3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 1,61,386 मामले सामने आए और इस दौरान 1733 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी. पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस अवधि में 57,42,659 वैक्‍सीन डोज दी गई, अब तक कुछ 1,67,29,42,707 वैक्‍सीन डोज दी जा चुकी हैं. देश में एक्टिव केस वर्तमान में 16,21,603 पर हैं. रिकवरी रेट फिलहाल 94.91 फीसदी है. पिछले 24 घंटे 2,81,109 मरीज ठीक हुए हैं. अब इनकी संख्या बढ़कर 3,95,11,307 हो गई है. 

भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 37 करोड़ 80 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 56 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है.   भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 14 लाख से अधिक हो चुकी है. दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस भी बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है.

Feb 02, 2022 23:40 (IST)
भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 167.80 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई: मंत्रालय
भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 167.80 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को टीके की 48 लाख से अधिक खुराक दी गई.
Feb 02, 2022 22:42 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,428 नये मामले, 22 मरीजों की मौत
राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,428 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 22 मरीजों मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 8,428 नए मरीज सामने आए हैं.
Feb 02, 2022 22:10 (IST)
बिहार में कोविड से और दो लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित और दो मरीजों की मौत हुई है वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 799 नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गोपालगंज एवं मुजफ्फरपुर जिले में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई है.
Feb 02, 2022 22:00 (IST)
दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा केस, एक दिन में 27 मौतें
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बुधवार को तेजी देखी गई. पिछले 24 घंटों के दौरान 3,023 नए मामले सामने आए हैं जबकि मंगलवार को 2,683 मामले रिपोर्ट हुए थे. आज आए नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 18,35,979 हो गई है. 24 घण्टे में 27 कोरोना मरीजों की जान गई है. अब तक 25,919 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. साथ ही कोरोना संक्रमण दर 4.73 फीसदी रह गई, जो कल 5 प्रतिशत से ऊपर थी. 
Feb 02, 2022 20:19 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 165 नये मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के 165 नये मामले सामने आए जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,021 हो गयी. बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 225 पर पहुंच गयी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Feb 02, 2022 20:18 (IST)
कोविड-19: आंध्र प्रदेश में 11, त्रिपुरा में आठ और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 से बुधवार को आंध्र प्रदेश में 11 और त्रिपुरा में आठ मरीजों की मौत हो गई. आंध्र सरकार के ताजा बुलेटिन के अनुसार पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,983 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 22,88,566 हो गए. वहीं, त्रिपुरा में महामारी से आठ और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 910 पर पहुंच गई.
Advertisement
Feb 02, 2022 14:37 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 22 नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,826 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 335 लोग उपचाराधीन हैं और 9,362 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 62 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए. 335 उपचाराधीन मामलों में से केवल छह मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 329 लोग घर में पृथक-वास में रह रहे हैं. (भाषा)
Feb 02, 2022 11:25 (IST)
ऐश्वर्या रजनीकांत कोविड-19 से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
फिल्म निर्माता ऐश्वर्या रजनीकांत ने मंगलवार रात को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या (40) ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी और एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उनके हाथ में कैनुला (नसों में दवा पहुंचाने के लिये लगाई गई नलिका) लगा दिख रहा है. (भाषा)
Advertisement
Feb 02, 2022 11:25 (IST)
जायडस कैडिला ने सरकार को कोविड रोधी टीके की आपूर्ति शुरू की
दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने केंद्र सरकार को अपने कोविड-19 रोधी टीके जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू कर दी है. जायडस कैडिला ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने सरकार के आदेश के अनुसार आपूर्ति शुरू कर दी है.  यह कोविड-19 के खिलाफ एक 'प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन' है. इसके अलावा समूह अपने कोविड रोधी टीके को निजी बाजार में बेचने की भी योजना बना रहा है. जायकोव-डी की तीन खुराक लगाई जाती है. (भाषा)
Feb 02, 2022 10:12 (IST)
देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 16,21,603
देश में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 16,21,603 है और एक्टिव केसों की दर 3.90% और रिकवरी रेट 94.91% है.
Advertisement
Feb 02, 2022 10:11 (IST)
Feb 02, 2022 09:42 (IST)
पिछले 24 घंटे 2,81,109 मरीज ठीक हुए हैं
देश में एक्टिव केस वर्तमान में 16,21,603 पर हैं. रिकवरी रेट फिलहाल 94.91 फीसदी है. पिछले 24 घंटे 2,81,109 मरीज ठीक हुए हैं. अब इनकी संख्या बढ़कर 3,95,11,307 हो गई है. 
Advertisement
Feb 02, 2022 06:02 (IST)
नगालैंड में पहली बार कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए
भाषा के मुताबिक, नगालैंड में पहली बार कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रधान निदेशक डॉ नेक्रिली खिमियाओ ने कहा कि जीनोम अनुक्रमण परीक्षण के लिए नगालैंड से कुल 152 नमूने जैव संसाधन और सतत विकास संस्थान, इंफाल भेजे गए थे. इनमें से कुल 73 मामलों में वायरस की पुष्टि हुई, जिनमें से 54 मामलों में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई जबकि 19 मामलों में डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई है.
Feb 02, 2022 06:01 (IST)
छत्तीसगढ़ में सामने आए कोविड-19 के 3241 नए मामले
भाषा ने खबर दी है कि छत्तीसगढ़ में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस से 3241 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,29,104 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज 148 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 5452 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा किया. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 16 मरीजों की मृत्यु हुई है.
Feb 02, 2022 05:59 (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोविड से सात मरीजों की मौत
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,403 नए मामले सामने आए. हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमण के 1,403 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 2,72,952 हो गए. राज्य में पिछले एक दिन में कोविड से सात और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,990 पर पहुंच गई.
Feb 02, 2022 05:57 (IST)
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 2,850 नए मामले
तेलंगाना में 2,850 और लोग कोविड से संक्रमित पाए गए. तेलंगाना में संक्रमण के 2,850 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,66,761 हो गए. तेलंगाना में महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोविड-19 से 4,091 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 35,625 मरीज उपचाराधीन हैं. 
Feb 02, 2022 05:55 (IST)
मेघालय में कोविड-19 के 293 नए मामले सामने आए
पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में कोविड-19 के 293 नए मामले सामने आए. महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अमन वार ने कहा कि अभी कोविड के 2,232 मरीज उपचाराधीन हैं.
Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report देखने पहुंचे CM Yogi Adityanath, Vikrant Massey और Raashii Khanna रहे मौजूद