3 years ago
नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि, केरल और मिजोरम समेत कुछ राज्यों ने टेंशन बढ़ा रखी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,591 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में अब तक कोविड से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,32,36,921 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 338 लोगों की मौत भी हुई है. अबतक इस महामारी से देशभर में 4,42,655 मौतें हो चुकी हैं.

वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी चार लाख से नीचे बनी हुई है. फिलहाल, देश में 3,84,921 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह कुल संक्रमितों का 1.16 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 34, 848 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 24 लाख, 9 हजार, 345 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है.

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 79 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बना हुआ है. फिलहाल भारत में यह दर 2.17 फीसदी दर्ज की गई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 13 दिनों से तीन फीसदी के नीचे दर्ज किया जा रहा है. यह 1.87 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Sep 12, 2021 23:10 (IST)
तमिलनाडु में कोविड के 1,608 नये मामले
तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 1,608 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 26.33 लाख के पार पहुंच गयी है. संक्रमण से राज्य में और 22 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35,168 हो गयी है.
Sep 12, 2021 22:26 (IST)
दिल्ली में रविवार को कोविड टीके की 11,000 से अधिक खुराक दी गई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में रविवार को कोविड टीके की 11,000 से अधिक खुराक लोगों को लगाई गई. को-विन पोर्टल के अनुसार, शहर में अभी तक टीके के कुल 1,50,22,686 खुराक दी जा चुकी हैं. रविवार को ज्यादातर सरकारी टीकाकरण केन्द्र बंद रहने के कारण आज दी गई खुराकों की संख्या कम रही.
Sep 12, 2021 21:36 (IST)
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 74 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं
सिक्किम, दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश, गोवा, लद्दाख और लक्षद्वीप में सभी वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है और देश में रविवार तक लोगों को दी गयी खुराकों की संख्या 74 करोड़ से अधिक हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
Sep 12, 2021 21:34 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 751 नए मामले, संक्रमण से और 10 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 751 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15,56,908 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटे में और 10 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है जिससे राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 18,577 हो गई है.
Sep 12, 2021 21:30 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,623 नए मामले, अभी 50,400 मरीज उपचाराधीन
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,623 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 64,97,877 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि महामारी से 46 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,38,142 पर पहुंच गई.
Sep 12, 2021 21:12 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,61,551 हो गए. महामारी से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 3,895 पर पहुंच गई.
Advertisement
Sep 12, 2021 21:08 (IST)
नागपुर के 12 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुणे स्थित महाराष्ट्र इंटेलिजेंस अकादमी में प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद नागपुर के 12 पुलिसकर्मियों के शनिवार और रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
Sep 12, 2021 21:01 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 803 नए मामले, 17 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 803 नए मामले आए और 17 मरीजों की मौत हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,61,735 और मृतकों की संख्या 37,504 हो गई है.
Advertisement
Sep 12, 2021 18:51 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 नए मामले, लगातार पांचवें दिन नहीं हुई किसी की मौत
दिल्ली में कोरोनावायरस से लगातार पांचवें दिन एक भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,083 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे कोरोना के 22 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 390 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 101 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.
Sep 12, 2021 18:49 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 20 लाख के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 20 लाख के पार हो गयी है. एक ताजा बुलेटिन के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में और 1,226 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से उबरने वालों की संख्या बढ़ कर 20,00,877 पहुंच गयी है.
Advertisement
Sep 12, 2021 16:13 (IST)
COVID-19 India: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 649 नए मामले
ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 649 नए मामले सामने आए, जिसके साथ कुल मामले बढ़कर 10,16,362 हो गए. महामारी से छह और लोगों की मौत होने के साथ ही कुल मृतक संख्या बढ़ कर 8,098 पर पहुंच गई. एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 18 वर्ष तक के 103 बच्चे और किशोर शामिल हैं. बच्चों के बीच संक्रमण की दर अब 15.87 प्रतिशत है. 

राज्य में अभी 6,957 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 10,01,254 लोग कोविड से उबर चुके हैं. ओडिशा में अब तक 61.32 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. (भाषा)
Sep 12, 2021 16:11 (IST)
कोरोना वायरस अपेडट्स: बांग्लादेश में 543 दिन बाद खुले स्कूल
बांग्लादेश में कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार होने और टीकाकरण कार्यक्रम के गति पकड़ने के साथ ही 543 दिन बाद रविवार को स्कूल खोले गये तथा हजारों बच्चे अपनी कक्षाओं में लौटे. समाचार चैनलों ने स्कूली पोशाक पहने बच्चों की फुटेज दिखाई जिनके चेहरे पर मास्क होने के बावजूद मुस्कान नजर आई. बहुत से बच्चे उत्साहित होकर समय से पहले ही कक्षाओं में पहुंच गए. 

कई स्कूलों में शिक्षकों ने फूलों और चॉकलेट के साथ अपने छात्रों का स्वागत किया. भीड़भाड़ से बचने के लिए अभिभावकों को प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया. शिक्षा मंत्री दीपू मोनी ने सुरक्षा उपायों को लागू करने में किसी भी तरह की लापरवाही के प्रति चेतावनी दी है. इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि सभी कक्षाएं शुरुआत में सप्ताह में एक दिन चलेंगी. (भाषा)
Advertisement
Sep 12, 2021 16:06 (IST)
Coronavirus Updates: ओडिशा में टीके की दोनों खुराक ले चुके 20 प्रतिशत लोगों में नहीं बनी एंटीबॉडी : आईएलएस
भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस (आईएलएस) ने कहा है कि ओडिशा में कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके करीब 20 प्रतिशत लोगों में सार्स-सीओवी2 के खिलाफ एंटीबॉडी नहीं बन पायी और उन्हें बूस्टर खुराक की आवश्यकता पड़ सकती है. 

आईएलएस के निदेशक डॉ. अजय परिदा ने बताया कि ओडिशा में अब तक 61.32 लाख से अधिक लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं जिनमें 10 लाख से अधिक लोग भुवनेश्वर में हैं और उनमें से करीब 20 प्रतिशत लोगों में सार्स-सीओवी2 के खिलाफ एंटीबॉडी नहीं बन पायी तथा उन्हें बूस्टर खुराक की आवश्यकता हो सकती है. (भाषा)

Sep 12, 2021 14:28 (IST)
Coronavirus Live Updates: लद्दाख में कोविड-19 का एक नया मामला
लद्दाख में कोविड-19 का एक नया मामला आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 20,601 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 34 रह गयी है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं है. पिछले साल महामारी फैलने के बाद से लद्दाख में कोविड-19 से 207, लेह में 149 और करगिल में 58 लोगों की मौत हुई है. 

उन्होंने बताया कि लद्दाख में कोविड-19 के 34 मरीज, लेह में 30 और करगिल में चार मरीज उपचाराधीन हैं. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 20,360 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को लेह और करगिल में कोविड-19 के लिए 3,741 लोगों के नमूनों की जांच की गयी. (भाषा)
Sep 12, 2021 13:37 (IST)
कोविड-19 अपडेट: SP BSP और कांग्रेस के राज में आई होती महामारी तो यूपी में महाराष्ट्र जैसी स्थिति होती- योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है. मैं सभी कोरोना वॉरियर्स का अभिनंदन करूंगा जिन्होंने कोरोना के दौरान जनता की सेवा की. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना महामारी सपा, बसपा और कांग्रेस के समय में आई होती तो जैसे आज केरल और महाराष्ट्र में स्थिति है वैसे यहां होती. (ANI)
Sep 12, 2021 12:58 (IST)
कोरोना वायरस अपेडट्स: मथुरा में राधाष्टमी की तैयारियां पूरी, बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं
कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के बाद अब मथुरा में राधाष्टमी की तैयारियां शुरू पूरी कर ली गई हैं तथा 13 व 14 सितंबर को बरसाना में राधारानी का जन्मोत्सव उत्साह से मनाया जाएगा. बहरहाल, अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य है. बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. कोरोना वायरस के कारण पिछले साल श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन नहीं कर सके थे. 

