Coronavirus India Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने राज्यों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. कोरोना को काबू करने के लिए राज्य पाबंदियों को कड़ा कर रहे हैं. देशभर में सोमवार को कोरोना के 33,750 नए केस दर्ज हुए. यह एक दिन पहले आए मामलों से लगभग 22.5 प्रतिशत अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 123 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. इस बीच, देश में आज से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने की शरुआत हुई है. ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें तो सोमवार को Omicron मामलों की संख्या बढ़कर 1700 हो गई है. अब तक 639 मरीज इस वैरिएंट से ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस में उछाल आया है. देश में एक्टिव केस की संख्या 1,45,582 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 10,846 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,42,95,407 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
मौजूदा वक्त में रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है. संक्रमण दर की बात की जाए तो दैनिक संक्रमण दर 3.84 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.68 फीसदी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को 53 और लोग कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. इससे राज्य में अबततक 174 व्यक्ति कोरोना वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 550 नये मामले सामने आये हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए, जो पिछले करीब साढ़े छह माह में राज्य में सर्वाधिक है. अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,94,461 तक पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,259 नये मामले सामने आये जो पिछले सात महीनों के बाद एक दिन में दर्ज किये गये मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,35,028 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को 53 और लोग कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. इससे राज्य में अबततक 174 व्यक्ति कोरोना वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 550 नये मामले सामने आये हैं.
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को कहा कि उनके राज्य ने 15 से 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों को सोमवार को पहले दिन देश में सर्वाधिक 10.02 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाकर एक नया रिकार्ड बनाया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से और चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को बताया कि राज्य में अभी तक पांच लोग ओमीक्रोन से संक्रमित हुए हैं. उन्होंने कहा कि चार में से एक मरीज ने विदेश यात्रा नहीं की है, इससे स्पष्ट है कि वह स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुआ है.
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज उछाल दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 4099 नए मरीज मिले हैं. एक दिन पहले की तुलना में यह करीब 28 फीसदी ज्यादा हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा महमारी की शुरुआत से लेकर अब तक 14,58,220 हो चुका है.