‘डीएमके फाइल्स’को लेकर विवाद, स्टालिन की पार्टी ने अन्नामलाई को भेजा 500 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस

डीएमके की तरफ से कहा गया है कि ‘डीएमके फाइल्स’ में लगाए गए अन्नामलाई के आरोपों में स्टालिन और पार्टी के अन्य नेताओं को निशाना बनाया गया है, जो ‘‘झूठे, निराधार, मानहानिकारक, काल्पनिक और निंदनीय’’ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
डीएमके ने के अन्नामलाई को 10 पेज का कानूनी नोटिस भेजा है
चेन्नई:

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई को कानूनी नोटिस भेजकर हर्जाने के तौर पर 500 करोड़ रुपये की मांग की. नोटिस में आरोपों को लेकर माफी मांगने की भी मांग की गई है.
अन्नामलाई ने द्रमुक और इसके अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. द्रमुक के संगठन सचिव आर.एस. भारती की ओर से जारी 10 पन्नों के नोटिस में कहा गया है कि ‘डीएमके फाइल्स' में लगाए गए अन्नामलाई के आरोपों में स्टालिन और पार्टी के अन्य नेताओं को निशाना बनाया गया है, जो ‘‘झूठे, निराधार, मानहानिकारक, काल्पनिक और निंदनीय'' हैं.

स्टालिन के खिलाफ अन्नामलाई के ‘‘200 करोड़ रुपये''के भ्रष्टाचार के आरोप का उल्लेख करते हुए नोटिस में कहा गया, ‘‘द्रमुक अध्यक्ष को अपने 56 साल के सार्वजनिक जीवन के दौरान भ्रष्टाचार के रूप में एक पैसा भी नहीं मिला है.'' स्टालिन की ओर से अन्नामलाई से बिना शर्त, सार्वजनिक माफी की मांग करने के अलावा नोटिस में आरोपों वाले ‘‘अपमानजनक'' वीडियो को सोशल मीडिया और वेबसाइट से हटाने को कहा गया है.

नोटिस में भाजपा नेता से उसके मुवक्किल (भारती) को 500 करोड़ रुपये का हर्जाना देने की मांग की गई है, जिसे वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष को देना चाहते हैं. इसमें कहा गया कि नोटिस प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर मांगें पूरी नहीं करने की सूरत में कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Golden Temple Pakistan Conspiracy: अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर नजर थी आतंकियों की | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article