4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. आज एक बार फिर 2 लाख से कम मामले दर्ज किए गए हैं. 44 दिन बाद देश में इतने कम कोरोना के मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 1,86,364 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 14 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. 14 अप्रैल को 1,84,372 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 3660 मरीजों की घातक वायरस के चलते जान गई है. 

नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 2,75,55,457 हो गए और 3,18,895 लोग अब तक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. दूसरी ओर 2,48,93,410 लोग संक्रमण से उभरने में कामयाब हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस घटे हैं. देश में 23,43,152 मरीजों का इलाज चल रहा है. लगातार 15वें दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए केसों से अधिक है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

May 28, 2021 19:16 (IST)
कोरोना की मौतों को कम करके दिखाने का आरोप, राजस्‍थानने जांच के लिए बनाई तीन सदस्‍यीय टीम
Rajasthan सरकार मानती है कि संभव है कि कोविड के कारण कई मौतें इस कारण दर्ज न हो पाई हों कि कई लोगों ने पर्याप्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा मिलने के पहले ही या कोरोना पॉ‍जिटिव (Covid Positive) आने के पहले की जान गंवा दी हो.
May 28, 2021 17:45 (IST)
DRDO की कोविड दवा '2-DG' के Sachet की कीमत ₹ 990 : रिपोर्ट
यह दवा, पाउडर फॉर्म में एक sachet में आती है और इसे पानी में मिलाकर लिया जा सकता है. डीआरडीओ की 2-DG एंटी कोविड दवा की कीमत ₹ 990 प्रति sachet तय की गई है.
May 28, 2021 17:06 (IST)
दिल्ली में कोरोना के करीब दो माह में सबसे कम एक्टिव मामले, 139 मरीजों की मौत
पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 1141 नए एक्टिव केस आए जबकि 139 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 15,000 से कम हो गई है. ये 4 अप्रैल के बाद सबसे कम है. 
May 28, 2021 16:26 (IST)
सोमवार से दिल्ली में खुलेंगे कंस्ट्रक्शन और फैक्टरी
सोमवार से कन्स्ट्रक्शन और फैक्ट्रीज़ की गतिविधियां शुरू करने पर सीएम केजरीवाल ने बताया कि-

1. इंडस्ट्रियल एरिया में चारदीवारी या परिसर में मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट को चलाने की इजाजत होगी.

2. एक चारदीवारी (तय कंस्ट्रक्शन साइट) में मजदूरों को कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी के लिए काम करने की इजाजत होगी. (एनडीटीवी संवाददाता)

May 28, 2021 15:26 (IST)
COVID-19 India: पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,223 नए मामले
पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,223 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,01,900 हो गयी जबकि संक्रमण से 21 और लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान वायरस से 21 लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 1,476 हो गयी है. पुडुचेरी में 15, कराइकल में पांच और यनम में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतकों में से 12 लोग पहले से किसी रोग से ग्रस्त नहीं थे. (भाषा)
May 28, 2021 14:58 (IST)
Coronavirus Updates: राहुल गांधी ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए PM को ठहराया जिम्मेदार
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने और बहुत सारे लोगों ने सरकार को कोरोना की वार्निंग एक के बाद एक कई बार दी, लेकिन सरकार ने हमारा मज़ाक उड़ाया. पीएम ने तो कोरोना को हराने का ऐलान तक कर दिया सरकार को और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ नहीं आया है. 

Advertisement
May 28, 2021 14:57 (IST)
Coronavirus Live Updates: धीरे-धीरे अनलॉक होगी दिल्ली: CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि 'बहुत मेहनत और मुश्किल से कोरोना काबू में आया है लेकिन पूरी लड़ाई नहीं जीती गई है. ऐसा ना हो कि पिछले 1 महीने में जो फायदा हुआ वह बेकार चला जाए इसलिए सब का यह मानना है कि धीरे-धीरे खोला जाए.' 
May 28, 2021 13:04 (IST)
कोविड-19 अपडेट: लद्दाख में कोरोना से 4 की मौत, 141 नए केस

