4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में 54,069 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,27,057 पर आ गई है. वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,90,63,740  है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या 68,885 है. ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.61% हो गई है. पिछले 24 घंटे में 64,89,599 लोगों का टीकाकरण हुआ है. देश में अब तक कुल 30,16,26028 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 18,59,469 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है. वहीं देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर जारी चर्चाओं के बीच शीर्ष स्वास्थ्य विज्ञानियों ने राहत भरी खबर दी है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) से तीसरी लहर (3rd Wave) आने का कोई साक्ष्य नहीं है. द इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हमें इस बात की चिंता होनी चाहिए कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. देश के कई इलाकों मे कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस मिले हैं. लेकिन भारत के शीर्ष चिकित्सकों और जीनोम सीक्वेंसर ने ऐसी आशंकाओं को निराधार ठहराया है कि ये म्यूटेंट कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह बन सकता है.

Here are the updates on coronavirus (COVID-19) cases in Hindi:

Jun 24, 2021 21:39 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले, 22 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,561 हो गई है.
Jun 24, 2021 20:38 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 109 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 109 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं जबकि 8 लोगों को इस दौरान संक्रमण से जान गंवानी पड़ी है. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर 0.14 फीसदी (कोरोना संक्रमण की अब तक की सबसे कम दर) है.
Jun 24, 2021 19:46 (IST)
केरल में कोविड-19 के 12,708 मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 12,708 नए मामले सामने आए. वहीं, राज्य में फिलहाल 99000 से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. सरकार ने बताया कि गुरुवार को 11,469 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिससे अभी तक स्वस्थ हुए कुल मरीजों की संख्या 27.41 लाख हो गई है.
Jun 24, 2021 16:05 (IST)
झारखंड में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, संक्रमण के 139 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी से दो और लोगों की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,104 हो गई है.
Jun 24, 2021 15:47 (IST)
Covid-19 News: हर्बलाइफ न्यूट्रिशन भारत में कोविड-19 राहत उपायों के लिए 10 लाख डॉलर देगी

प्रत्यक्ष बिक्री क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हर्बलाइफ न्यूट्रिशन ने गुरुवार को कहा कि वह भारत में कोविड-19 राहत उपायों के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर (सात करोड़ रुपये से अधिक) की सहायता देगी. हर्बलाइफ न्यूट्रिशन ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2020 से आईसीयू वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीपीई किट मुहैया कराने के लिए दस से अधिक राज्यों के साथ काम किया है. इस पहल पर टिप्पणी करते हुए हर्बलाइफ न्यूट्रिशन के उपाध्यक्ष और भारत के कंट्री हेड अजय खन्ना ने कहा, ''महामारी एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती और मानवीय संकट है. हम अपने समुदायों और अपने राष्ट्र की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 24, 2021 15:45 (IST)
Covid-19 vaccine: केंद्र ने कहा- राज्यों के पास कोविड टीके की 1.89 करोड़ से अधिक खुराकें

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 1.89 करोड़ से अधिक शेष एवं अप्रयुक्त खुराकें अब भी उपलब्ध हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के नये संशोधित दिशा-निर्देशों पर अमल के पहले 72 घंटों में टीके की करीब दो करोड़ खुराकें लगाई गईं. केंद्र ने भारत सरकार (मुफ्त माध्यम) और राज्यों द्वारा सीधी खरीद श्रेणी के माध्यम से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 30 करोड़ से अधिक (30,33,27,440) खुराकें उपलब्ध कराई हैं. मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें, बर्बाद हुए टीकों समेत, कुल 28,43,40,936 खुराकों का उपयोग हुआ है. इसने कहा, "1.89 करोड़ से अधिक (1,89,86,504) शेष एवं अप्रयुक्त कोविड टीके की खुराकें अब भी देने के लिए राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है. मंत्रालय ने कहा, "इसके अलावा, टीके की 21,05,010 से ज्यादा खुराकें भेजी जानी हैं और ये उन्हें अगले तीन दिन में प्राप्त हो जाएंगी.''

