Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 29 करोड़ 25 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 54 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 49 लाख से अधिक हो चुकी है. दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस भी बढ़ रहे हैं.
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बुधवार का तेजी देखने को मिली. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है. पूरे देश में अभी एक्टिव मामलों की कुल संख्या 214,004 है. एक दिन में 15,389 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, अब तक कुल 34,321,803 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में रिकवरी रेट अभी 98.01 फीसदी है.
भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,49,60,261 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 11,007 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 124 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 43 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.82 लाख से अधिक लोगों की जान गई है.कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या एक लाख 71 हजार से अधिक है.
कॉर्डेलिया क्रूज पोत गोवा से मंगलवार शाम को मुंबई तट पर पहुंचा ओर उसमें से 30 कोरोना संक्रमितों को उतारा गया है. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोत ने मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे दक्षिण मुंबई के बल्लार्ड पियर स्थित यात्री टर्मिनल पर लंगर डाला और इस मौके पर बीएमसी की टीम और पुलिस मौजूद रही. उल्लेखनीय है कि पोत में सवार करीब 2000 लोगों में से 66 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विवाह समारोह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की संख्या सीमित कर क्रमश: 250 और 50 करने का फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक में प्रदेश में कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,350 मामले सामने आए और पिछले साल 26 मई के बाद पहली बार राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 3,000 के पार चली गयी है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8,40,643 हो गयी है. गुजरात में 23 मई, 2021 को संक्रमण के 3,794 मामले आये थे. इसके बाद 26 मई को एक बार फिर दैनिक मामलों की संख्या 3,000 से अधिक थी. इससे एक दिन पहले गुजरात में संक्रमण के 2,265 नये मामले आये थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमिक्रॉन से बुधवार को केरल में 49 लोगों जबकि गुजरात में 50 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, केरल में अभी तक ओमीक्रोन के 230 जबकि गुजरात में 204 मामलों की पुष्टि हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम में बुधवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप का पहला मामला सामने आया जब सऊदी अरब से लौटे एक व्यक्ति के नये स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि होजई जिले के निवासी, 35 वर्षीय युवक के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर तथा अन्य जिलों में जिला प्रशासन ने रात में कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया है. रायपुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले में रात में कर्फ्यू समेत अन्य प्रतिबंधों को लागू करने का आदेश जारी किया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में 24 और लोगों के कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद राज्य में इस नये स्वरूप की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 61 हो गई है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में बुधवार को 1883 और नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाये गये हैं जिससे राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ कर 9,60,453 हो गई है. वहीं बुधवार को संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
पूरे देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या खतरनाक तरीके से बढ़ रही है. महाराष्ट्र और यहां के महानगर मुंबई में कोरोना के मामलों में आए उछाल ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. मुम्बई में बुधवार को कोरोना के 15166 नए केस आए, इसमें से 1218 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है जबकि 80 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में ही यह संख्या करीब दोगुनी हो गई है, मंगलवार को 5481 नए मामले सामने आए थे. 12 मई के बाद यह एक दिन में आए सबसे ज्यादा नए मामले हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई और इसके उपनगर में सार्वजनिक बसों का परिचालन करने वाली बृहन मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई (बेस्ट) सेवा के पिछले कुछ दिनों में 66 कर्मी और अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
मुंबई में 10860 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9665 यानि की 89 फीसदी बिना लक्षण के मरीज हैं . कल आए नए मरीजों में से 834 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इनमें से 52 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है. वहीं सोमवार को 8082 मरीज मिले थे
नई गाइडलाइन में सरकार ने बुजुर्ग मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेशन की अनुमति दी है. कोविड से संक्रमित बुजुर्ग मरीज अस्पताल में भर्ती होने के बजाय डॉक्टर की सलाह पर घर पर ही आइसोलेट हो सकते हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना पूरे देश मे फैल रहा है. कोविड प्रोटोकाल का पालन करें ,घबराए नहीं. देश मे तीसरी और दिल्ली में 5वीं लहर आ चुकी है. प्राइवेट अस्पताल में बेड्स रिज़र्व करने के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक है,वो अभी आइसोलेटेड हैं
ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस बढ़ने के साथ-साथ रोज़ाना कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी बेहद ज़्यादा है, और सिर्फ 5 जनवरी की सुबह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के बाद पिछले एक ही हफ्ते में औसत दैनिक मामलों की बढ़ोतरी 285 फीसदी से भी ज़्यादा हो गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
बुधवार को ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 2 हजार पार हो चुकी है. देश के 24 राज्यों में अब तक कुल 2,135 मामले दर्ज किए गए हैं. मंगलवार को यह आंकड़ा 1,892 था. वहीं, 828 लोग अब तक ओमिक्रॉन को मात देकर ठीक हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले अभी भी महाराष्ट्र में बने हुए हैं. महाराष्ट्र में कुल 653 और दूसरे नंबर पर दिल्ली में 464 मामले हैं.
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बुधवार का तेज उछाल देखने को मिला. पिछले 24 घंटे में 55.4 फीसदी उछाल के साथ COVID-19 के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है. पूरे देश में अभी एक्टिव मामलों की कुल संख्या 214,004 है. वहीं, एक दिन में 15,389 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, अब तक कुल 34,321,803 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में रिकवरी रेट अभी 98.01 फीसदी है.
बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और उत्पाद मंत्री सुनील कुमार भी हुए कोरोना पॉज़िटिव .
बढ़ते हुए कोरोना मामले के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड आरक्षित करने का निर्देश दे दिया है. दिल्ली सरकार ने ये आदेश दिया है कि सभी प्राइवेट अस्पताल जिनकी कुल क्षमता 50 बेड की है या उससे ज्यादा है. अपने यहां कम से कम 40 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षति करें
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 308 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,94,769 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से अब तक कुल 10,534 लोगों ने जान गंवाई है. भोपाल में मास्क नहीं लगाने वालों पर बुधवार से 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह निर्णय मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुई भोपाल जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया.