3 years ago
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,609 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 137 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. सबसे ज्यादा 46 मौतें पुणे क्षेत्र में हुई हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज 7,568 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले 63,63,442 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,34,201 पहुंच गई है. वहीं संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 61,59,676 हो गई है. अधिकारी के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 66,123 रह गई है. सोमवार की तुलना में मंगलवार को नए मामलों की संख्या में 1,104 का इजाफा हुआ है जबकि एक दिन पहले 68 मौतें हुई थी और आज 137 संक्रमितों की जान गई है. महाराष्ट्र में संक्रमण से मुक्त होने की दर 96.8 फीसदी है जबकि मृत्यु 2.01 प्रतिशत है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Aug 11, 2021 22:56 (IST)
छत्तीसगढ़ में सामने आये कोरोना वायस के 83 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 83 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1003439 हो गई. राज्य में बुधवार को 58 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 90 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में आज एक मरीज की मृत्यु हुई है.
Aug 11, 2021 22:55 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस के 16 नए मामले, किसी की मौत नहीं
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 16 नए मरीजों की पुष्टि हुई और किसी भी संक्रमित की वायरस के कारण मौत नहीं हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में कुल मामलों की संख्या 8,25,101 हो गई है जबकि मृतक संख्या 10,077 पर स्थिर है.
Aug 11, 2021 21:10 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण के 20 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए, जिनमें से सात मामले मुंबई से हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि इन नए मामलों के सामने आने के साथ महाराष्ट्र में अब तक डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण के 65 मामले सामने आ चुके हैं.
Aug 11, 2021 20:31 (IST)
केरल में कोविड-19 के 23,500 नए मामले बाए, 116 और मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 23,500 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,10,193 हो गए, जबकि 116 और मौतों के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,120 हो गई.
Aug 11, 2021 20:01 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 5,560 नए मामले, 163 मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,560 नए मामले सामने आए जबकि 163 मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान राज्य में 2,11,041 टेस्ट किए गए. यहां पॉजिटिविटी रेट 2.63% है जबकि एक्ट‍िव मामलों की संख्या 64,570 है.
Aug 11, 2021 19:55 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 103 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में एक दिन में कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,72,188 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक दिन में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 3,164 ही है. बुधवार को 63 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,68,041 हो गई है. गोवा में अभी 983 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.
Advertisement
Aug 11, 2021 19:04 (IST)
दिल्‍ली में अगस्‍त में चौथी बार कोरोना से एक भी मौत नहीं, 24 घंटों में आए 37 नए मामले
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में अच्‍छी खबरें मिल रही हैं. दूसरे शब्‍दों में कहें तो दिल्‍ली में कोरोना को लेकर स्थिति अब काफी नियंत्रण में आ गई है.दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुआ जबकि इस अवधि में केवल 37 नए केस दर्ज किए गए. अगस्‍त के माह में यह चौथी बार है जब दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई.
Aug 11, 2021 18:35 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1,869 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,869 नए मामले सामने आए जबकि 18 और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर मृतकों की संख्या बढ़ कर 13,582 हो गई. इस दौरान 2,316 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में फिलहाल 18,417 एक्ट‍िव मामले हैं और 19,55,052 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
Aug 11, 2021 17:29 (IST)
धारावी में अगस्त में तीसरी बार एक दिन में नहीं आया संक्रमण का कोई नया मामला
