Coronavirus India Updates: भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 1,61,386 मामले सामने आए और इस दौरान 1733 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी. पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस अवधि में 57,42,659 वैक्सीन डोज दी गई, अब तक कुछ 1,67,29,42,707 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. देश में एक्टिव केस वर्तमान में 16,21,603 पर हैं. रिकवरी रेट फिलहाल 94.91 फीसदी है. पिछले 24 घंटे 2,81,109 मरीज ठीक हुए हैं. अब इनकी संख्या बढ़कर 3,95,11,307 हो गई है.
भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 37 करोड़ 80 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 56 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 14 लाख से अधिक हो चुकी है. दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस भी बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है.
भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 167.80 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को टीके की 48 लाख से अधिक खुराक दी गई.
राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,428 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 22 मरीजों मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 8,428 नए मरीज सामने आए हैं.
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित और दो मरीजों की मौत हुई है वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 799 नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गोपालगंज एवं मुजफ्फरपुर जिले में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बुधवार को तेजी देखी गई. पिछले 24 घंटों के दौरान 3,023 नए मामले सामने आए हैं जबकि मंगलवार को 2,683 मामले रिपोर्ट हुए थे. आज आए नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 18,35,979 हो गई है. 24 घण्टे में 27 कोरोना मरीजों की जान गई है. अब तक 25,919 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. साथ ही कोरोना संक्रमण दर 4.73 फीसदी रह गई, जो कल 5 प्रतिशत से ऊपर थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के 165 नये मामले सामने आए जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,021 हो गयी. बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 225 पर पहुंच गयी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 से बुधवार को आंध्र प्रदेश में 11 और त्रिपुरा में आठ मरीजों की मौत हो गई. आंध्र सरकार के ताजा बुलेटिन के अनुसार पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,983 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 22,88,566 हो गए. वहीं, त्रिपुरा में महामारी से आठ और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 910 पर पहुंच गई.
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,826 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 335 लोग उपचाराधीन हैं और 9,362 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 62 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए. 335 उपचाराधीन मामलों में से केवल छह मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 329 लोग घर में पृथक-वास में रह रहे हैं. (भाषा)
फिल्म निर्माता ऐश्वर्या रजनीकांत ने मंगलवार रात को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या (40) ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी और एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उनके हाथ में कैनुला (नसों में दवा पहुंचाने के लिये लगाई गई नलिका) लगा दिख रहा है. (भाषा)
देश में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 16,21,603 है और एक्टिव केसों की दर 3.90% और रिकवरी रेट 94.91% है.
देश में एक्टिव केस वर्तमान में 16,21,603 पर हैं. रिकवरी रेट फिलहाल 94.91 फीसदी है. पिछले 24 घंटे 2,81,109 मरीज ठीक हुए हैं. अब इनकी संख्या बढ़कर 3,95,11,307 हो गई है.