4 years ago
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2840 नए मामले आने से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,65,208 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 976 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमित 67 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,65,208 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं 9,05,361 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 46,932 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 12,915 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,55,639 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोनावायरस संक्रमित 3090 लोगों की मौत हुई है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi:



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
May 29, 2021 21:11 (IST)
केरल में लॉकडाउन 9 जून तक बढ़ा, राज्य में कोरोना वैक्सीन के उत्पादन की तैयारी
Kerala Corona News Updates : केरल में कोरोना महामारी के नए मामलों के चिंताजनक स्तर पर होने के कारण लॉकडाउन एक सप्ताह यानी 9 जून तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लॉकडाउन को 9 दिन और बढ़ाने का ऐलान किया.
May 29, 2021 20:28 (IST)
कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मासिक भत्ता और 10 लाख रुपये मिलेंगे, पीएम केयर्स से कई योजनाओं का ऐलान
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (CoronaVirus) से प्रभावित बच्चों के लिए पीएम केयर्स (PM Cares For Children) से कई कल्याणकारी योजना का ऐलान किया है. मोदी सरकार के 7वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर ये घोषणा की गई है.
May 29, 2021 20:27 (IST)
कोरोना में घर के कमाऊ सदस्य को खोने वाले परिवारों को दी जाएगी फैमिली पेंशन : सरकार
सरकार की ओर से ऐलान किया गया कि जिन लोगों ने महामारी के दौरान घर के किसी कमाऊ सदस्य को खोया है, उनके आश्रितों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत (ESIC) फैमिली पेंशन (Family Pension) दी जाएगी.
May 29, 2021 18:30 (IST)
कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मासिक भत्ता और 10 लाख रुपये मिलेंगे, पीएम केयर्स से कई योजनाओं का ऐलान
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से प्रभावित बच्चों (Covid Orphaned Child) के लिए पीएम केयर्स से कई कल्याणकारी योजना का ऐलान किया है. मोदी सरकार के 7वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर ये घोषणा की गई है.
May 29, 2021 18:05 (IST)
UP बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं कोरोना के कारण रद्द, 12वीं कक्षा के इम्तेहान पर होगा जुलाई में फैसला
यूपी सरकार (UP Board High School Exam) ने निर्णय किया है कि हालात ठीक हुए तो इंटर के बोर्ड इम्तेहान जुलाई के दूसरे हफ्ते में होंगे. इस तरह कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के बच्चे बिना इम्तेहान के अगले दर्जे में प्रमोट कर दिए जाएंगे.
May 29, 2021 15:41 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: ओडिशा में कोविड-19 के 7,188 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के कम से कम 7,188 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,47,143 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चार साल के एक बच्चे समेत 35 और मरीजों की मौत के बाद बीमारी से मरने वालों की संख्या 2,686 हो गई है.
Advertisement
May 29, 2021 15:34 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: राज्यों को 3 दिन में मिलेंगी लगभग पांच लाख अतिरिक्त खुराक

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.82 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं तथा अगले तीन दिन में उन्हें लगभग पांच लाख खुराक और उपलब्ध कराई जाएंगी. केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क और राज्यों द्वारा सीधे खरीद श्रेणी के तहत अब तक 22.77 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई हैं.
May 29, 2021 14:59 (IST)
Coronavirus LIVE: पुडुचेरी में कोविड-19 के 996 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में एक सप्ताह से कम समय में दूसरी बार कोविड-19 के मामले 1,000 से कम सामने आए हैं. यहां शनिवार को 996 लोग संक्रमित पाए गए. केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की गई और अब यह 10.92 फीसदी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पुडुचेरी क्षेत्र से 788 नए मामले, इसके बाद कराइकल से 138, यानम से 34 और माहे से 36 नए मामले सामने आए हैं.
Advertisement
May 29, 2021 14:16 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के करीब 900 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के करीब 900 नए मामले सामने आए हैं और अगर नए मामलों की संख्या में गिरावट जारी रहती है तो शहर में ज्यादा गतिविधियों को मंजूरी दी जाएगी.
May 29, 2021 13:10 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 124 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर मे शनिवार को कोरोना के 124 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई. इस दौरान 471 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए. जनपद में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 443 हो गई है.
Advertisement
May 29, 2021 12:25 (IST)
Coronavirus Updates: लद्दाख में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 से दो और लोगों ने जान गंवा दी तथा संक्रमण के 124 नए मामले आए. इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 18,310 हो गई और मृतकों की संख्या 187 पर पहुंच गई.
May 29, 2021 11:14 (IST)
कोविड-19 अपडेट : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2648 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना के 2648 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस महामारी से 78 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान राज्य में 11,177 लोग संक्रमण मुक्त हुए, जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 8,63,175 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके है. अब राज्य में 62,492 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है.
Advertisement
May 29, 2021 10:07 (IST)
Coronavirus News Latest Updates: देश में कोरोना के 22,28,724 एक्टिव केस

NDTV संवाददाता के मुताबिक, भारत में कोरोना मामलों की कुल संख्या 2,77,29,247 हो गई है. 22,28,724 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में 2,84,601 मरीज ठीक हुए हैं. बीते दिन 30,62,747 लोगों को टीके लगाए गए. अभी तक कुल 20,89,02,445 टीके लगाए जा चुके हैं. 24 घंटों में कोरोना के 20,80,048 टेस्ट किए गए. पॉजिटिविटी रेट 8.36 प्रतिशत है.
May 29, 2021 09:41 (IST)
COVID-19 LIVE: देश में कोरोना के 1,73,790 नए मामले

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 1,73,790 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3,617 मरीजों की मौत हुई है.
May 29, 2021 08:41 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 1854 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना के 1,854 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,75,709 तक पहुंच गई. इस बीमारी से प्रदेश में 63 और व्यक्तियों की मौत हुई है. सूबे में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 7,891 हो गई है.
May 29, 2021 08:22 (IST)
Coronavirus LIVE: गुजरात में कोरोना संक्रमण के 2521 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोना संक्रमण के 2521 नए मामले सामने आए, ​जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,03,387 हो गई है. संक्रमण के कारण प्रदेश में 27 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9,761 पर पहुंच गया है.
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi का चुनावी बिगुल, दिल्लीवालों को दी 4500 करोड़ की सौगात
Topics mentioned in this article