4 years ago
COVID-19 LIVE Updates: देश में कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद रोजाना आने वाले मामलों की संख्या हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. बुधवार लगातार चौथा दिन है जब दैनिक मामले 1.5 लाख से ज्यादा और लगातार सातवां दिन जब संक्रमितों की दैनिक संख्या एक लाख से ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,84,372 है जिसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13,873, 825 पहुंच गया है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 13 लाख 65 हजार 704 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण 1,027 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,085 हो गई है.
Here are the Updates on Coronavirus India Cases in Hindi:
Apr 15, 2021 00:02 (IST)
छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के शव कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाए गए
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई उन्हें शव वाहन तक नहीं मिला. उनके शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाया गया. डोंगरगांव कोविड केयर सेंटर में 13 अप्रैल को दो सगी बहनों समेत तीन लोगों को भर्ती कराया गया था. आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते तीनों की कोरोना से मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई उन्हें शव वाहन तक नहीं मिला. उनके शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाया गया. डोंगरगांव कोविड केयर सेंटर में 13 अप्रैल को दो सगी बहनों समेत तीन लोगों को भर्ती कराया गया था. आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते तीनों की कोरोना से मौत हो गई.
Apr 15, 2021 00:01 (IST)
दिल्ली के 14 अस्पतालों के कुल 3553 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व
दिल्ली में 14 बड़े प्राइवेट अस्पतालों को 100% कोविड अस्पताल घोषित करने के मामले में दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में सुधार किया है. अब यह तय किया गया है कि यह 14 अस्पतालों के कुल 3553 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करेंगे. जबकि 784 बेडों पर गैर कोरोना मरीज़ों का फॉलो अप ट्रीटमेंट होगा या ऐसे मरीजों का इलाज होगा जिनको इमरजेंसी है या सर्जिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है.
दिल्ली में 14 बड़े प्राइवेट अस्पतालों को 100% कोविड अस्पताल घोषित करने के मामले में दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में सुधार किया है. अब यह तय किया गया है कि यह 14 अस्पतालों के कुल 3553 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करेंगे. जबकि 784 बेडों पर गैर कोरोना मरीज़ों का फॉलो अप ट्रीटमेंट होगा या ऐसे मरीजों का इलाज होगा जिनको इमरजेंसी है या सर्जिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है.
Apr 15, 2021 00:00 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले; 278 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले सामने आये, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले सामने आये, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Apr 14, 2021 21:47 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 29 और लोगों की मौत, 6200 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 6200 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,81,292 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण में 29 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 3008 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 6200 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,81,292 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण में 29 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 3008 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Apr 14, 2021 20:51 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,510 नए मामले सामने आये, 67 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण से 67 और लोगों की मौत हो गई तथा 20,510 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. नए रोगियों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण से 67 और लोगों की मौत हो गई तथा 20,510 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. नए रोगियों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
Apr 14, 2021 20:50 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 4,157 नए मामले, सबसे अधिक 18 मौतें
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 18 मरीजों की मौत हो गयी जो 27 अक्टूबर के बाद एक दिन में इस महामारी से सवाधिक मौतें हैं. राज्य में 4,157 नए मामले सामने आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 18 मरीजों की मौत हो गयी जो 27 अक्टूबर के बाद एक दिन में इस महामारी से सवाधिक मौतें हैं. राज्य में 4,157 नए मामले सामने आए.
Advertisement
Apr 14, 2021 19:43 (IST)
बिहार में कोरोना के रिकॉर्ड 4786 मामले आए सामने, पटना सबसे ज्यादा प्रभावित
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4786 नए मामले सामने आए तो इस महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं. वहीं राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 1483 नए मरीज मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4786 नए मामले सामने आए तो इस महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं. वहीं राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 1483 नए मरीज मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Apr 14, 2021 17:00 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस के 2844 नए मरीजों, 29 संक्रमितों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोना वायरस के 2844 नए मरीजों की पुष्टि हुई है तथा 29 और संक्रमितों ने दम तोड़ा है. स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में मंगलवार को रात्रि दस बजे तक रिकॉर्ड 29 संक्रमितों की मौत हो गयी जिसके बाद वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1261 पहुंच गयी है.
