3 years ago
नई दिल्‍ली:

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच भारत में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 8,306 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. अभी भारत में कोरोना के 98,416 सक्रिय मरीज हैं, जो कि पिछले 552 दिनों में सबसे कम है. भारत में अभी रिकवरी रेट 98.35% है. पिछले 24 घंटे में 8,834 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. इसके साथ ही अब तक कोरोना से सही होने वालों की संख्या 3,40,69,608 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.94 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.78 फीसदी है. 

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Dec 06, 2021 21:47 (IST)
कर्नाटक में कोविड के 301 नए मामले, सात की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस के 301 नए मरीज मिले तथा सात संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद कुल मामले 29,98,400 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 38,237 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 359 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 29,53,067 पहुंच गई है.
Dec 06, 2021 17:51 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 105 नये मामले सामने आये, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 105 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,50,354 हो गयी. नये संक्रमितों में 19 बच्चे भी शामिल हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
Dec 06, 2021 17:06 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के पांच नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,293 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है जिसके चलते राज्य में मरने वालों की संख्या 280 ही रही.
Dec 06, 2021 14:58 (IST)
देश में अब तक वैक्‍सीन की 127.93 करोड़ खुराक दी गई
देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 127.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. 

Dec 06, 2021 14:41 (IST)
ब्राजील में दो नवजात को गलती से दे दिया कोरोना वैक्‍सीन का टीका: रिपोर्ट
ब्राजील में दो नवजात को गलती से कोरोना वायरस का वैक्‍सीन दे दिए जाने के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा. ब्राजील मीडिया में आई खबर के अनुसार दो माह की एक बच्‍ची और चार माह के बच्‍चे को कोरोना वायरस के बचाव वाली फाइजर वैक्‍सीन का डोज दे दिया गया.
Dec 06, 2021 14:13 (IST)
विद्यार्थियों में कोविड के मामले सामने आने पर मंत्री ने कहा, जरूरत पड़ने पर स्कूल बंद करेंगे
विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों के बीच कोविड​​-19 के मामले बढ़ने के साथ, कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने कहा कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो सरकार परीक्षा रोकने और स्कूलों को बंद करने से पीछे नहीं हटेगी.  
Advertisement
Dec 06, 2021 13:06 (IST)
गुजरात में ओमिक्रॉन से पीड़ित मरीज की पत्नी एवं एक अन्य रिश्तेदार संक्रमित
गुजरात के जामनगर में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए एक प्रवासी भारतीय की पत्नी और उसके एक अन्य रिश्तेदार के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है. (भाषा) 

Dec 06, 2021 12:02 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 92 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
मिजोरम में कोविड-19 के 92 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,36,454 हो गई. सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट के विधायक और पशुपालन एवं पशु चिकित्सा बोर्ड के उपाध्यक्ष सी लालमुआनपुइया भी संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही दो लोगों की मौत हो गई. (भाषा) 

Advertisement
Dec 06, 2021 11:19 (IST)
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 211 मरीजों की मौत
देश में कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान 211 और लोगों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्‍या  4,73,537 हो गई है. 
Dec 06, 2021 10:47 (IST)
देश में सक्रिय मामले घटकर 98,416 रह गए
देश में सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. अभी भारत में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 98,416 रह गए हैं. 
Advertisement
Dec 06, 2021 10:18 (IST)
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 8,306 नए मामले आए सामने
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच भारत में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 8,306 मामले दर्ज किए गए हैं. 
Dec 06, 2021 09:36 (IST)
ओमिक्रॉन से पुन: संक्रमण का जोखिम अपेक्षाकृत अधिक : सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विश्व स्तर पर शुरुआती क्लीनिकल निरीक्षण बताते हैं कि कोविड-19 का ओमिक्रॉन वैरिएंट इसके अन्य स्वरूपों डेल्टा और बीटा के मुकाबले कहीं अधिक संक्रामक हो सकता है तथा इससे पुन: संक्रमण का जोखिम भी अधिक हो सकता है. (भाषा) 
Advertisement
Dec 06, 2021 08:57 (IST)
दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में तेजी, पिछले 24 घंटे में 63 मरीज आए सामने
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में रविवार को तेजी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में यहां 63 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 12 ज्‍यादा हैं. 
Dec 06, 2021 05:29 (IST)
केरल में कोविड-19 के 4,450 नए मामले, 161 मरीजों की मौत
 केरल में रविवार को कोविड-19 के 4,450 नए मामले आए और 161 लोगों की मौत हो गयी, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 51,54,092 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 41,600 पर पहुंच गयी.
Dec 06, 2021 05:29 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 456 नए मामले सामने आए, छह रोगियों की मौत
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 456 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,98,099 हो गई. इसके अलावा छह रोगियों की मौत के साथ मृतकों की तादाद 38,230 तक पहुंच गई है.
Dec 06, 2021 05:29 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 154 नए मामले, चार मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 154 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,730 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,452 हो गयी.

Dec 06, 2021 05:28 (IST)
मुंबई में कोविड-19 के 213 नए मामले, एक मरीज की मौत
मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस से 213 और मरीजों के संक्रमित पाए जाने और एक मरीज की मौत होने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,63,835 हो गयी और मृतकों की संख्या 16,349 पर पहुंच गयी.
Dec 06, 2021 05:27 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 161 नये मामले, दो और मरीजों की मौत
जम्मू कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आये जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,807 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की मृत्यु हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,481 हो गई.
Dec 06, 2021 05:27 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 707 नये मामले सामने आये, सात लोगों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 707 नये मामले सामने आये, इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 66,38,778 हो गयी है जबकि सात और लोगों के मरने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,41,170 पर पहुंच गयी है .
Dec 06, 2021 05:27 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आये
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर रविवार को 1,79,174 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है ओर यह 3,387 पर स्थिर है.
Dec 06, 2021 05:26 (IST)
भारत में ओमीक्रोन के 17 और मामलों का पता चला; दिल्ली, राजस्थान में पहली बार मामले आए
भारत में रविवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 17 और मामले सामने आए जिनमें नौ मामले राजस्थान की राजधानी जयपुर में, सात महाराष्ट्र के पुणे जिले में और एक मामला दिल्ली का है. इसके साथ ही देश में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 21 हो गई है.
Dec 06, 2021 05:25 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,27,707 हो गई. इसके अलावा एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 10,095 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Dec 06, 2021 05:24 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 189 नये मामले सामने आये, दो मरीजों की मौत
ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 189 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,50,249 हो गयी. नये संक्रमितों में 25 बच्चे भी शामिल हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
Dec 06, 2021 05:24 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 29 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं
पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आये, जिसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,29,085 हो गयी, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1,875 पर ही स्थिर बनी हुई है.
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model: India Vs Pakistan, ना तेरे घर में, ना मेरे घर में | Cricket