UP में धर्मांतरण ! आशीष गुप्ता से मोहम्मद यूसुफ बन मुस्लिम महिला से किया निकाह; पहली पत्नी पहुंची थाने

महिला का आरोप है कि रुखसार के पिता, मौसा मुन्ना और मौदहा में एक स्थानीय मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती तथा चार-पांच अन्य लोगों ने गत 24 दिसंबर को आशीष का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया और आशीष ने रुखसार से अनैतिक रूप से निकाह किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आशीष कस्बे की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने भी जा रहा था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आशीष की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है
आशीष कुमार गुप्ता का अब तक पता नहीं चल सका है
जांच के तहत मौदहा के स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं
हमीरपुर:

हमीरपुर जिले में एक नायब तहसीलदार की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति का ‘जबरन' इस्लाम में धर्मांतरण कराकर एक मुस्लिम महिला से शादी करा दी गई है जिसके बाद यहां शहर कोतवाली क्षेत्र पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. कानपुर नगर के हनुमंत विहार की रहने वाली आरती गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पति आशीष कुमार गुप्ता हमीरपुर की मौदहा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं और आशीष करीब चार महीने से घर नहीं आये हैं.

पुलिस के मुताबिक, आशीष कुमार गुप्ता का अब तक पता नहीं चल सका है.

पुलिस के मुताबिक, आरती ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति का 'जबरन' इस्लाम में धर्मांतरण करा दिया गया है और रुखसार नाम की एक मुस्लिम महिला से शादी करा दी गई है.

पुलिस ने कहा कि नायब तहसीलदार समेत पांच लोगों और करीब छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि मौदाहा में एक स्थानीय मस्जिद के मौलवी सहित उनमें से दो को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

आरती गुप्ता ने पुलिस से कहा कि उसके पति का रुखसार नामक एक महिला से सम्बन्ध है.

महिला का आरोप है कि रुखसार के पिता, मौसा मुन्ना और मौदहा में एक स्थानीय मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती तथा चार-पांच अन्य लोगों ने गत 24 दिसंबर को आशीष का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया और आशीष ने रुखसार से अनैतिक रूप से निकाह किया.

Advertisement

पुलिस के एक बयान के मुताबिक, इस सिलसिले में भारतीय दंड विधान और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आशीष मौदहा कस्बे की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने भी जा रहे थे.

मस्जिद के मुअज्जिन मुहम्मद मुश्ताक ने बताया कि एक अज्ञात शख्स नमाज़ पढ़ने के लिये मस्जिद आ रहा था. उन्होंने बताया कि उसने अपना नाम मुहम्मद यूसुफ बताया था और उसने खुद को कानपुर का रहने वाला और मौदहा का नायब तहसीलदार बताया तो उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी थी.

Advertisement

तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया आशीष गुप्ता के मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के दावे को सत्यापित नहीं किया जा सका है.

जांच के तहत मौदहा के स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.

अभी तक ये  स्पष्ट नहीं है कि गुप्ता को जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया गया था या क्या उन्होंने रुखसार के साथ संबंध को वैध बनाने के लिए अपनी मर्जी से ऐसा किया था. पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति अंतिम चरण में, जल्द हो सकती है घोषणा: पीयूष गोयल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
25 Seconds News Reel: Caste Census | Bihar | PM Modi Action On Pakistan | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article