Advertisement
Apr 14, 2021 16:54 (IST)
दिल्ली की तीन जेलों में 60 से अधिक कैदी, 11 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के तीन जेल परिसरों में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 60 से ज्यादा कैदियों और 11 कर्मचारियों का इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया. महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने बताया, ''अब तक कुल 190 कैदी संक्रमित हुए हैं.''
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के तीन जेल परिसरों में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 60 से ज्यादा कैदियों और 11 कर्मचारियों का इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया. महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने बताया, ''अब तक कुल 190 कैदी संक्रमित हुए हैं.''
Apr 14, 2021 16:22 (IST)
ईडी मुख्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी करोना संक्रमित
NDTV के संवाददाता के अनुसार, ईडी मुख्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी करोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें विशेष निदेशक, संयुक्त निदेशक और उप निदेशक स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, ईडी मुख्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी करोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें विशेष निदेशक, संयुक्त निदेशक और उप निदेशक स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं.
Advertisement
Apr 14, 2021 15:26 (IST)
Coronavirus India LIVE: आज समाप्त किय़ा जा सकता है कुंभ: सूत्र
उत्तराखण्ड, हरिद्वार कुम्भ संभवत आज समाप्त घोषित किया जा सकता है. अखाड़ा परिषद संतो के साथ आज देर शाम को सरकार की बातचीत होगी. बता दें कि आज सबसे बड़ा स्नान था. इसके बाद अप्रैल अंत मे एक और स्नान बाकी है. सरकार संतो से लौट जाने की अपील कर उन्हें हालात पर मनाने की कोशिश कर रही है.
Apr 14, 2021 15:23 (IST)
Coronavirus Updates: 82.24 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार देश में कोरोना वायरस के एक दिन में सामने आ रहे मामलों में 82.04 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल समेत 10 राज्यों से आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है और पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1,84,372 नए मामले आए, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 60,212, उत्तर प्रदेश में 17,963 और छत्तीसगढ़ में 15,121 नए मामले आए. भारत में अभी कोविड-19 के लिए 13,65,704 लोग उपचाराधीन हैं और यह संक्रमण के कुल मामलों का 9.84 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या .01,006 तक बढ़ी हैस
Advertisement
Apr 14, 2021 14:09 (IST)
कोरोना महामारी के चलते CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द की गई, 12वीं की परीक्षा टाली गई
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस बार की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है. परीक्षाओं को रद्द करने पर चल रही बहस के बीच बुधवार को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया है.
Apr 14, 2021 13:44 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार फैल रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कोरोना पोजिटिव होने की खबर के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पोजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. उन्होंने लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं. प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें.
Apr 14, 2021 12:56 (IST)
Coronavirus Cases LIVE Update: मोदी सरकार पर बरसे रणदीप सुरजेवाला
NDTV संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारत सरकार द्वारा विदेशी टीकों की प्रक्रिया तेज करने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी ने पत्र लिख कर विदेशी वैक्सीनों की इजाज़त की मांग की तो मोदी सरकार के मंत्रियों ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया. 24 घंटे बाद सरकार को वही काम करना पड़ा.
Apr 14, 2021 12:52 (IST)
COVID-19 LIVE Updates: प्रियंका गांधी ने यूपी में कोरोना के हालातों को लेकर की आपात बैठक
NDTV संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश मे कोरोना की हालत पर प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ आपात बैठक की. अपने संबोधन में प्रियंका ने कहा, 'प्रदेश में अमानवीयता चरम पर है. सरकार अस्पताल की क्षमता बढ़ाने की जगह श्मशान घाट की क्षमता बढ़ा रही है. सरकार आंकड़ों से नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी से खेल रही है.'
Apr 14, 2021 12:16 (IST)
Coronavirus Updates: विदेशी टीके को मंजूरी देने की तैयारी को लेकर राहुल गांधी सरकार पर कटाक्ष
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेशी टीके के भारत में इस्तेमाल को मंजूरी को लेकर महात्मा गांधी के एक कथन का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने महात्मा गांधी के एक चर्चित कथन का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ''पहले वे तुम्हारी उपेक्षा करेंगे, फिर तुम पर हंसेंगे, फिर वो तुमसे लड़ेंगे, फिर तुम जीत जाओगे.''
