3 years ago
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 35,662 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 34 लाख, 17 हजार 390 हो गई है. यह लगातार तीसरा दिन है, जब रोजाना 30 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इससे पहले, शुक्रवार को 34,403 नए मरीज मिले थे. देशभर में कल रिकॉर्ड 2.5 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई. वहीं बीते 24 घंटों में 281 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. 

फिलहाल, देशभर में कुल 3,40,639 एक्टिव मामले हैं, जो कुल मामलों का 1.02 फीसदी है. भारत में रिकवरी रेट 97.65 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 33,798 मरीज कोविड से ठीक हो चुके हैं. देशभर में अबतक कुल 3 करोड़ 26 लाख लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. 

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.02 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 85 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 2.46 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह पिछले 19 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Sep 18, 2021 19:53 (IST)
आंध्र प्रदेश में 1174 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1174 नये मामले सामने आये, इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,37,353 हो गयी है. इसके अलावा प्रदेश में पिछले 14 घंटों में 1,309 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं. 
Sep 18, 2021 17:59 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 41 मामले, कोई मौत नहीं
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 41 मामले आए और संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 25,085 बनी हुई है. इस महीने संक्रमण से मौत के तीन मामले आए. 
Sep 18, 2021 16:35 (IST)
आशा है कि और दिनों में भी टीकों की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में ढाई करोड़ से अधिक टीके लगाये जाने को लेकर शनिवार को कहा कि कोरोना रोधी टीकाकरण की इसी गति की जरूरत है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी रोजाना टीकों की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी. उन्होंने ट्वीट किया, ''आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना टीकों की 2.1 करोड़ खुराक दी जाएगी. हमारे देश को इसी गति की जरूरत है.'' (भाषा)
Sep 18, 2021 16:07 (IST)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं
- दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक भी मौत नहीं 

- दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा- 25,085 

- 24 घंटे में आए 41 केस, 0.06 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर

- सक्रिय मरीजों की संख्या 404

- होम आइसोलेशन में 119 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 फीसदी

- रिकवरी दर 98.22 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 41 केस, कुल आंकड़ा 14,38,469

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 44 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,980

24 घंटे में हुए 68,624 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,68,89,904
(RTPCR टेस्ट 46,734 एंटीजन 21,890)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 98

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

(एनडीटीवी संवाददाता)
Sep 18, 2021 13:51 (IST)
Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 264 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 264 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 5,55,871 पर पहुंच गए जबकि चार संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 11,366 पर पहुंच गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए.  अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 फीसदी है. 

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते ने शुक्रवार को ठाणे में कोविड-19 रोकथाम उपायों की डिजिटल तरीके से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जिले में जांच बढ़ाने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा कि कुछ जिलों में कोविड-19 के अलावा डेंगू और चिकनगुनिया के मामले भी बढ़ रहे हैं.  (भाषा)

Sep 18, 2021 13:10 (IST)
कोविड-19 अपडेट: मेरे जन्मदिन पर 2.5 करोड़ टीके लगने से एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कोविड-19 टीकों के दुष्प्रभाव के तौर पर बुखार आने को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन उनके जन्मदिन पर जब 2.5 करोड़ टीके लगाए गए तो एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया.

मोदी ने गोवा में शत प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दिये जाने के मद्देनजर यहां स्वास्थ्यकर्मियों और टीकाकरण के लाभार्थियों के साथ संवाद के दौरान यह टिप्णी की. (भाषा)
Advertisement
Sep 18, 2021 13:07 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं देश के सभी डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों, प्रशासन के लोगों की सराहना करना चाहता हूं. आपके प्रयासों से भारत ने एक ही दिन में 2.5 करोड़ टीके लगाने का कीर्तिमान बनाया. भारत ने एक दिन में वैक्सीन की ढाई करोड़ से ज्यादा डोज अपने नागरिकों को दी. बड़े समृद्ध और सामर्थ्यवान देश भी ऐसा नहीं कर पाते हैं.  

Sep 18, 2021 11:58 (IST)
COVID-19 India: 24 घंटे में कोरोना से 280 से ज्यादा मौतें
पिछले 24 घंटे में टीकाकरण - 2.5 करोड़ से ज्यादा डोज, एक दिन में दिए गए सबसे ज्यादा डोज

पिछले 24 घंटे में नए कोरोना मामले- 35,662 

कुल एक्टिव केस - 3,40,639

रिकवरी रेट - 97.65%

बीते 24 घंटों में ठीक हुए लोग- 33,798 

अब तक स्वस्थ हुए मरीज-  3,26,32,222

साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.02% 

दैनिक संक्रमण दर - 2.46% 

कुल कोरोना टेस्ट - 55.07 करोड़

24 घंटे में कोरोना से मौतें- 281 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Sep 18, 2021 09:05 (IST)
Coronavirus Updates: मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 1,476 नए केस
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,476 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 78,067 हो गई है. मिजोरम में 14,295 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 63,518 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से कुल 254 मौतें हुई हैं (एएनआई)

Sep 18, 2021 08:40 (IST)
भारत द्वारा दिए गए कोविड-19 रोधी टीकों का भंडार खत्म : संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने कहा कि भारत द्वारा इस साल की शुरूआत में शांति रक्षकों के लिए दान दिए गए कोविड-19 रोधी टीकों का भंडार खत्म हो गया है. महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र को चीन से कोविड-19 रोधी टीकों की 3,00,000 खुराक दान में मिली है. उन्होंने कहा, ''यह दान बहुत ही महत्वपूर्ण समय में किया गया है क्योंकि इस साल मार्च में भारत सरकार द्वारा दान दिए गए टीकों का भंडार खत्म हो गया है.'' (भाषा)
Advertisement
Sep 18, 2021 05:36 (IST)
छत्तीसगढ़ में सामने आये कोविड-19 के 26 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,014 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 13 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 18 मरीजों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक मरीज की मृत्यु हुई.
Sep 18, 2021 05:35 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,586 मामले आए, 67 मौतें
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,586 नए मामले सामने आए और 67 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,15,111 हो गए और मरने वालों की संख्या 1,38,389 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य भर में 4,410 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,24,720 हो गई. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 48,451 है.
Advertisement
Sep 18, 2021 05:34 (IST)
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बिहार ने देश में सबसे ज्यादा टीका लगाए
बिहार ने शुक्रवार को देश में कोविड-19 के सबसे अधिक 29.38 लाख टीके लगाए. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.  राज्य में रात 11.20 बजे तक 29,38,653 खुराकें दी गईं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को और बल मिला.
Featured Video Of The Day
Donald Trump के दौर में लैंगिक पहचान अब सिर्फ़ दो होंगी, पुरुष या महिला | Two Gender Policy | NDTV