,28,26,024 हो गई."
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,413 नए मामले सामने आए और 49 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 65,21,915 और मृतक संख्या बढ़कर 1,38,518 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि दिन में 8,326 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,36,887 हो गई. राज्य में अब 42,955 मरीजों का इलाज चल रहा है.