3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने राज्यों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. कोरोना को काबू करने के लिए राज्य पाबंदियों को कड़ा कर रहे हैं. देशभर में सोमवार को कोरोना के 33,750 नए केस दर्ज हुए. यह एक दिन पहले आए मामलों से लगभग 22.5 प्रतिशत अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 123 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. इस बीच, देश में आज से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने की शरुआत हुई है. ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें तो सोमवार को Omicron मामलों की संख्या बढ़कर 1700 हो गई है. अब तक 639 मरीज इस वैरिएंट से ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित हैं.  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस में उछाल आया है. देश में एक्टिव केस की संख्या 1,45,582 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 10,846 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,42,95,407 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 

मौजूदा वक्त में रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है. संक्रमण दर की बात की जाए तो दैनिक संक्रमण दर 3.84 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.68 फीसदी है.

Jan 04, 2022 00:06 (IST)
राजस्थान में 53 और लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित, कोरोना वायरस संक्रमण के 550 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को 53 और लोग कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. इससे राज्य में अबततक 174 व्यक्ति कोरोना वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 550 नये मामले सामने आये हैं.
Jan 03, 2022 23:50 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 221 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए, जो पिछले करीब साढ़े छह माह में राज्य में सर्वाधिक है. अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,94,461 तक पहुंच गयी.
Jan 03, 2022 23:49 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,259 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,259 नये मामले सामने आये जो पिछले सात महीनों के बाद एक दिन में दर्ज किये गये मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,35,028 पहुंच गई है.
Jan 03, 2022 23:47 (IST)
राजस्थान में 53 और लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित, कोरोना वायरस संक्रमण के 550 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को 53 और लोग कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. इससे राज्य में अबततक 174 व्यक्ति कोरोना वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 550 नये मामले सामने आये हैं.
Jan 03, 2022 23:28 (IST)
मध्य प्रदेश में किशोरों को पहले दिन लगाए गये देश में सर्वाधिक 10.02 लाख कोविड-19 रोधी टीके
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को कहा कि उनके राज्य ने 15 से 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों को सोमवार को पहले दिन देश में सर्वाधिक 10.02 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाकर एक नया रिकार्ड बनाया है.
Jan 03, 2022 18:48 (IST)
गोवा में ओमिक्रॉन के चार नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से और चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को बताया कि राज्य में अभी तक पांच लोग ओमीक्रोन से संक्रमित हुए हैं. उन्होंने कहा कि चार में से एक मरीज ने विदेश यात्रा नहीं की है, इससे स्पष्ट है कि वह स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुआ है.
Advertisement
Jan 03, 2022 18:44 (IST)
दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में फिर तेज उछाल, 24 घंटे में करीब 28 फीसदी बढ़े मामले
दिल्‍ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज उछाल दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 4099 नए मरीज मिले हैं. एक दिन पहले की तुलना में यह करीब 28 फीसदी ज्‍यादा हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा महमारी की शुरुआत से लेकर अब तक 14,58,220 हो चुका है.
Jan 03, 2022 15:21 (IST)
कोलकाता में 100 से अधिक चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित
कोलकाता के तीन अलग-अलग अस्पतालों में 100 से अधिक चिकित्सक पिछले 24 घंटे में कोविड​​-19 से संक्रमित पाये गए हैं. यह जानकारी एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को दी. (भाषा)
Advertisement
Jan 03, 2022 13:56 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स : 15 से 18 साल के करीब 17 लाख बच्चों को लगी वैक्सीन की डोज
15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को आज से कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए फिलहाल सिर्फ एक ही वैक्सीन का विकल्प है और वो कोवैक्सीन है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस आयुवर्ग के 16,85,903 बच्चों को अब तक वैक्सीन दी गई है.

Jan 03, 2022 13:15 (IST)
असम: हफ्ते भर में 20 लाख बच्चों को पहली डोज देने का टारगेट
15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को आज से कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए फिलहाल सिर्फ एक ही वैक्सीन का विकल्प है और वह कोवैक्सीन है. कोविन पोर्टल पर आज सुबह सात बजे तक 8 लाख से ज्यादा बच्चों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार यानी एक जनवरी से ही चल रही है. असम में भी बच्चों का वैक्सीनेशन चल रहा है. राज्य सरकार ने एक हफ्ते में 20 लाख बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज देने का लक्ष्य रखा है. (एनडीटीवी)
Advertisement
Jan 03, 2022 11:42 (IST)
COVID-19 Updates : गुजरात में 15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू
गुजरात में 15 साल से 18 साल के आयु वर्ग के किशोरों के लिए सोमवार से विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक सप्ताह में करीब 36 लाख किशोरों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजधानी गांधीनगर के कोबा इलाके के एक स्कूल में इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. वह सुबह स्कूल पहुंचे, टीकाकरण सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया और कुछ लाभार्थी बच्चों से बातचीत भी की. (भाषा)

