3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बार फिर थोड़ी तेजी देखी जा रही है. 30 से 40 हजार के बीच आ रहे नए मामले अब 40 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,649 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 593 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना के चलते अब तक 4,23,810 जान गंवा चुके हैं.

 स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 37,291 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए केस में वृद्धि और ठीक होने मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं. भारत में कोरोना के एक्टिव केस मौजूदा समय में 4,08,920 हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.29 फीसदी है.अब तक 3,07,81,263 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं.

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बना हुई है. मौजूदा वक्त में यह 2.42 फीसदी है. अगर दैनिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह 2.34 फीसदी है. रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.37 फीसदी पहुंच गया है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Jul 31, 2021 22:50 (IST)
छत्तीसगढ़ में 102 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 102 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,02,008 हो गई है.
Jul 31, 2021 21:50 (IST)
कर्नाटक में संक्रमण के 1,987 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,987 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,05,124 हो गई. इसके अलावा 37 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 36,562 तक पहुंच गई है. 
Jul 31, 2021 20:45 (IST)
सिक्किम में कोविड-19 के 237 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिक्किम में कोविड-19 के 237 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,548 हो गई. वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 344 हो गई.
Jul 31, 2021 16:06 (IST)
Coronavirus Updates: देश के 46 जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट
केंद्र सरकार के अनुसार, देश के 46 जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. 53 जिले ऐसे हैं, जहां पर पॉजिटिविटी रेट 5% से 10 % है. इन 10 राज्यों में 80% से ज्यादा सक्रिय मामले होम आइसोलेशन में हैं. इन मामलों पर प्रभावी ढंग से और सख्ती से निगरानी रखने की जरूरत है, जिससे वो आपस में मिलकर अपने पड़ोस, समुदाय, गांव, मोहल्ला, वार्ड आदि में न घूमें और संक्रमण न फैलाएं. (एनडीटीवी संवाददाता)

Jul 31, 2021 16:01 (IST)
Coronavirus Live Updates: 10 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों पर केंद्र की सख्ती
केंद्र ने देश में 10% से ज्यादा कोरोना पॉजिटिविटी वाले जिलों में, भीड़ रोकने और लोगों के आपस में मिलने जुलने पर सख्त पाबंदी के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार ने आज 10 राज्यों में COVID-19 की स्थिति की समीक्षा में पाया कि COVID मामलों में बढ़ोतरी और पॉजिटिविटी दिखाई दे रही है. केंद्र की तरफ से राज्यों को कोरोना से निपटने के लिए कुछ खास निर्देश दिए गए हैं. 

-निर्धारित जिलों में कोरोना की चपेट में आसानी से आने वाले लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण 
-वैक्सीन खुराक कवरेज को प्राथमिकता 
-संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए होम आइसोलेटेड लोगों की प्रभावी और नियमित निगरानी
-प्राइवेट अस्पताल ऑक्सीजन पीएसए प्लांट लगाने पर जोर

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jul 31, 2021 15:35 (IST)
Coronavirus Updates: कोविड-19 के 21 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं
ओलंपिक में शनिवार को कोविड-19 संक्रमित 21 नये मामले सामने आये हैं जिसमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है. मेजबान शहर में बढ़ते संक्रमण के बीच आयोजकों ने इसकी जानकारी दी. इन कुल नये मामलों में 14 ठेकेदार और सात खेलों से संबंधित अधिकारी हैं। इसमें 16 जापान के निवासी और पांच विदेश से आये लोग हैं. आयोजन समिति ने कहा कि इनमें से कोई भी ओलंपिक गांव में नहीं रह रहा है. (भाषा)
Advertisement
Jul 31, 2021 14:24 (IST)
Coronavirus Live Updates: राज्यों, निजी अस्पतालों के पास वैक्सीन की 3.14 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 3.14 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है. मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक सभी स्रोतों से 48.78 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध करायी गयी हैं तथा 68,57,590 और खुराक मुहैया कराये जाने की प्रक्रिया में हैं. 

