3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. आंकड़ों की बात करें तो रविवार को पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 30,256 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, जो रविवार की तुलना में कम हैं. रविवार को 30,773 मामले दर्ज किए गए थे. बीते 24 घंटे में 295 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,45,133 लोगों की वायरस की वजह से जान जा चुकी है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस एक प्रतिशत से कम हैं. फिलहाल, भारत में 3,18,181 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 0.95 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 43,938 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,27,15,105 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. 

टीकाकरण पर गौर किया जाए तो देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 80.85 करोड़ डोज लोगों को दी गई है. इसमें से 37,78,296 खुराक पिछले 24 घंटों में दिए गए हैं. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Sep 20, 2021 20:41 (IST)
परीक्षणों से पता चला है कि कोविड टीके 5 से 11 साल के बच्चों के लिये सुरक्षित: फाइजर, बायोएनटेक
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, वैश्विक दवा कंपनियों फाइजर और बायोएनटेक एसई ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 टीकों के परीक्षण के नतीजों से पता चला है कि ये पांच से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिये सुरक्षित है और उनमें मजबूत एंटीबॉडी पैदा करते हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द नियामक मंजूरी लेने की योजना बना रही हैं.
Sep 20, 2021 20:40 (IST)
पुडुचेरी : उपराज्यपाल ने लोगों के घर जाकर कोविड रोधी टीका लगवाने का आग्रह किया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन ने सोमवार को यहां लोगों के घर जाकर उनसे कोविड रोधी टीका लगवाने का आग्रह किया.
Sep 20, 2021 16:51 (IST)
Coronavirus Live Updates: फिर विदेशों में वैक्सीन भेजेगा भारत
एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय वैक्सीन मैत्री के तहत विदेशों में वैक्सीन भेजना शुरू करेगा. अक्टूबर के आखिरी सप्ताह के बाद वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां विदेशों को वैक्सीन भेज सकेगी. गौरतलब है कि विदेशों में वैक्सीन भेजने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाबंदी लगा दी थी. मंत्रालय ने साफ किया है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के पास जो भी सरप्लस वैक्सीन होगी, उसको कोवैक्स प्रोग्राम के तहत दूसरे देशों को दिया जाएगा. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि अलग-अलग वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के माध्यम से अक्टूबर से भारत में वैक्सीन की 30 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध होंगे. (एनडीटीवी संवाददाता)

Sep 20, 2021 16:46 (IST)
COVID-19 India: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों से अधिक ठीक होने वालों की संख्या
अरूणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमण के दैनिक नए मामलों से अधिक रही. 49 और लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो गए, जबकि संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. पूर्वोत्तर राज्य में 10 नए मामले आने से कोविड-​​19 के कुल मामले बढ़कर 54,070 तक पहुंच गए. उन्होंने बताया कि रविवार को 49 सहित कुल 53,377 लोग अब तक बीमारी से उबर चुके हैं. 

कोविड​​​​-19 मरीजों के ठीक होने की दर पिछले दिन के 98.64 प्रतिशत से मामूली रूप से बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई. वर्तमान में संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत है. सीमावर्ती राज्य में कोविड​​​​-19 से होने वाली मौत का आंकड़ा 271 रहा क्योंकि पिछले 24 घंटों में कोई नई मौत नहीं हुई. अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 422 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा) 
Sep 20, 2021 14:44 (IST)
Coronavirus Updates: कोविड टीकाकरण को लेकर दिए गए ‘गैरजिम्मेदाराना’ बयानों के लिए विपक्ष को आत्मचिंतन करना चाहिए- नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को दुनिया का सबसे ''बड़ा और तेज'' अभियान करार देते हुए सोमवार को कहा कि इसके बारे में ''गैरजिम्मेदाराना''बयान देने के लिए विपक्ष को ''आत्मिचंतन'' करना चाहिए.

