3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2,85,914 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 163.58 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में एक्टिव केस वर्तमान में 22,23,018 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 93.23 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 2,99,073 लोग ठीक हुए हैं. अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर  3,73,70,971 हो गई है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,563 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,96,141 हो गई है.  एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मामले मंगलवार को सामने आए. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 11 और मरीजों की मृत्यु होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,736 हो गई है. मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है. पालघर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,60,776 हो गई है जबकि वहां संक्रमण से अब तक 3,364 मरीजों की मृत्यु हुई है. 

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,451 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,14,195 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सात लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,583 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

Jan 27, 2022 00:22 (IST)
झारखंड में कोरोना के 1009 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बुधवार को कुल 1009 लोग और संक्रमित मिले वहीं संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी. झारखंड में पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची में 289, पूर्वी सिंहभूम में 107, गोड्डा में 180 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.
Jan 26, 2022 23:58 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 35,756 नए मामले, 79 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए और महामारी से 79 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में राज्य में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. बुलेटिन के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 76,05,181 हो गए. राज्य में अब तक कोविड से 1,42,316 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Jan 26, 2022 23:54 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और सात लोगों की मौत, 2021 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और सात लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2021 नये मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से पटना में दो जबकि गया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
Jan 26, 2022 23:53 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 9,966 नए मामले, आठ की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,966 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,24,161 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में महामारी से आठ और लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,591 लोगों की मौत हो चुकी है.
Jan 26, 2022 23:51 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 48,905 नये मामले, 39 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 48,905 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,54,413 हो गयी, जबकि 39 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,705 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. इससे पहले राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,400 मामले सामने आए थे.
Jan 26, 2022 23:49 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नये मामले सामने आये जबकि महामारी से 21 मरीजों मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नए मामले मिले.
Advertisement
Jan 26, 2022 20:47 (IST)
केरल में कोविड-19 के 49,771 नये मामले, आंध्र में 13,618 नये मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 49,771 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,74,857 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटों के दौरान 140 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 52,281 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है. मौत के नए मामलों में 77 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है जबकि 63 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई.
Jan 26, 2022 20:46 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 218 नये मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के 218 नये मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,036 हो गयी. बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 223 पर पहुंच गयी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
Jan 26, 2022 19:52 (IST)
दिल्ली सरकार डीडीएमए की बैठक में स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश करेगी : सिसोदिया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली सरकार गुरुवार को होने वाली डीडीएमए की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश करेगी क्योंकि बच्चों के सामाजिक और भावनात्मक कल्याण को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए यह जरूरी हो गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को यह टिप्पणी की.
Jan 26, 2022 19:44 (IST)
मुंबई में कोविड-19 के 1858 मामले, 13 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1858 नए मामले आए तथा 13 मरीजों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. मुंबई में पिछले तीन दिन से रोजाना 2,000 से कम मामले आ रहे हैं. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,363 जबकि मृतक संख्या 16,569 हो गई है.
Advertisement
Jan 26, 2022 19:38 (IST)
बीते हफ्ते कोविड-19 के 2.1 करोड़ से ज्यादा नए मामले सामने आए : WHO
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दुनियाभर में बीते हफ्ते कोरोना वायरस संक्रमण के 2.1 करोड़ से ज्यादा नए मामले सामने आए और महामारी की शुरुआत के बाद से साप्ताहिक स्तर पर यह सर्वाधिक आंकड़ा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह जानकारी दी.
Jan 26, 2022 19:33 (IST)
दिल्‍ली में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में सामने आए 7498 नए मरीज
देश की राजधानी दिल्‍ली में बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में यहां 7498 नए मामले सामने आए जो कि मंगलवार की तुलना में करीब 24 फीसदी ज्‍यादा हैं.
Advertisement
Jan 26, 2022 13:56 (IST)
तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
तेलुगू फिल्म अभिनेता चिरंजीवी ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. अभिनेता ने ट्वीट किया, ''सभी सावधानियों के बावजूद मंगलवार रात में जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मुझे संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और मैं गृह पृथक-वास में हूं. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे भी जांच करा लें.  आप सभी से जल्द मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'' (भाषा)
Jan 26, 2022 13:48 (IST)
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 70 नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आने के साथ ही केन्द्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,522 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, संक्रमित पाए गए 70 लोगों में से एक ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य 69 मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए.  केन्द्रशासित प्रदेश में अभी 574 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 8,819 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.  पिछले 24 घंटे में 94 लोग संक्रमण से उबरे। केन्द्रशासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक 129 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)

Jan 26, 2022 10:26 (IST)
ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,563 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,563 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,96,141 हो गई है.  एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. 
Jan 26, 2022 10:23 (IST)
पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 59,50,731 डोज लगाई गईं

पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 59,50,731 डोज लगाई गई हैं. देश में अब तक 1,63,58,44,536 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.
Jan 26, 2022 09:11 (IST)
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 665 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 665 लोगों की मौत हुई है.  वहीं पिछले 24 घंटे में 2,99,073 लोग ठीक हुए हैं. अब ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर  3,73,70,971 हो गई है. 
Jan 26, 2022 07:01 (IST)
गौतम गंभीर कोरोना वायरस से संक्रमित
पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और मामूली लक्षणों से जूझ रहे हैं. 

Jan 26, 2022 05:54 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 4,914 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से और 4,914 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,05,132 हो गई है. 216 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 5495 लोगों ने गृह-पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 23 मरीजों की मृत्यु हुई है. (भाषा)
Jan 26, 2022 05:53 (IST)
बिहार में कोविड से चार लोगों की मौत, 2,362 नए मामले
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित और चार मरीजों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,362 नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड से बक्सर, मधेपुरा, रोहतास और सारण में एक-एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड के सबसे ज्यादा 284 नये मामले पटना में आए हैं. वहीं पूर्णिया में 253 और समस्तीपुर में 206 नये मामले आए हैं. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: जानिए बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में क्या-क्या हुआ बंद? | Delhi Air Quality