3 years ago
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 9,765 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़, 46 लाख, 06 हजार 541 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 477 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोविड से कुल 4 लाख 69 हजार 724 लोगों की मौत हो चुकी है. आज के आंकड़े में बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं. नए मामले कल के आंकड़े से करीब 9 फीसदी ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 99,763 दर्ज की गई है.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.29 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.35 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8,548 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 40 लाख, 37 हजार, 054 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.85 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 18 दिनों से एक फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 0.89 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 59 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 124.96 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi 

Dec 03, 2021 00:27 (IST)
ओमिक्रॉन का खतरा : दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में 31 दिसंबर तक रात्रि कर्फ्यू
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में एहतियात के तौर पर रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है ताकि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मद्देनजर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
Dec 03, 2021 00:26 (IST)
ओडिशा के एक कॉलेज में 53 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित
ओडिशा के ढेंकनाल जिले के एक कॉलेज के 53 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 60 किलोमीटर दूर ढेंकनाल कस्बे के कुंजकांता में स्थित सैकरूपा आवासीय कॉलेज में छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद निगम प्रशासन ने इसे अनिश्चिकाल के लिये सील कर दिया.
Dec 03, 2021 00:26 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नये मामले सामने आये
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,37,221 हो गई जबकि महामारी से 24 और लोगों की मौत होने से मृतकों की 1,41,049 पर पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Dec 02, 2021 21:28 (IST)
कोविड-19 : केरल में 4700 नये मामले, आंध्र में 159 नये मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 4,700 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,40,090 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 320 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 40,855 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्ही कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था.
Dec 02, 2021 20:11 (IST)
दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के 41 नए मामले, लगातार तीसरे दिन संक्रमण से किसी की मौत नहीं
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 14,41,190 हो गई. एक दिन पहले की तुलना में गुरुवार को 2 मामले ज्‍यादा आए हैं. बुधवार को 39 नए मरीज मिले थे. वहीं पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की जान इस वायरस की वजह से नहीं गई और मृतकों का आंकड़ा 25,098 पर स्‍थ‍िर है.
Dec 02, 2021 18:34 (IST)
भारत में सामने आए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले, कर्नाटक में मिले 2 संक्रमित
कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भारत में सामने आए. कर्नाटक राज्‍य में इस वेरिएंट के 2 संक्रमित मिले हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि देश में कोविड के स्‍ट्रेन ओमिक्रॉन के मामले की पुष्टि ने चिंता बढ़ा दी है. दोनों ही केस कर्नाटक में रिपोर्ट हुए हैं और 66 व 46 वर्ष की उम्र के दो शख्‍स में यह केस रिपोर्ट हुए हैं.
Advertisement
Dec 02, 2021 15:04 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्या करीब 1,29,000 हुई
केंद्र-शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 33 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,998 हो गई. (भाषा) 
Dec 02, 2021 14:41 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,279 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 280 बनी हुई है. (भाषा) 
Advertisement
Dec 02, 2021 13:53 (IST)
देश में 124.96 करोड़ वैक्‍सीन की खुराक दी गई
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 124.96 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

Dec 02, 2021 12:15 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में 8,548 मरीज ठीक हुए
देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.35 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8,548 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 40 लाख, 37 हजार, 054 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
Advertisement
Dec 02, 2021 11:43 (IST)
देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर एक लाख से कम
देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 99,763 दर्ज की गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.29 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. 
Dec 02, 2021 10:56 (IST)
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दो हफ्तों में 27 देशों तक पहुंचा
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन बहुत तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है. दो हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका में इसका पहला मामला उजागर होने के बाद अब यह दुनियाभर के 27 देशों तक पहुंच चुका है. 

Advertisement
Dec 02, 2021 10:21 (IST)
देश में 24 घंटे के दौरान 9,765 नए मामले, 477 लोगों की मौत
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 9,765 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़, 46 लाख, 06 हजार 541 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 477 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. 

Dec 02, 2021 08:59 (IST)
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान 322 लोग कोरोना से संक्रमित
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान 322 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या 29,96,470 हो गई है.  पिछले 24 घंटे में दो और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक संक्रमण से 38,213 लोगों की जान गई है. 
Dec 02, 2021 08:17 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 718 नए मामले सामने आए
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 718 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 27,27,635 हो गई. (भाषा) 
Dec 02, 2021 06:04 (IST)
कोविड नियम उल्लंघन मामले में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार, अन्य को जमानत मिली
त्रिपुरा की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार सहित माकपा के आठ नेताओं को जमानत प्रदान की. इन सभी के खिलाफ पिछले साल एक जनसभा के दौरान कथित तौर पर कोविड-19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था. न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अयान चौधरी ने आरोपियों को जमानत दी. जामनत पाने वालों में पूर्व मंत्री बादल चौधरी और माणिक डे भी शामिल रहे. (भाषा) 
Dec 02, 2021 06:03 (IST)
कोविड से मृत लोगों के शव मिलने के बाद ईएसआईसी अस्पताल के निदेशक को हटाया गया
बेंगलुरु में ईएसआईसी अस्पताल में दो कोविड पीड़ितों के शव पाए जाने के बाद श्रम मंत्रालय ने बुधवार को राजाजीनगर अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर और डीन डॉ जीतेंद्र कुमार जे.एम को हटा दिया और उनके स्थान पर डॉ. रेणुका रमैया को नियुक्त किया . ईएसआईसी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है. (भाषा) 
Featured Video Of The Day
Puneet Khurana Death Case: खुदकुशी से पहले...पुनीत का Last Video | Metro Nation @10