मंत्रालय ने बताया कि इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराक समेत कुल 45,82,60,052 खुराकों की खपत हुई है. राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 3.14 करोड़ से अधिक खुराक बची हुई है. (भाषा)
Jul 31, 2021 14:08 (IST)
कोविड-19 अपडेट: गुजरात में धार्मिक जुलूस में 150 लोगों ने लिया हिस्सा
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में कोरोना वायरस संबंधी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए एक धार्मिक जुलूस में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया, जिसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम के दो आयोजकों और एक डिस्क जॉकी (डीजे) ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जुलूस शुक्रवार को जिले के पाटदी कस्बे में निकाला गया था. (भाषा)
Advertisement
Jul 31, 2021 12:21 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: फ्लोरिडा में 50 फीसदी तक बढ़ गए कोरोना वायरस के मामले
फ्लोरिडा के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में इस हफ्ते कोरोना वायरस के मामले 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं. यहां लगातार छह हफ्ते से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और यह राज्य संक्रमण का केंद्र बनता जा रहा है. (भाषा)

Jul 31, 2021 12:02 (IST)
COVID-19 India : कोरोना को लेकर CM योगी की बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड संक्रमण के संदर्भ में टीम-9 के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक राजधानी लखनऊ में हुई. (ANI)
Advertisement
Jul 31, 2021 12:00 (IST)
Coronavirus Updates: मुंबई में वैक्सीन की कमी से परेशान लोग
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बी.के.सी. के जम्बो कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की कमी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैक्सीन लगवाने आए एक व्यक्ति ने बताया, "प्रबंधन को लोगों को बताना चाहिए कि कितना स्टॉक है और कितनी देर तक लोगों को इंतज़ार करना पड़ेगा." (ANI)
Jul 31, 2021 10:11 (IST)
Coronavirus Live Updates: देश में एक्टिव केस 4.08 लाख से ऊपर

कुल टीकाकरण : 46.15 करोड़ डोज 

अब तक कोरोना से ठीक हुए लोग - 3,07,81,263 

रिकवरी रेट - 97.37 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 37,291 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले- 41,649 

एक्टिव केस - 4,08,920
 
साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.42 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर - 2.34 प्रतिशत

कुल कोरोना टेस्ट - 46.64 करोड़ 

पिछले 24 घंटे में मौत - 593

पिछले 24 घंटे में टीकाकरण - 52,99,036 डोज
(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Jul 31, 2021 07:11 (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए, तीन मरीजों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 63 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,052 हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोविड-19 से किसी के मरने की सूचना नहीं थी, हालांकि 51 नये मामले सामने आए थे तथा संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी.

महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से यह तीसरा मौका था जब राष्ट्रीय राजधानी में किसी एक दिन किसी मरीज की मृत्यु की खबर नहीं थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई और 24 जुलाई को भी कोविड से मृत्यु की कोई खबर नहीं थी. राष्ट्रीय राजधानी में अप्रैल-मई में कोविड की दूसरी लहर महसूस की गयी थी. ताजा बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को संक्रमण के 63 मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मौत हुयी. बुधवार को यहां 67 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हुयी थी. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में संक्रमण दर 36 फीसदी तक पहुंच गई थी. पिछले कई दिनों से नए मामलों में कमी आने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में आगाह किया था कि कोविड​​​-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका बनी हुयी है. उन्होंने जोर दिया कि उनकी सरकार "युद्धस्तर" पर तैयारी कर रही है.