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेशी टीके के भारत में इस्तेमाल को मंजूरी को लेकर महात्मा गांधी के एक कथन का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने महात्मा गांधी के एक चर्चित कथन का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ''पहले वे तुम्हारी उपेक्षा करेंगे, फिर तुम पर हंसेंगे, फिर वो तुमसे लड़ेंगे, फिर तुम जीत जाओगे.''
Apr 14, 2021 12:10 (IST)
Coronavirus India LIVE: महाराष्ट्र में टैक्सी चालकों ने पाबंदियों के चलते EMI को स्थगित करने की मांग की
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार,. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में टैक्सी मालिकों और चालकों ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाई गई सख्त पाबंदियों के मद्देनजर अपने वाहनों पर लिए कर्ज की ईएमआई को कुछ समय के लिए रोकने की मांग की है.
Apr 14, 2021 12:02 (IST)
COVID-19 LIVE Updates दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत कोरोना संक्रमित हुए
Apr 14, 2021 12:00 (IST)
Coronavirus Cases LIVE Update: सत्येंद्र जैन ने दिल्ली वासियों से की अपील
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना काल के कल दिल्ली में 13,468 केस आये थे, 1 लाख 2 हज़ार से ज़्यादा टेस्ट किये गये और 13.14% पॉजिटिविटी थी. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली और देश मे कोरोना के केस बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, ये कम नहीं हो रहे हैं. सभी से ये अपील है कि बहुत ज़रूरी हो तभी घर से निकलें और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें, मास्क ज़रूर लगाएं
Apr 14, 2021 11:36 (IST)
Coronavirus India LIVE: बेकाबू होती कोरोना की दूसरी लहर
Apr 14, 2021 10:36 (IST)
Coronavirus Updates: सुप्रीम कोर्ट ने जारी की नई गाइडलाइन
NDTV संवाददाता के अनुसार कोराना केसों में बढोतरी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइन जारी की है. सुप्रीम कोर्ट परिसर में प्रवेश के लिए नई गाइडलाइन के मुताबिक यदि अदालत परिसर में आने वाले किसी भी व्यक्ति को COIVD के लक्षण हैं तो RT-PCR टेस्ट जरूरी है.
-सभी आने वालों को, सुप्रीम कोर्ट कर्मचारियों, वकीलों, उनके कर्मचारियों को COVID के समान कोई लक्षण हैं, तो उन्हें RT-PCR टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट दिखानी होगी.
-सभी आने वालों को, सुप्रीम कोर्ट कर्मचारियों, वकीलों, उनके कर्मचारियों को COVID के समान कोई लक्षण हैं, तो उन्हें RT-PCR टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट दिखानी होगी.
-अधिकारी ये तय करेंगे कि सभी कर्मचारी मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
-कोर्ट परिसर में कोई भीड़भाड़ या जमावड़ा ना करें.
Apr 14, 2021 10:12 (IST)
COVID-19 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हुए कोरोना संक्रमित
Apr 14, 2021 09:57 (IST)
अप्रैल महीने में कोरोना के कारण दैनिक मृत्यु
14 अप्रैल: 1,027
13 अप्रैल: 879
13 अप्रैल: 879
12 अप्रैल: 904
11 अप्रैल: 839
10 अप्रैल: 794
09 अप्रैल: 780
08 अप्रैल: 685
07 अप्रैल: 630
06 अप्रैल: 446
05 अप्रैल: 478
04 अप्रैल: 513
03 अप्रैल: 714
02 अप्रैल: 469
01 अप्रैल: 459
Apr 14, 2021 09:53 (IST)
अप्रैल के महीने में देश में कोरोना के दैनिक मामले
14 अप्रैल : 1,84,372
13 अप्रैल : 1,61,736
12 अप्रैल : 1,68,912
11 अप्रैल: 1,52,879
10 अप्रैल : 1,45,384
09 अप्रैल : 1,31,968
08 अप्रैल : 1,26,789
07 अप्रैल : 1,15,736
06 अप्रैल : 96,982
05 अप्रैल: 1,03558
04 अप्रैल : 93,249
03 अप्रैल: 89,129
02 अप्रैल: 81,466
01 अप्रैल: 72,330
Apr 14, 2021 09:37 (IST)
सभी रिकॉर्ड तोड़ता कोरोना का कहर
24 घंटे में आए कोरोना के नए मामले: 1,84,372
भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा: 13,873, 825
24 घंटे में हुई कोरोना के कारण हुई मौतें: 1,027
देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज: 13,65,704
भारत में कोरोना मृतकों की कुल संख्या- 1,72,085
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए कोरोना मरीज: 101,006
Apr 14, 2021 09:04 (IST)
नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने निकले दिल्ली पुलिस कमिश्नर
NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बीती रात नाईट कर्फ्यू का जायजा लिया. वह अलग-अलग पुलिस पिकेट पर गए. दिल्ली के निजामुद्दीन से होते हुए लाजपत नगर के बाद फिर आगे कई इलाकों में भी गए.
NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बीती रात नाईट कर्फ्यू का जायजा लिया. वह अलग-अलग पुलिस पिकेट पर गए. दिल्ली के निजामुद्दीन से होते हुए लाजपत नगर के बाद फिर आगे कई इलाकों में भी गए.
Apr 14, 2021 09:03 (IST)
भाजपा का उद्धव सरकार पर हमला
NDTV संवाददाता के अनुसार बीजेपी प्रवक्ता रामकदम ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर हमला बोला है. महाराष्ट्र में लोकतंत्र के नाम पर लॉक तंत्र है. सरकार, सिंहासन पर बैठकर वसूली का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वसूली सरकार की लापरवाही के कारण लोगों की तड़प-तड़प कर मौत हो रही हैं, वह मौत नहीं सरकार के द्वारा वह हत्या है. मरघट पर चिता जलाने के लिए लंबी कतार लगी हुई हैं. एक साल इस वसूली सरकार के पास था बावजूद उसके एक साल से तीनों दल मिलकर आपस में गिल्ली डंडा खेल रहे थे? उन्होंने कहा कि या वाजे जैसे लोगों को पकड़कर वसूली वसूली खेल रहे थे?
Apr 14, 2021 08:59 (IST)
NDTV की खबर का असर
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की विधानसभा सांची के जिला अस्पताल में माली द्वारा कोरोना सैंपल और मंत्री दमोह उपचुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं. NDTV पर खबर दिखाए जाने के बाद विपक्ष ने उनकी गौरमोजूदगी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. कल देर रात डॉक्टर प्रभुराम चौधरी जिला प्रशासन के साथ सागर और विदिशा जिले के सरकारी अस्पताल पहुंचे, हालातों का जायजा लिया.
Apr 14, 2021 08:25 (IST)
कोरोना की लहर: गोल्डमैन सैश ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाया
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार भारत में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बीच वॉल स्ट्रीट की ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैश ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान 10.9 प्रतिशत से घटाकर 10.5 प्रतिशत कर दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज ने शेयर बाजारों और आमदनी के अपने अनुमान में भी कमी की है.
Apr 14, 2021 08:24 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 6,690 नए मामले सामने आए
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,690 नए मामले सामने आए जो कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,60,206 हो गए.
Apr 14, 2021 08:20 (IST)
घातक बन रही दूसरी लहर,जनता लॉकडाउन जैसा संयमित व्यवहार करे: गहलोत
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 की दूसरी खतरनाक लहर से प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा में राज्य सरकार कोई कमी नहीं रखेगी. गहलोत ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक में प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे लॉकडाउन की तरह संयमित व्यवहार करें.
Apr 14, 2021 08:19 (IST)
झारखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 2844 नये मामले
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस के के 2844 नये मामले सामने आये जबकि 29 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 144594 हो गयी है जबकि मृतकों संख्या 1261 तक पहुंच गयी है.
Apr 14, 2021 08:18 (IST)
26 लाख से ज्यादा लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
NDTV संवाददाता के अनुसार देश में टीकाउत्सव का चौथा दिन है. पिछले 24 घंटों में देश में लोगों को कोरोना रोधी टीके की 26 लाख से अधिक खुराकें दी गयीं और इसके साथ ही देश में अब तक दिए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 11,11,79,578 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कल सुबह 8 बजे से लेकर आज सुबह 8 बजे तक 26,46,528 लोगों को कोराना का टीका लगाया गया.
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News