कोरोना के नए मामलों में आज 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी, एक दिन में 5,335 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रायल की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 5,335 नए केस सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5334 हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रफ्तार फिर एक बार लोगों को डराने लगी है. नए आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटे में संक्रमण के नए मामलों में आज 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रायल की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 5,335 नए केस सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5334 हो गई है. 

वहीं, कोरोना के नए मामलों को ट्रेस करने के लिए  पिछले 24 घंटों में 1,60,742 टेस्ट किए गए, जिससे अब तक किए गए टेस्टों की संख्या कुल 92.23 करोड़ हो गई है. देश में फिलहाल दैनिक सकारात्मकता दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.89 प्रतिशत है. 

कोरोना से बचाव के लिए जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,993 खुराक दी गई.

देश में पोजिटिविटी रेट फिलाहल 0.06% है. वहीं, ठीक होने की दर वर्तमान में 98.75 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 2,826 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,82,538 हो गई है. 

गौरतलब है कि 10 दिन पहले साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.39 प्रतिशत था और एक्टिव केस लोड 10,300 था. अब साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.89 प्रतिशत और एक्टिव केस लोड 25,587 है. 

कोविड के आंकड़े (बीते 10 दिनों का)

  • 6 अप्रैल : 5335 मामले (परीक्षण : 1,60,742)
  • 5 अप्रैल : 4435 मामले (परीक्षण : 1,31,086)
  • 4 अप्रैल : 3038 मामले (परीक्षण : 1,64, 740)
  • 3 अप्रैल : 3641 मामले (परीक्षण : 59,512)
  • 2 अप्रैल : 3824 मामले (परीक्षण : 1,33,153)
  • 1 अप्रैल : 2994 मामले (परीक्षण : 1,43,364)
  • 31 मार्च : 3095 मामले (परीक्षण : 1,18,694)
  • 30 मार्च : 3016 मामले (परीक्षण : 1,10,522)
  • 29 मार्च : 2151 मामले (परीक्षण : 1,42,497)
  • 28 मार्च : 1573 मामले (परीक्षण : 1,20,958)
  • 27 मार्च : 1805 मामले (परीक्षण : 56,551)

यह भी पढ़ें -

-- दिल्ली एयरपोर्ट 2022 में दुनिया का नौवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा: एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल
-- बंगाल सरकार ने हनुमान जन्मोत्सव पर तीन जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का लिया फैसला

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र
Topics mentioned in this article