महामारी की दूसरी लहर के दौरान 19 अप्रैल के बाद से रोजाना नए मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि हो रही थी. 20 अप्रैल को 28,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे और 277 मौतें हुयी थीं. 22 अप्रैल को 306 और तीन मई को 448 मरीजों की मौत हो गयी थी. इस बीच, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) ने पिछले हफ्ते स्थिति में सुधार को देखते हुए प्रतिबंधों में और छूट की घोषणा की थी. छूट के बाद दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को 26 जुलाई से सभी सीटों पर बैठने की अनुमति दे दी है. शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 46,649 आरटी-पीसीआर और 23,462 रैपिड एंटीजन जांच सहित कुल 70,111 परीक्षण किए गए. इस बीच कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,36,207 हो गयी जिनमें से 14.1 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 580 हो गयी जो एक दिन पहले 554 थी.
Jul 31, 2021 07:08 (IST)
केरल में लगातार चौथे दिन संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए
केरल में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए और 116 रोगियों की मौत हुई. राज्य में संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत है. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि संक्रमण के 20,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,70,137 हो गई है. 

116 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,701 तक पहुंच गई है. 14,651 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 31,92,104 हो गई. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,60,824 है. विज्ञप्ति के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,52,639 नमूनों की जांच की गई. संक्रमण दर 13.61 प्रतिशत है. अब तक 2,70,49,431 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
Jul 31, 2021 07:07 (IST)
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 और गोवा में 152 नए मामले
हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए और इसी दौरान तटीय राज्य गोवा में 152 और लोग संक्रमित पाए गए. हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले एक दिन में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,69,884 हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 9,633 पर पहुंच गई है. वर्तमान में 712 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 7,59,539 मरीज ठीक हो चुके हैं.

इसी बीच गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 152 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,71,052 हो गए. उन्होंने कहा कि महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,146 पर पहुंच गई. अधिकारी ने कहा कि गोवा में अब तक 1,66,813 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी कोविड-19 के 1,093 मरीज उपचाराधीन हैं.
Jul 31, 2021 07:07 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 28 नये मामले सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटों में राज्य में संक्रमण के 28 नये मामले सामने आये हैं. नये मामलों में से जयपुर में 8, गंगानगर-उदयपुर में 6-6 और सीकर में 4 नये मामले शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8,953 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान राज्य में 33 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब राज्य में 254 संक्रमित उपचाराधीन हैं.
Jul 31, 2021 07:06 (IST)
मध्य प्रदेश : कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,806 तक पहुंच गयी. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक महामारी से कुल 10,513 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में वर्तमान में केवल 121 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,91,806 संक्रमितों में से अब तक 7,81,172 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को 34,535 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया. प्रदेश में अब तक 3,09,62,593 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
Jul 31, 2021 07:05 (IST)
उत्तर प्रदेश : पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 42 नये मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 17,08,410 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और चार लोगों की मौत हुई है. महामारी से अभी तक राज्य में 22,756 लोगों की मृत्यु हुई है. बुलेटिन के मुताबिक, प्रयागराज में दो जबकि अमेठी और अयोध्या में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है.

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 नये मामले आये हैं, जबकि 91 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 16,84,925 रोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 729 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है.
Jul 31, 2021 07:05 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,600 नये मामले, 231 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,600 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,96,756 हो गयी जबकि 231 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,32,566 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,494 पहुंच गयी है. राज्य में अब तक 60,83,319 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं.

महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 96.61 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत हो गयी है. इस दौरान जलगांव और भिवंडी नगर निगमों समेत भंडारा और नंदुरबार जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. संक्रमण के नये मामलों में पुणे में सर्वाधिक 2,327 मामले सामने आए जबकि कोल्हापुर जिले में 1,852 नये मरीज मिले. राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 322 नये मामले सामने आए. कोल्हापुर क्षेत्र में ही इस दौरान कोविड-19 के सर्वाधिक 71 मरीजों की मौत हुई. पुणे में 67 जबकि मुंबई क्षेत्र में 37 मरीजों ने दम तोड़ा.
Jul 31, 2021 07:04 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि
तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई तथा 1,947 नए मरीज पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 25,57,611 हो गए. बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से 27 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 34,050 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक 25,02,627 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 20,934 मरीज उपचाराधीन हैं.
Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India