नड्डा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थित एक टीकाकरण केंद्र का दौरा किया और इस अभियान को ''सफल'' बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की टीम, स्वास्थ्य राज्य मंत्रियों, चिकित्सा समुदाय सहित इससे जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद दिया. (भाषा)
Sep 20, 2021 14:43 (IST)
Coronavirus Live Updates: सिंगापुर में दो नर्सरी और एक प्री-स्कूल में भी कोविड-19 के मामले
सिंगापुर में सामने आए कोविड-19 के 1,012 नए मामलों में दो नर्सरी और एक प्री-स्कूल के छात्र तथा कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं, इनमें से 90 लोग विदेशी कर्मचारियों के लिए बनी 'डॉरमेट्री' में रहने वाले हैं. वित्त मंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने रविवार को बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पर कड़ी नज़र रख रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सिंगापुर की स्वास्थ्य प्रणाली बिगड़े ना. वॉन्ग ने कहा कि आईसीयू में अभी 14 लोग भर्ती हैं, लेकिन '' यह संख्या कभी भी बदल सकती है.' (भाषा) 
Advertisement
Sep 20, 2021 13:11 (IST)
कोविड-19 अपडेट: राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 79.58 करोड़ खुराकों की आपूर्ति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की अब तक 79.58 करोड़ से अधिक खुराकें मुहैया कराई गई हैं. मंत्रालय ने बताया 15 लाख और खुराकों की आपूर्ति की प्रक्रिया जारी है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास इस्तेमाल के लिए टीके की 5.43 करोड़ खुराकें बची हुई हैं. 

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीकों की उपलब्धता बढ़ाकर टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है ताकि उनके द्वारा बेहतर योजना बनाई जा सके और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जा सके. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके निशुल्क उपलब्ध करा रहा है. (भाषा)
Sep 20, 2021 13:10 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के लिए लोगों का धन्यवाद: नड्डा
 BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बहुत कम समय में 84 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा हुआ है और मुझे खुशी है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीनेशन में दुनिया का रिकॉर्ड टूटा. इस दिन 2.5 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन में अपना योगदान दिया. इसके लिए सभी को बधाई. (एएनआई)
Advertisement
Sep 20, 2021 10:54 (IST)
COVID-19 India: डेली पॉजिटिविटी रेट 21 दिन से 3 प्रतिशत के नीचे
दैनिक संक्रमण दर 2.57 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 21 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है जो पिछले 87 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है. (भाषा)
Sep 20, 2021 10:42 (IST)
Coronavirus Live Updates: एक्टिव केस 183 दिनों के निचले स्तर पर
देश में कोविड-19 के 30,256 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,34,78,419 हो गई जबकि उपचाराधीन रोगियों (Active Cases) की संख्या घटकर 3,18,181 हो गई, जो 183 दिनों में सबसे कम है. 

Advertisement
Sep 20, 2021 10:31 (IST)
Coronavirus Updates: केरल में एक दिन में 19,653 नए केस
रोजाना सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं. केरल में 24 घंटे में 19,653 नए मामले दर्ज हुए जबकि इस दौरान 152 लोगों की मौत हुई.
Sep 20, 2021 05:15 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 783 नये मामले, संक्रमण से और 16 लोगों की मौत
कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 783 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 29.67 लाख पहुंच गयी है, वहीं संक्रमण से और 16 लोगों की मौत होने के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 37,603 हो गयी है. गोवा में इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से और दो लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 1,75,498 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 3,294 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. वहीं जम्मू-कश्मीर में रविवार को संक्रमण के 168 नये मामले सामने आए हैं, लेकिन महामारी से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 3,27,941 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं अभी तक महामारी से 4,416 लोगों की मौत हुई है.
Advertisement
Sep 20, 2021 05:14 (IST)
कोरोना वायरस संक्रमण : छत्तीसगढ़ में 14 नए मामले , एक की मौत
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 10,05,056 हो गई, जबकि एक मरीज की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 13,561 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 14 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 9,91,191 हो गई और राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 304 रह गई है. रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर-चंपा जिलों में तीन-तीन मामले सामने आए, जबकि पांच जिलों में एक-एक मामला सामने आया. 20 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया. अधिकारी ने कहा, "दिन में 17,176 नमूनों की जांच की गई, जिससे राज्य में अब तक की गई जांच की संख्या 1,28,26,024 हो गई."
Sep 20, 2021 05:12 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,413 नए मामले सामने आए, 8,326 मरीज ठीक हुए
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,413 नए मामले सामने आए और 49 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 65,21,915 और मृतक संख्या बढ़कर 1,38,518 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.  विभाग ने बताया कि दिन में 8,326 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,36,887 हो गई. राज्य में अब 42,955 मरीजों का इलाज चल रहा है. 
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, देखें 10 बड़े Updates