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में बुधवार को अगस्त में तीसरी बार ऐसा हुआ है कि एक दिन में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. धारावी में संक्रमण के अभी तक कुल 6,992 मामले सामने आए हैं.
Aug 11, 2021 16:20 (IST)
किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन से मौत का डेटा नहीं दिया- स्वास्थ्य मंत्रालय
Advertisement
Aug 11, 2021 16:18 (IST)
केरल को जुलाई में आवंटन से 60 फीसदी ज्यादा कोरोना टीके दिए - केंद्र
Aug 11, 2021 16:16 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 5609 नए मरीज मिले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,609 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 137 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. सबसे ज्यादा 46 मौतें पुणे क्षेत्र में हुई हैं. 7,568 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. महाराष्ट्र में कुल मामले 63,63,442 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,34,201 पहुंच गई है.
Advertisement
Aug 11, 2021 16:15 (IST)
केरल में ब्रेकथ्रू इनफेक्शन ने बढ़ाई चिंता
 केरल में 40 हजार से ज्यादा 'ब्रेकथू' ( टीका लगने के बाद संक्रमण)  इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैँ. Immunity Escape को बड़ी चिंता माना जा रहा है, इसके अलावा Reinfection (एक बार कोरोना होने के बाद दूसरी बार संक्रमण)  भी कुछ ज़िलों में देखा गया है. Corona Pandemic के बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के शीर्ष धिकारी ने कहा कि रीइनफेक्‍शन (Reinfection) अपने आप में दुर्लभ है.बड़ी संख्या में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन पर मंत्रालय को आशंका है कि कहीं वहां वायरस में कोई अहम म्यूटेशन तो नहीं जो इम्यूनिटी एस्केप की वजह हो
Aug 11, 2021 06:44 (IST)
असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,120 नए मामले सामने आए, 17 और लोगों की मौत
असम में सोमवार को 1,120 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,75,220 हो गई तथा 17 और संक्रमितों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 5,404 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी. एनएचएम ने बताया कि कोविड-19 के 1,347 और मरीजों की मौत हुई है, लेकिन सरकार ने उन्हें कुल मृतक संख्या में शामिल नहीं किया है क्योंकि ये मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. राज्य में अभी 9,749 संक्रमित उपचाराधीन हैं और 5,58,720 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
Aug 11, 2021 06:43 (IST)
देश में कोविड-19 के 28,204 नए मामले
भारत में 147 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम 28,204 नए मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,19,98,158 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या 139 दिन बाद सबसे कम 3,88,508 हुई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.45 प्रतिशत हो गई है, जो अभी तक की सर्वाधिक दर है. देश में संक्रमण से 373 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,28,682 हो गई है. अभी 3,19,98,158 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है ,जो कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 13,680 की कमी आई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 48,32,78,545 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,11,313 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 1.87 प्रतिशत है, जो पिछले 15 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.36 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 3,11,80,968 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 51.45 करोड़ खुराके दी जा चुकी हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 373 लोगों की मौत हुई उनमें से केरल के 105 और महाराष्ट्र के 68 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,28,682 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,34,064, कर्नाटक के 36,817, तमिलनाडु के 34,340, दिल्ली के 25,067, उत्तर प्रदेश के 22,774 , पश्चिम बंगाल के 18,240 और केरल के 17,852 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
Aug 11, 2021 06:42 (IST)
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20,400 हो गए. केंद्र शासित क्षेत्र में अभी कोविड-19 के 72 मरीज उपचाराधीन हैं. अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 207 मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कि कारगिल में 58 और लेह में 149 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक कुल 20,121 लोग ठीक हो चुके हैं. सोमवार को लद्दाख में कोविड से किसी की मौत नहीं हुई.

