Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 8,439 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 555 दिनों में सबसे कम

भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 93,733 रह गई है. जो कि 555 दिनों में सबसे कम है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,439 नए मामले आए हैं सामने
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,439 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस के कारण 195 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से सही होने वालों की संख्या इस दौरान 9,525 रही है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 93,733 रह गई है. जो कि 555 दिनों में सबसे कम है. रिकवरी दर में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है. वर्तमान में रिकवरी दर 98.36% है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा रही है. जिसके साथ ही देश में कोरोना वारयस से सही होने वाले लोगों का आंकड़ा 3,40,89,137 पहुंच गया है.

सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है और इस समय देश में सक्रिय मामले कोरोना के कुल मामलों के 1% से भी कम रह गए हैं. जो वर्तमान में 0.27% हैं. मार्च 2020 के बाद से ये सबसे कम रहे हैं. वहीं पिछले 65 दिनों में दैनिक सकारात्मकता दर 2% से कम रही है, जो कि 0.70 % है. इसके अलावा पिछले 24 दिनों में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1% से कम दर्ज की गई है, जो कि 0.76 % है.

तेजी से चल रहा है टीकाकरण अभियान

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चलाया जा रहा है और अधिक से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश के अभी तक 129.54 करोड़ लोगों को ये वैक्सीन दी जा चुकी है. 

कल आए थे 6 हजार से अधिक मामले

देश में कल कोरोना वायरस के 6,822 मामले आए थे. जबकि इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या 10,004 दर्ज की गई थी.

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?