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jun 24, 2021 15:39 (IST)
Corona Vaccination: मुंबई में दो हजार से अधिक लोग फर्जी टीकाकरण के शिकार हुए

महाराष्ट्र सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय को बृहस्पतिवार को बताया कि मुंबई में अब तक 2,000 से अधिक लोग कोविड-19 रोधी टीकाकरण के फर्जी शिविरों के शिकार बने हैं. राज्य सरकार के अधिवक्ता मुख्य लोक अभियोजक दीपक ठाकरे ने अदालत को बताया कि शहर में अब तक कम से कम नौ फर्जी शिविरों का आयोजन किया गया और इस सिलसिले में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. राज्य सरकार ने इस मामले में जारी जांच संबंधी स्थिति रिपोर्ट भी अदालत में दाखिल की.

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 24, 2021 15:28 (IST)
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में राज्यों को #COVID19 टीकों के गैर-पारदर्शी आवंटन का आरोप लगाया गया है. ये आरोप पूरी तरह से बिना किसी आधार के हैं. COVID19 वैक्सीन का वितरण मापदंडों पर किया जाता है- राज्य की जनसंख्या, केसलोड या बीमारी का बोझ, और राज्य की उपयोगिता दक्षता के आधार पर. टीके की बर्बादी से आवंटन नकारात्मक रूप से प्रभावित होता है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
Advertisement
Jun 24, 2021 14:48 (IST)

सोनिया गांधी ने पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक में देश में कोविड टीका की बर्बादी पर चिंता जताई है और कहा है कि इसे कम से कम किया जाना चाहिए. उन्होंने जल्द से जल्द लोगों का टीकाकरण करने पर भी जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि इस साल के अंत तक देश के 75 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो जाना चाहिए. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वैक्सीन को लेकर झिझक न पालें.
Jun 24, 2021 14:27 (IST)
Corona Update: पुडुचेरी में कोविड-19 के 298 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 298 नए मामले आए, जिससे क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,925 हो गयी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि नए मामलों में से 222 मामले पुडुचेरी क्षेत्र से सामने आये हैं, उसके बाद कराईकल में 42, माहे में 25 और यनम में नौ मामले आये. उन्होंने बताया कि 8,891 नमूनों की जांच में नए मामलों की पुष्टि हुई. कुमार ने बताया कि पुडुचेरी, कराईकल और माहे में एक-एक व्यक्ति ने वायरस के संक्रमण से दम तोड़ दिया, जिससे इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,734 हो गयी. पिछले 24 घंटे के दौरान 276 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या 1,11,114 हो गयी है. केंद्र शासित प्रदेश में 3,077 मरीजों (498 का अस्पतालों में और शेष 2,579 का गृह पृथक-वास में) का उपचार चल रहा है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jun 24, 2021 14:12 (IST)
Covid-19 News: कोरोना संक्रमित होने की बात छुपाने वाले धर्मगुरू को चार साल की सजा

कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात छुपाने के मामले में इंडोनेशिया के प्रभावशाली धर्मगुरू मुहम्मद रिजिक शिहाब को बृहस्पतिवार को चार साल कैद की सजा सुनाई गई. 'ईस्ट जकार्ता डिस्ट्रिक्ट कोर्ट' के तीन न्यायाधीशों के एक पैनल ने कहा शिहाब ने अपनी केाविड-19 जांच रिपोर्ट के संबंध में झूठ बोला था, जिससे उनके सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने में परेशानी आई. वह 13 दिसम्बर से ही हिरासत में हैं. न्यायाधीशों ने कहा कि जितना समय वह जेल में बिता चुके है, वह उनकी सजा से कम कर दिया जाएगा. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 24, 2021 13:35 (IST)

Covid-19 Vaccination Drive : भारत में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका के बीच अब भी देश अपने टारगेट से नीचे चल रहा है. सोमवार को एक दिन में 88.09 लाख वैक्सीन की डोज़ देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था, लेकिन उसके बाद आंकड़ा काफी नीचे रहा है. हम NDTV के वैक्सीनेशन ट्रैकर के आंकड़ों के सहारे एक बार नजर डाल रहे हैं कि देश के अलग-अलग राज्यों ने वैक्सीनेशन के मामलों में कैसा प्रदर्शन किया है और अगर कोरोना की तीसरी लहर से पूरी तरह बचना है तो उन्हें अभी आगे और क्या करना पड़ेगा.
Advertisement
Jun 24, 2021 13:23 (IST)
Covid-19 vaccination update: केंद्र द्वारा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 30 करोड़ (30,33,27,440) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. आज सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इसमें से कुल खपत, अपव्यय सहित, 28,43,40,936 खुराक है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
Jun 24, 2021 12:42 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी महासचिवों से कहा..