Jan 03, 2022 11:39 (IST)
India Coronavirus Updates : भारत में ओमिक्रॉन के 1700 केस
भारत में ओमिक्रॉन के कुल केस : 1700

ठीक हुए मरीज- 639

महाराष्ट्र में कुल केस- 510 

दिल्ली में ओमिक्रॉन के केस- 351 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Jan 03, 2022 10:52 (IST)
Coronavirus Live Updates : पिछले 6 दिनों में कोरोना के मामले
28 दिसंबर : 9,195
29 दिसंबर : 13,154
30 दिसंबर : 16,764
31 दिसंबर : 22,775
1 जनवरी, 2022 : 27,553
2 जनवरी, 2022 : 33750

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jan 03, 2022 10:44 (IST)
ओमिक्रॉन फैलता तेज़ी से है, लेकिन वायरल बुखार जैसा कमज़ोर है : योगी आदित्यनाथ

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेज़ी से फैल रहा है, लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है. न्यूज़ एजेंसी ANI ने उनके हवाले से लिखा है, 'ओमिक्रॉन तेज़ी से फैलता है, लेकिन बहुत हल्के लक्षण हैं... वायरस कमज़ोर हो गया है... यह वायरल बुखार की तरह है, लेकिन सावधानी ज़रूरी हैं... हालांकि, घबराने की ज़रूरत नहीं है...'
Jan 03, 2022 10:01 (IST)
कोविड-19 अपडेट : डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.84 प्रतिशत
दैनिक संक्रमण दर - 3.84 फीसदी

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.68 प्रतिशत 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jan 03, 2022 09:26 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स : देश में एक्टिव केस 1.45 लाख के पार
एक्टिव केस - 1,45,582 

रिकवरी रेट - 98.20 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 10,846 

अब तक ठीक हुए मरीज - 3,42,95,407

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jan 03, 2022 09:14 (IST)
India Coronavirus Updates : 24 घंटे में 33,750 नए COVID-19 केस
पिछले 24 घंटे में नए मामले : 33,750
पिछले 24 घंटे में मौत : 123
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 23,30,706
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 1,45,68,89,306 

(एनडीटीवी)

Jan 03, 2022 08:55 (IST)
COVID-19 Updates : महाराष्ट्र में 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए केस
ओमिक्रॉन और कोरोना के मामले किस तेजी से हमारे देश में बढ रहे इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कल तक महाराष्ट्र में 6300 के करीब मामले थे और अब रविवार को पिछले 24 घंटों के भीतर 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में 9 लोगों की जान जा चुकी है. (एनडीटीवी)

Jan 03, 2022 08:50 (IST)
Coronavirus Live Updates : बंगाल में बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर
अलग-अलग राज्यों में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल में भी मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई और अब उसके बाद पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. राज्य सरकार की तरफ से स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं. सिनेमाघर और जिम भी बंद रहेंगे. दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी ही काम कर सकेंगे. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. (एनडीटीवी)

Jan 03, 2022 06:05 (IST)
देश भर में आज से 15 से18 वर्ष की आयु वर्ग के किशोरों के लिए COVID-19 टीकाकरण अभियान शुरू होगा. गत 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी. उसी के अनुसार 15-18 वर्ष की आयु के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होने वाला है. कमजोर श्रेणियों के लिए एहतियाती तीसरी खुराक 10 जनवरी से शुरू होगी.
Jan 03, 2022 06:05 (IST)
एएनआई के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगाए गए COVID प्रतिबंधों के मद्देनजर, रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय बेलूर मठ अगली अधिसूचना तक भक्तों और आगंतुकों के लिए बंद रहेगा. बेलूर मठ के अधिकारियों द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि "सभी संबंधितों की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि बेलूर मठ अगली अधिसूचना तक भक्तों और आगंतुकों के लिए बंद रहेगा. यह पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा COVID-19 के संबंध में 2 जनवरी, 2022 को जारी परिपत्र के अनुसरण में है." 
Jan 03, 2022 06:04 (IST)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड से संबंधित पाबंदियां लगाने की आवश्यकता है या नहीं, इसकी समीक्षा की जाएगी क्योंकि कोरोनो वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के बावजूद मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत कम है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोनो वायरस के  1,796 मामले सामने आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 2.44 प्रतिशत है.
Featured Video Of The Day
UP DGP Appointment: अब Uttar Pradesh में ही तय होगा डीजीपी, Akhilesh ने किया तंज