उप जिलाधिकारी राहुल यादव एवं क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राधाष्टमी पर लाड़ली जी के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड संबंधी नियमों का पालन करना होगा. बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. बरसाना में ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान लाड़ली जी मंदिर में राधारानी का जन्मोत्सव 14 सितंबर को मनाया जाएगा. (भाषा)
Sep 12, 2021 12:28 (IST)
COVID-19 India: अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 का केवल एक नया मामला
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का केवल एक नया मामला सामने आने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,580 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नया मामला दक्षिण अंडमान जिले में सामने आया. इस द्वीप समूह में अभी आठ मरीज उपचाराधीन हैं और सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं. अन्य दो जिले उत्तर और मध्य अंडमान एवं निकोबार अब संक्रमण मुक्त हैं.

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से कोई मौत न होने के कारण कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 129 पर बनी हुई है. अभी तक इस महामारी से 7,443 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्र शासित प्रशासन ने कोविड-19 के लिए 5,11,969 नमूनों की जांच की है और कुल 3,83,785 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है. (भाषा) 
Sep 12, 2021 11:49 (IST)
Coronavirus Updates: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 47 नए मामले, एक मरीज की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से पीड़ित एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 270 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में शनिवार को 68 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जबकि 47 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,710 हो गई. उन्होंने बताया कि अब तक 52,879 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से उबरने की दर बढ़कर 98.45 फीसदी हो गई. मौजूदा समय में संक्रमण दर 1.67 फीसदी है. यहां अब 561 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग के अनुसार अब तक 10,32,805 लोगों को टीके लगाए गए. (भाषा)
Sep 12, 2021 10:09 (IST)
Coronavirus Live Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 338 मौतें
कुल टीकाकरण- 73.82 करोड़ डोज़

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए मामले - 28,591 

एक्टिव केस - 3,84,921

रिकवरी रेट - 97.51%

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज़ - 34,848 

कुल ठीक हुए मरीज़ - 3,24,09,345

साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.17%

दैनिक संक्रमण दर - 1.87% 

पिछले 24 घंटे में कोविड से हुई मौतें -  338

बीते 24 घंटे में टीकाकरण -  72,86,883

(एनडीटीवी संवाददाता)
Sep 12, 2021 05:30 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं, संक्रमण के 725 नए मामले सामने आए
मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 725 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,751 हो गई. शुक्रवार की तुलना में आज 330 कम मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली. बुलेटिन में बताया गया कि दैनिक संक्रमण दर 10.73 फीसदी दर्ज की गई. आइजोल जिले से सबसे ज्यादा 438 मामले सामने आए. इसके बाद लुंगलेई से 72 और लॉन्गतलाई से 48 मामले सामने आए.

बुलेटिन के अनुसार नए संक्रमित मरीजों में कम से कम 168 बच्चे हैं. वहीं संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 233 बनी हुई है. इस पूर्वोत्तर राज्य में 12,347 मरीजों का उपचार चल रहा है. कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 57,171 हो गई. इसी बीच जोरम पीपल्स मुवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने राज्य सरकार पर कोविड-19 महामारी से उचित तरीके से नहीं निपटने का आरोप लगाया है. हालांकि, इस आरोप से सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट ने इनकार किया.

