कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 35,662 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 34 लाख, 17 हजार 390 हो गई है. यह लगातार तीसरा दिन है, जब रोजाना 30 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इससे पहले, शुक्रवार को 34,403 नए मरीज मिले थे. देशभर में कल रिकॉर्ड 2.5 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई. वहीं बीते 24 घंटों में 281 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
फिलहाल, देशभर में कुल 3,40,639 एक्टिव मामले हैं, जो कुल मामलों का 1.02 फीसदी है. भारत में रिकवरी रेट 97.65 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 33,798 मरीज कोविड से ठीक हो चुके हैं. देशभर में अबतक कुल 3 करोड़ 26 लाख लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.
देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.02 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 85 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 2.46 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह पिछले 19 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में ढाई करोड़ से अधिक टीके लगाये जाने को लेकर शनिवार को कहा कि कोरोना रोधी टीकाकरण की इसी गति की जरूरत है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी रोजाना टीकों की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी. उन्होंने ट्वीट किया, ''आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना टीकों की 2.1 करोड़ खुराक दी जाएगी. हमारे देश को इसी गति की जरूरत है.'' (भाषा)
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,014 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 13 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 18 मरीजों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक मरीज की मृत्यु हुई.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,586 नए मामले सामने आए और 67 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,15,111 हो गए और मरने वालों की संख्या 1,38,389 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य भर में 4,410 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,24,720 हो गई. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 48,451 है.
बिहार ने शुक्रवार को देश में कोविड-19 के सबसे अधिक 29.38 लाख टीके लगाए. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. राज्य में रात 11.20 बजे तक 29,38,653 खुराकें दी गईं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को और बल मिला.