भारत की खुफिया एजेंसियों ने नए साल में आतंकी हमला को लेकर अलर्ट जारी किया है. खुफिया विभाग के पास आतंकी हमले की साजिश से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं. दिल्ली और पंजाब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और बांग्लादेश के आतंकवादियों के निशाने पर हैं. 2025 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा सीरियल बम ब्लास्ट की साजिश रचने की जानकारी सामने आई है.
भारत की खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा से संबंधित एक अहम अलर्ट जारी किया है, जिसमें ISI और पाकिस्तान में स्थित इस्लामिक आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत में सिलसिलेवार बम धमाकों की साजिश रचने की जानकारी दी गई है. खुफिया विभाग के मुताबिक, ये आतंकवादी संगठन बांग्लादेश की मदद से भारत में हमले करने की योजना बना रहे हैं.
खुफिया विभाग ने बताया कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में मौजूद आतंकवादी तत्व भारत के प्रमुख शहरों, विशेष रूप से दिल्ली, पंजाब और मेट्रो शहरों के व्यस्त इलाकों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. यह भी संकेत दिया गया है कि बांग्लादेश के आतंकी संगठन पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी संगठनों के साथ मिलकर यह हमले कर सकते हैं.
इस अहम अलर्ट के बाद, देश की सभी इंटेलिजेंस एजेंसियों को पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है और दिल्ली और पंजाब में विशेष सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है.