VIDEO : ऑटो रिक्‍शा चालक की दो पुलिसकर्मियों ने लात-घूंसों से की बेरहमी से पिटाई

राज्‍य के बोकाजान कस्‍बे में रविवार शाम को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दो पुलिसकर्मियो ने दबंगई दिखाते हुए ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर की बेरहमी से पिटाइ की

गुवाहाटी:

असम के काबीं आंगलोंग (Karbi Anglong) की एक सड़क पर दो पुलिसकर्मियो ने दबंगई दिखाते हुए एक ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर की बेरहमी से लातों-घूंसों से पिटाई की. इन पुलिसकर्मियों में से एक सिविल ड्रेस में था. ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर का कुसूर यह था कि पुलिसकर्मियों द्वारा रुकने का इशारा करने पर उसने कथित तौर पर अपना वाहन नहीं रोका था. राज्‍य के बोकाजान कस्‍बे (Bokajan town) में रविवार शाम को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस की बर्बरता को लेकर बहस छिड़ गई है. 

वीडियो में दोनों पुलिसकर्मियों को लाल रंग की टी-शर्ट और काले रंग का शार्ट्स पहने शख्‍स को पकड़कर बुरी तरह पीटते हुए देखा जा सकता है. वर्दी पहने हुए पुलिसकर्मी लात-घूंसों ने ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर की पिटाई कर रहा है जबकि आम ड्रेस पहने पुलिसकर्मी, इस युवक की डंडे से पिटाई कर रहा है. बाद में इस युवक की गर्दन पकड़कर पुलिसकर्मी उन्‍हें नजदीक ही खड़े अपने वाहन में ले जाते हैं.

* जब 'राहत' देने का वक्त था, तब हम 'आहत' कर रहे : वरुण गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
* MP के धार में पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी रोडवेज़ बस, 13 की मौत
* 'सदन में गहन चिंतन, गहन चर्चा हो' : संसद के मॉनसून सत्र से पहले PM नरेंद्र मोदी की अपील

केजरीवाल की पीएम को चिट्ठी, सिंगापुर जाने की अनुमति में देरी पर जाहिर की नाराज़गी

Topics mentioned in this article