Aug 11, 2021 06:41 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 21119 नये मामले सामने आये
केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,119 नये मामले सामने आये] जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,86,693 हो गयी. प्रदेश में संक्रमण दर 16 फीसदी के करीब पहुंच गयी है. प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले एक दिन में महामारी से 152 लोगों की मौत हो गयी है, जिसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18004 हो गयी है.

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में सोमवार से अब तक 18493 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 33,96,184 हो गयी है. सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,71,985 हो गयी है. इसके अनुसार प्रदेश के कुछ प्रभावित जिलों में मालप्पुरम में 3603, एर्णाकुलम में 2539, कोझीकोड में 2335, त्रिशूर में 2231, पालक्काड में 1841, कोल्लम में 1637, कोट्टायम में 1245, अलप्पुझा में 1230, कन्नूर में 1091 एवं तिरुवनंतपुरम में 1040 नए मामले आए हैं.

Aug 11, 2021 06:40 (IST)
सिक्किम में कोविड-19 के 110 नए मामले आए, एक और मौत
सिक्किम में 110 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 28,018 हो गई है, जबकि संक्रमण से एक और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 356 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. पूर्वी सिक्किम जिले में कोविड-19 के 51 मामले सामने आए, इसके बाद दक्षिण सिक्किम में 37 और पश्चिम सिक्किम में 22 मामले सामने आए हैं. हिमालयी राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,567 है, जबकि 24,817 व्यक्ति अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं. 

राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर फिलहाल 89.5 फीसदी है. राज्य से 278 कोविड-19 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि सिक्किम ने अब तक कोविड-19 के लिए 2,13,375 नमूनों की जांच की है, जिसमें पिछले 24 घंटों में हुईं 1,036 जांच शामिल हैं. हिमालयी राज्य में दैनिक कोविड-19 संक्रमण दर अब 10.6 प्रतिशत है. इस बीच, पूर्वोत्तर के एक और राज्य मिजोरम में 196 बच्चों सहित 937 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 45,457 हो गए.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आइजोल के एक 47 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार रात जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 169 हो गई. उन्होंने बताया कि राज्य में अब 12,434 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 32,854 मरीज अब तक बीमारी से उबर चुके हैं. सोमवार से अब तक 648 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 6.89 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है. राज्य टीकाकरण अधिकारी लालजावमी के अनुसार राज्य में अब तक 6.4 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

Aug 11, 2021 06:38 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक और संक्रमित की मौत, 20 नये मामले आए
उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान एक और कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई तथा 20 नये मामले आए. यह जानकारी मंगलवार को जारी स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन में दी गई. इसके साथ ही प्रदेश में महामारी की चपेट में अबतक आए मरीजों की संख्या बढ़कर 17,08,812 हो गई है जिनमे से 22,775 लोगों की जान जा चुकी है. बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से प्रयागराज में एक संक्रमित की मौत की सूचना मिली जबकि प्रयागराज और महाराजगंज से चार-चार, वाराणसी से दो, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, मथुरा, जौनपुर, हापुड़, जालौन, चंदौली, बलरामपुर और मिर्जापुर से एक-एक नये मामले आए हैं. 

राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान 43 मरीज बीमारी से उबरे जिन्हें मिलाकर अबतक 16,85,492 मरीज संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं. राज्‍य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 98.6 प्रतिशत है. बयान में कहा गया है कि राज्य में इस समय 545 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 2.06 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. अब तक राज्य में 6.78 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है.

Aug 11, 2021 06:37 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 112 नए मामले, चार की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 112 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,03,356 हो गई है. वहीं चार और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 13,500 से अधिक पहुंच गई है. राज्य में मंगलवार को 74 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 111 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 112 मामले आए हैं. रायपुर जिले में तीन मरीज मिले. वहीं दुर्ग में सात, बालोद में चार, कबीरधाम में तीन, धमतरी में एक, बलौदाबाजार में तीन, महासमुंद में आठ, गरियाबंद में दो, बिलासपुर में आठ, रायगढ़ में सात, कोरबा में चार, जांजगीर चांपा में 10, मुंगेली में एक, सरगुजा में दो, कोरिया में दो, सूरजपुर में एक, बलरामपुर में दो, जशपुर में सात, बस्तर में 17, कोंडागांव में दो, दंतेवाड़ा में एक, सुकमा में चार, कांकेर में 11 और बीजापुर में दो मामले मिले.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,03,356 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,88,189 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1623 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,544 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,792 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की हुई है. जिले में कोरोना वायरस के कारण 3,139 लोगों की मौत हुई है.

Featured Video Of The Day
IIT's में आए दिन क्यों बढ़ रहे हैं Students की खुदखुशी के मामले, देखिए ये रिपोर्ट