जेडपीएम के विधायक दल के नेता लालडुहोमा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार लोगों, गिरजाघरों और गैर सरकारी संगठनों से सहयोग मिलने के बाद भी कोविड-19 संकट से निपटने में पूरी तरह से नाकामयाब रही. राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजवामी के अनुसार शुक्रवार तक 6.63 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गई है.
Sep 12, 2021 05:29 (IST)
दिल्ली में कोविड से किसी की मौत नहीं, 35 नए मामले सामने आए
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा. वहीं, 35 नए मरीज मिले तथा संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने कोविड-19 से अबतक सिर्फ एक ही मौत हो हुई है, जो सात सितंबर को हुई थी. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 35 मरीज मिले तथा संक्रमण दर 0.05 फीसदी रही और किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई. इसके बाद कुल मामले 14,38,211 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 25,083 पर स्थिर है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार और बृहस्पतिवार को 36-36 मामले आए थे और दोनों ही दिन संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत थी. वहीं, बुधवार को 41 नए मामले थे.
Sep 12, 2021 05:28 (IST)
केरल सरकार कोविड-19 के प्रसार का आकलन करने के लिए सीरो सर्वे कर रही है
केरल सरकार राज्य में लोगों के बीच कोविड-19 के प्रसार का जायजा लेने के लिए सीरो सर्वे कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि यह अध्ययन इस महीने की शुरूआत में शुरू किया गया और इसके सितंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अध्ययन से बच्चों सहित विभिन्न आयु समूह के लेागों के बीच कोविड-19 के प्रसार को समझने में मदद मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग यह अध्ययन कर रहा है.

उन्होंने कहा कि अध्ययन की रिपोर्ट मुख्यमंत्री, सामान्य शिक्षा विभाग और अन्य संबद्ध अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जो उसके बाद स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में फैसला करेंगे. निपाह वायरस के बारे में चिंताओं पर उन्होंने कहा कि अब तक जांच किये गये सभी नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि, मंत्री ने कहा कि प्रभावित इलाकों में जारी सख्त निगरानी और पाबंदियां कुछ और समय तक रहेंगी.
Sep 12, 2021 05:27 (IST)
कोविड-19 के महाराष्ट्र में 3,075, कर्नाटक में 809 और तेलंगाना में 296 नए मामले
कोविड-19 के महाराष्ट्र में 3,075, कर्नाटक में 809 और तेलंगाना में 296 नए मामले सामने आए हैं. राज्यों की ओर से जारी बुलेटिन और अधिकारियों से यह जानकारी मिली. महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,075 नए मामले सामने आए और 35 मरीजों की मौत हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,94,254 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,096 हो गई. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 4,154 नए मामले सामने आए थे और 44 मरीजों की मौत हुई थी.

राज्य में 49,796 मरीजों का उपचार चल रहा है. मुंबई में संक्रमण के 361 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई. वहीं पुणे शहर में 144 मामले सामने आए लेकिन किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. कर्नाटक में शनिवार को संक्रमण के 809 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.60 लाख हो गई. वहीं 15 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 37,487 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि दिन में 1,142 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,06,746 हो गई. राज्य में अब 16,672 मरीजों का उपचार चल रहा है.

तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 296 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,61,302 हो गई. वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,893 हो गई. शनिवार शाम पांच बजकर 30 मिनट तक के आंकड़े जारी करते हुए एक बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा 74 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से सामने आए हैं. राज्य में अब 5,324 मरीजों का उपचार चल रहा है.
Sep 12, 2021 05:25 (IST)
कोविड-19 : केरल में करीब 20 हजार से अधिक नए मामले, तमिलाडु में भी 1639 नये संक्रमित
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 20,487 नए मामले आए जबकि 181 और मरीजों की मौत दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,55,191 हो गई है जिनमें से 22,844 लोगों की जान गई है. पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में भी गत 24 घंटे के दौरान 1,639 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 27 लोगों की महामारी से जान गई है. राज्य में अब तक कोविड-19 की चपेट में 26,32,231 लोग आए हैं और 35,146 मरीजों की मौत हुई है.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार को 26,155 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 41,00,355 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 1,34,861 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई जिनमें से 15.19 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई. जॉर्ज के मुताबिक त्रिशूर जिले में सबसे अधिक 2812 मामले आए जबकि एर्णाकुलम और तिरुवनंतपुरम में क्रमश: 2490 और 2217 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 2,31,792 मरीज उपचाराधीन हैं. इनमे से केवल 12.9 प्रतिशत मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा है.

