राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,38,082 हो गई. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत हो गयी है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 13 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 14.12 लाख से अधिक हो गयी है.
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 414 हो गयी है, जिसमें से 107 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. दिल्ली में अब तक 25,083 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. संक्रमण से मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत पर बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 75,079 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें से 51,328 नमूनों की आरटी-पीसीआर, सीबीएनएएटी और ट्रूनैट जांच की गयी.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है तथा बुधवार को प्रदेश में टीकाकरण का आंकड़ा पांच करोड़ को पार कर गया.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में आज 3,898 नए कोरोनोवायरस संक्रमण और 86 मौतें हुईं. वहीं सरकार ने 7 जिलों को लेकर चिंता व्यक्त की है.
आधिकारिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 50 नए कोविड-19 मामले और एक मौत की सूचना दी. राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले अब 386 हैं.
243 कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों के साथ, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में संक्रमण की संख्या बढ़कर 5,53,609 हो गई है.
बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, अब तक 71 करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लग चुके हैं. देश में बुधवार शाम सात बजे तक 73 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन डोज दी गई थी.
असम में बुधवार को कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गई और 427 नए मामले सामने आए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन से यह जानकारी मिली. बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,723 हो गई. राज्य में अब कोविड-19 मृत्यु दर 0.96 प्रतिशत है. राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 5,93,514 हो गए, वहीं अब तक की गई जांच की कुल संख्या 2,22,83,428 है. प्रदेश में अब तक 5,81,493 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. दिन में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 1,80,458 रही. राज्य में अब तक कुल 1,92,46,986 लोगों को टीका लग चुका है.