लद्दाख में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 185 हो गई. वहीं 141 और नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,186 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि लेह में तीन और करगिल में एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई है. उन्होंने बताया कि अभी तक लेह में संक्रमण से 135 और करगिल में 50 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. वहीं लेह में अभी तक 14,997 और करगिल में 3189 मामले सामने आए हैं. (भाषा) 

Advertisement
May 28, 2021 12:15 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: ‘धारावी मॉडल’ ने झुग्गी बस्तियों में दूसरी लहर के प्रकोप को काबू करने में मदद की
मुंबई की झुग्गी बस्तियों की कॉलोनी धारावी में अप्रैल में रोजाना एक दिन में कोविड-19 के 99 तक मामले सामने आने के बाद अब पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के पांच से भी कम नये मामले आ रहे हैं और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 50 हो गई है जो दूसरी लहर में आए बदलाव को दर्शाता है. अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 प्रबंधन में 'धारावी मॉडल' और टीकाकरण अभियान ने इलाके में दूसरी लहर को सफलतापूर्व रोकने में मदद की है. (भाषा)
May 28, 2021 12:10 (IST)
COVID-19 India: ब्लैक फंगस अब दिल्ली में भी महामारी, एक दिन में 153 नए केस
ब्लैक फंगस (Black Fungus) बहुत से लोगों में पाया जा रहा है. इसे दिल्ली में भी महामारी घोषित कर दिया गया है. दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 200 केस थे, 26 मई को यह बढ़कर 620 केस हो गए. 27 मई को 773 केस हो गए. (एनडीटीवी)
Advertisement
May 28, 2021 11:25 (IST)
Coronavirus Updates: बीते 7 दिनों में कोरोना से हुई मौतें
भारत में कोरोना वायरस के चलते पिछले सात दिनों में जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा...

27 मई : 3847

26 मई : 4157

25 मई: 3511

24 मई : 4454

23 मई : 3741

22 मई : 4194

21 मई : 4209

(एनडीटीवी संवाददाता)
May 28, 2021 11:13 (IST)
Coronavirus Live Updates: पिछले 7 दिनों में आए कोरोना के नए केस
भारत में पिछले सात दिनों में रोजाना आए कोरोना के मामलों पर एक नजर. यह दर्शाता है कि देश में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं.

27 मई : 2,11,298

26 मई : 208921

25 मई : 1,96,427

24 मई : 2,22,315

23 मई : 2,40,842

22 मई :2,57,299

21 मई : 2,59,551

(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
May 28, 2021 10:37 (IST)
कोविड-19 अपडेट: लगातार 15वें दिन नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस घटे हैं. देश में 23,43,152 मरीजों का इलाज चल रहा है. लगातार 15वें दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए केसों से अधिक है. (एनडीटीवी संवाददाता)
May 28, 2021 10:23 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: 14 अप्रैल के बाद सबसे कम नए मामले दर्ज
भारत में पिछले 24 घंटे में 1,86,364 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 14 अप्रैल के बाद सबसे कम है. 14 अप्रैल को 1,84,372 नए मामले दर्ज किए थे. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 3660 मरीजों की घातक वायरस के चलते जान गई है. (एनडीटीवी संवाददाता)
May 28, 2021 09:50 (IST)
COVID-19 India: कोविड से लड़ने में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों और उपकरणों से GST हटाया जाए : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक से कुछ घंटे पहले कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सभी दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों से जीएसटी हटाया जाए. (भाषा)
May 28, 2021 09:15 (IST)
Coronavirus Updates: मास्क पहनकर क्लीनिक में आने के लिए कहने पर डॉक्टर से बदसलूकी
कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क पहन कर क्लीनिक में प्रवेश के लिए कहने पर ग्रेटर नोएडा में दो लोगों ने एक डॉक्टर और उसके कर्मचारी के साथ बदसलूकी की और हवा में गोलियां चलायीं. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. (भाषा)
May 28, 2021 09:14 (IST)
Coronavirus Live Updates: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 13,046 नए मामले
पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 13,046 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,31,249 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 148 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,975 हो गई. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 1,17,154 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है तथा 11,99,120 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Usha Silai School: हाशिए पर जीने वालों के लिए नई उम्मीद की किरण | Kushalta Ke Kadam