वहीं तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने चेन्नई में जारी बुलेटिन में बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 1517 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 25,80,686 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक इस समय राज्य में 16,399 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग ने बताया कि कोयंबटूर में सबसे अधिक 224 नए मामले आए जबकि चेन्नई, इरोड, चेंगलपेट और तंजवुर में क्रमश: 170,151,120 और 117 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
Sep 12, 2021 05:25 (IST)
दिल्ली में शुक्रवार को 1,41,662 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया : बुलेटिन
दिल्ली में शुक्रवार को कुल 1,41,662 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया और उनमें से 90,949 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई. शनिवार को जारी दिल्ली सरकार के टीकाकरण बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल 1.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 1,05,54,082 पहली खुराक और 43,26,691 दूसरी खुराक है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली में टीके का मौजूदा भंडार और पांच दिनों तक के लिए है. शहर में 969 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
Sep 12, 2021 05:24 (IST)
कोविड-19 : पाकिस्तान में 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को दिया जाएगा फाइजर का टीका
पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि देश में 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को फाइजर के टीके की खुराक दी जाएगी. पाकिस्तान में कोविड-19 के 3480 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,201,367 हो गई है. कोरोना वायरस रोधी शीर्ष निकाय नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने इस संबंध में बैठक के बाद बताया कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जाएगी. इस आयु वर्ग के छात्रों का टीकाकरण करने के लिए मोबाइल टीकाकरण दल स्कूलों और कॉलेजों में जाएंगे.

पिछले महीने छात्रों को टीके की खुराक देने के लिए टीकाकरण की उम्र 18 से घटाकर 17 कर दी गई थी, लेकिन अब इसे और कम कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक छात्रों का टीकाकरण हो सके. एनसीओसी प्रमुख असद उमर ने कहा है कि पाकिस्तान इस साल के अंत तक करीब सात करोड़ लोगों का टीकाकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है. अब तक 2.16 करोड़ से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और 5.08 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की एक खुराक दी जा चुकी है.

इस बीच कोविड-19 से 82 और लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतक संख्या 26,662 हो गई है. अब तक 1,082,988 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि संक्रमण दर 5.51 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 3480 नए मामले सामने आए जिससे राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,201,367 हो गई है.
Sep 12, 2021 05:23 (IST)
कोविड-19 : उत्तर प्रदेश में संक्रमण से किसी की मौत नहीं, 14 नए मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 से किसी की मौत की सूचना नहीं है, जिससे मृतक संख्या 22,874 पर बनी हुई है. वहीं, कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,09,526 हो गई है. आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई. राज्य सरकार ने बयान में बताया कि नए मामलों में तीन आगरा से, दो-दो मामले गौतमबुद्ध नगर और बिजनौर से और एक एक मामला प्रयागराज, बदायूं, वाराणसी, आंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़ और मुजफ्फरनगर से आया है.

बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 19 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 16,86,468 हो गई है. बयान के मुताबिक ठीक होने की दर 98.7 प्रतिशत है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के कुल 75 जिलों में से 34 में कोई उपचाराधीन रोगी नहीं है और पिछले 24 घंटे के दौरान 65 जिलों में कोई नया मामला सामना नहीं आया है. प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में करीब 48 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है. बयान के अनुसार राज्य में वर्तमान में 184 उपचाराधीन रोगी हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2.17 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है.
Sep 12, 2021 05:23 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 24 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 10,04,844 हो गई. वहीं, संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 13,558 बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में 16 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और 20 लोगों ने गृह-पृथकवास की अवधि पूरी की है. इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 9,90,907 हो गई है. 

राज्य में 379 उपचाराधीन रोगी हैं. वहीं 28 जिलों में से 17 में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. रायपुर में दो नए मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 1,57,901 हो गई है और संक्रमण से अब तक 3139 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को 24,635 नमूनों की जांच हुई और अब तक 1,26,55,685 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है.
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election 2024: CM बनने को लेकर Kalpana Soren ने क्या कहा?