देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि, केरल और मिजोरम समेत कुछ राज्यों ने टेंशन बढ़ा रखी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,591 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में अब तक कोविड से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,32,36,921 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 338 लोगों की मौत भी हुई है. अबतक इस महामारी से देशभर में 4,42,655 मौतें हो चुकी हैं.
वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी चार लाख से नीचे बनी हुई है. फिलहाल, देश में 3,84,921 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह कुल संक्रमितों का 1.16 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 34, 848 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 24 लाख, 9 हजार, 345 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है.
साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 79 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बना हुआ है. फिलहाल भारत में यह दर 2.17 फीसदी दर्ज की गई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 13 दिनों से तीन फीसदी के नीचे दर्ज किया जा रहा है. यह 1.87 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 1,608 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 26.33 लाख के पार पहुंच गयी है. संक्रमण से राज्य में और 22 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35,168 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में रविवार को कोविड टीके की 11,000 से अधिक खुराक लोगों को लगाई गई. को-विन पोर्टल के अनुसार, शहर में अभी तक टीके के कुल 1,50,22,686 खुराक दी जा चुकी हैं. रविवार को ज्यादातर सरकारी टीकाकरण केन्द्र बंद रहने के कारण आज दी गई खुराकों की संख्या कम रही.
सिक्किम, दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश, गोवा, लद्दाख और लक्षद्वीप में सभी वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है और देश में रविवार तक लोगों को दी गयी खुराकों की संख्या 74 करोड़ से अधिक हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 751 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15,56,908 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटे में और 10 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है जिससे राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 18,577 हो गई है.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,623 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 64,97,877 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि महामारी से 46 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,38,142 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,61,551 हो गए. महामारी से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 3,895 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुणे स्थित महाराष्ट्र इंटेलिजेंस अकादमी में प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद नागपुर के 12 पुलिसकर्मियों के शनिवार और रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 803 नए मामले आए और 17 मरीजों की मौत हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,61,735 और मृतकों की संख्या 37,504 हो गई है.
दिल्ली में कोरोनावायरस से लगातार पांचवें दिन एक भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,083 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे कोरोना के 22 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 390 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 101 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 20 लाख के पार हो गयी है. एक ताजा बुलेटिन के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में और 1,226 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से उबरने वालों की संख्या बढ़ कर 20,00,877 पहुंच गयी है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है. मैं सभी कोरोना वॉरियर्स का अभिनंदन करूंगा जिन्होंने कोरोना के दौरान जनता की सेवा की. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना महामारी सपा, बसपा और कांग्रेस के समय में आई होती तो जैसे आज केरल और महाराष्ट्र में स्थिति है वैसे यहां होती. (ANI)
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा. वहीं, 35 नए मरीज मिले तथा संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने कोविड-19 से अबतक सिर्फ एक ही मौत हो हुई है, जो सात सितंबर को हुई थी. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 35 मरीज मिले तथा संक्रमण दर 0.05 फीसदी रही और किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई. इसके बाद कुल मामले 14,38,211 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 25,083 पर स्थिर है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार और बृहस्पतिवार को 36-36 मामले आए थे और दोनों ही दिन संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत थी. वहीं, बुधवार को 41 नए मामले थे.
दिल्ली में शुक्रवार को कुल 1,41,662 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया और उनमें से 90,949 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई. शनिवार को जारी दिल्ली सरकार के टीकाकरण बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल 1.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 1,05,54,082 पहली खुराक और 43,26,691 दूसरी खुराक है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली में टीके का मौजूदा भंडार और पांच दिनों तक के लिए है. शहर में 969 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.