भारत में फिर पैर पसार रहा है कोरोना! महाराष्ट्र में 45 नए मरीज आए सामने

महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक कोरोना वायरस के लिए 6,819 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 210 में ये संक्रामक रोग पाए गए हैं, इनमें से 183 सिर्फ मुंबई से हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र में शुक्रवार को भी कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए.  इसमें सबसे ज्यादा मुंबई में 35, पुणे में 4, रायगढ़ में 2, कोल्हापुर में 2 और ठाणे तथा लातूर में एक-एक नए मरीज मिले हैं.

मुंबई में अब कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 183 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामले 210 तक पहुंच गए हैं. हालांकि अब तक 81 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं.

वहीं महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक कोरोना वायरस के लिए 6,819 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 210 में ये संक्रामक रोग पाए गए हैं, इनमें से 183 सिर्फ मुंबई से हैं.

गौरतलब है कि कोविड मरीजों की संख्या में छिटपुट वृद्धि केवल महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि कुछ अन्य राज्यों में भी देखी जा रही है.

केरल में मई महीने में कोविड-19 के 273 मामले सामने आए. कर्नाटक में अब तक सामने आए कोविड-19 के 35 सक्रिय मामलों में से 32 बेंगलुरु से हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन विशाखापत्तनम में और एक रायलसीमा क्षेत्र में है.
 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR: Supreme Court के आदेश पर बोले Chirag Paswan, कहा- 'विपक्षी की जीत नहीं...'