India Coronavirus Updates: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 9,765 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़, 46 लाख, 06 हजार 541 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 477 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोविड से कुल 4 लाख 69 हजार 724 लोगों की मौत हो चुकी है. आज के आंकड़े में बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं. नए मामले कल के आंकड़े से करीब 9 फीसदी ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 99,763 दर्ज की गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.29 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.35 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8,548 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 40 लाख, 37 हजार, 054 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.85 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 18 दिनों से एक फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 0.89 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 59 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 124.96 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में एहतियात के तौर पर रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है ताकि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मद्देनजर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
ओडिशा के ढेंकनाल जिले के एक कॉलेज के 53 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 60 किलोमीटर दूर ढेंकनाल कस्बे के कुंजकांता में स्थित सैकरूपा आवासीय कॉलेज में छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद निगम प्रशासन ने इसे अनिश्चिकाल के लिये सील कर दिया.
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,37,221 हो गई जबकि महामारी से 24 और लोगों की मौत होने से मृतकों की 1,41,049 पर पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 4,700 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,40,090 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 320 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 40,855 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्ही कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,41,190 हो गई. एक दिन पहले की तुलना में गुरुवार को 2 मामले ज्यादा आए हैं. बुधवार को 39 नए मरीज मिले थे. वहीं पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की जान इस वायरस की वजह से नहीं गई और मृतकों का आंकड़ा 25,098 पर स्थिर है.
कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भारत में सामने आए. कर्नाटक राज्य में इस वेरिएंट के 2 संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि देश में कोविड के स्ट्रेन ओमिक्रॉन के मामले की पुष्टि ने चिंता बढ़ा दी है. दोनों ही केस कर्नाटक में रिपोर्ट हुए हैं और 66 व 46 वर्ष की उम्र के दो शख्स में यह केस रिपोर्ट हुए हैं.