दैनिक कोविड-19 रोधी टीकाकरण की दर तीन गुना करनी होगी ताकि इस साल के अंत तक 75 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह टीका लग जाए .

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 24, 2021 12:04 (IST)

एक व्यक्ति जिसने कथित तौर पर आईएएस अधिकारी होने का नाटक किया और कोलकाता में हजारों लोगों के टीकाकरण की निगरानी की, उसे बुधवार को तब गिरफ्तार कर लिया गया, जब तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने खुलासा किया कि वह टीकाकरण शिविर नकली था और उसी में उन्होंने भी टीका लगवाया था. इस शिविर में सैकड़ों लोगों को दी गई वैक्सीन असली थी या नहीं, इस सवाल के बीच फर्जी टीकाकरण शिविर मामले की जांच की जा रही है.
Jun 24, 2021 11:45 (IST)
Covid-19 Update: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 252 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 252 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,916 हो गए. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 53, लोहित में 23, वेस्ट कामेंग में 21, चांगलांग तथा नामसाई में 19-19, अपर सुबनसिरी में 15, ईस्ट कामेंग तथा ईस्ट सियांग में 14-14 और पापुमपरे में 10 नए मामले सामने आए. अन्य मामले बाकी जिलों में सामने आए. एसएसओ ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से मौत को कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 160 ही बनी हुई है.

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 24, 2021 11:06 (IST)

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है.पिछले 24 घंटे में 54,069 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,27,057 आ गई है. वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,90,63,740  है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या 68,885 हो गई है. ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.61% हो गई है.
Jun 24, 2021 10:18 (IST)
Corona Update: अंडमान में कोविड-19 के 13 नए मामले

अंडमान और निकोबार में 13 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामले बढ़कर 7,438 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से छह ने यात्रा की थी और सात मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए. पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 127 पर बनी हुई है.

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
Jun 24, 2021 09:52 (IST)


देश के शीर्ष स्वास्थ्य विज्ञानियों ने कहा है कि कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) से तीसरी लहर (3rd Wave) आने का कोई साक्ष्य नहीं है. द इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हमें इस बात की चिंता होनी चाहिए कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है.देश के कई इलाकों मे कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस मिले हैं. लेकिन भारत के शीर्ष चिकित्सकों और जीनोम सीक्वेंसर ने ऐसी आशंकाओं को निराधार ठहराया है कि ये म्यूटेंट कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह बन सकता है.
Jun 24, 2021 09:11 (IST)
Covid-19: 23 जून तक कुल 39,78,32,667 सैंपल्स की जांच की गई. जिनमें से कल 18,59,469 सैंपल्स का परीक्षण किया गया: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR)
Jun 24, 2021 09:08 (IST)
पिछले 24 घंटे में 64 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन

देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 64,89,599 लोगों का टीकाकरण हुआ है. नए आंकड़ों के साथ देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 30,16,26,028 पर पहुंच गई है.
Jun 24, 2021 07:09 (IST)
मिजोरम में कोरोना के एक्टिव केस 4,302 हैं. राज्य में बुधवार को कोविड से एक मरीज की मौत हो गई. 110 लोग कल स्वस्थ होल गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 18,398 हो गई है. इनमें से 14,010
लोग ठीक हो चुके हैं. मिजोरम में अब तक कोरोना से 87 मौतें हुई हैं.
Jun 24, 2021 07:03 (IST)
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 421 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,92,074 हो गई है. राज्य में बुधवार को 263 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 550 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को 421 नए मामले आए हैं.
Jun 24, 2021 07:02 (IST)
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से एक महिला की 23 मई को मौत हो चुकी है. महिला मरीज की मौत पाटीदार अस्पताल में 23 मई को कोरोना वायरस से हुई थी. उसके नमूने को 14 अन्य लोगों के नमूनों के साथ अनुवांशिकी अनुक्रमण के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा गया था. इन 15 नमूनों में से दो लोगों में डेल्टा प्लस के संक्रमण की पुष्टि हुई.
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Congress Party वक्फ बिल के खिलाफ तो Rahul Gandhi ने चर्चा में भाग क्यों नहीं लिया?