Covid-19 Live Updates: देश में कोविड-19 का ग्राफ रोजाना नीचे जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 1.20 लाख नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना की चपेट में आए 3,380 संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. राहत की बात यह है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या रोजाना घटती जा रही है. 8 अप्रैल के बाद से आज सबसे कम नए मामले सामने आए हैं.
आज आए नए मामलों को जोड़ दिया जाए तो देश में कुल संक्रमित लोंगो की संख्या बढ़कर 2,86,94,879 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 15,55,248 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज करा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,97,894 मरीज घातक संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब हुए हैं.
Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12:00 बजे एक अहम डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दिल्ली में लॉकडाउन खोलने संबंधित कर सकते हैं घोषणा. दिल्ली में सोमवार 7 जून सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लगा हुआ है.
सोर्स- ANI