भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 38,667 नए मामले, एक्टिव केस 4 लाख से नीचे

New Coronavirus Cases: फिलहाल देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 3,87,673 है. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 97.45 फीसदी दर्ज की गई है. अब तक देशभर में कुल 3,13,38,088 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 35, 743 लोग कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
Covid-19 Cases in Last 24 hrs : देशभर में पिछले 24 घंटों में 35,743 लोग कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 38,667 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 3,21,56,493  हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केस 4 लाख से नीचे आ गए हैं. पिछले 24 घंटों में 478 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है. देशभर में अब तक कुल 4,30,732 मौतें हुई हैं. नए मामलों की संख्या कल के नए मामलों से 3.6 फीसदी कम है.

देशभर में कुल संक्रमित मामलों का मात्र 1.21 फीसदी ही एक्टिव केस है. फिलहाल देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 3,87,673 है. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 97.45 फीसदी दर्ज की गई है. अब तक देशभर में कुल 3,13,38,088 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 35, 743 लोग कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से 5 मौतें, राज्य में कुल 66 केस मिले

देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे बरकरार है. फिलहाल यह 2.05 फीसदी दर्ज किया गया है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 19 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बना हुआ है. फिलहाल यह 1.73 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.

पिछले 24 घंटों में टीकाकरण की कुल 63, 80, 937 खुराकें लोगों को दी गई हैं. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक कुल 53.61 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. महाराष्ट्र अभी भी देश में संक्रमण के मामले में टॉप पर है. वहां कुल संक्रमितों की संख्या 63,82,076 है. इसके बाद केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश हैं, जहां संक्रमण के मामले ज्यादा हैं.

Featured Video Of The Day
घर पर कैसे बनाएं सेव पूरी | How To Make Sev Puri