"कांग्रेस की घेराबंदी", पार्टी ने मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती पर कहा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि, कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ को पुलिस छावनी में बदलना अघोषित आपातकाल है

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
कांग्रेस ने ईडी की ओर से यंग इंडियन लिमिटेड का आफिस सील करने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने यंग इंडियन लिमिटेड ऑफिस (Young Indian Ltd Office) सील कर दिया है. जांच एजेंसी ने नेशनल हेराल्‍ड से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग मामले में यह कार्रवाई की है. निर्देश दिया गया है कि जांच एजेंसी की पूर्व अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए. ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रियाएं आई हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि, ''कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ को पुलिस छावनी में बदलना अघोषित आपातकाल है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, सरकार डर पैदा करने की कोशिश कर रही है.कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस की घेराबंदी की गई है. दिल्ली पुलिस ने हमारे मुख्यालय, कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के घरों को घेर लिया है. यह प्रतिशोध की राजनीति का सबसे खराब रूप है. हम चुप नहीं रहेंगे. हम मोदी सरकार के अन्याय और विफलताओं के खिलाफ आवाज उठाना जारी रखेंगे.

कांग्रेस के प्रवक्ता अजॉय कुमार ने एनडीटीवी से कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की आवाज दबा रही है. देश में अराजकता है, बेरोजगारी है, इस पर ध्यान नहीं है. देश किस रास्ते पर जा रहा है. पाकिस्तान और बांग्लादेश हमारे ऊपर हैं.''

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता अजॉय कुमार ने कहा कि, ''देश में विस्फोटक स्थिति बन रही है. पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खडगे हमेशा जांच में शामिल हुए. आपने हमको थाने बुलाया पूछताछ के लिए, हम गए, फिर क्या हमारा घर बंद कर देंगे.''  

Advertisement

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि, ''आज हमें डीसीपी का एक पत्र मिला है कि हम 5 अगस्त को विरोध नहीं कर सकते हैं. एआईसीसी को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. सरकार चाहे जितना चाहे दबा सकती है, लेकिन हम महंगाई, बेरोजगारी, खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी का विरोध करेंगे भले ही जेल जाना पड़े.'' 

Advertisement

ईडी द्वारा यंग इंडियन ऑफिस सील किए जाने पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि, ''हमें जो कुछ भी कहना है, हम आधिकारिक तौर पर कहेंगे. हमारे प्रवक्ता बोलेंगे. हमें चर्चा करनी होगी, हम करेंगे. (सीलिंग का) कोई कारण नहीं है, कारण सामने आ जाएगा. इस देश में कोई छिपकर हमला नहीं कर सकता.'' 

Advertisement

कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल ने ट्वीट किया है कि, ''बीजेपी का 'इलेक्शन डिपार्टमेंट' कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमले कर रहा है. ईडी को कुछ नहीं मिला तो उसने नेशनल हेराल्ड का दफ्तर सील कर दिया. ऊर्जा और संसाधनों का उपयोग बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और चीनी कब्जे के खिलाफ लड़ने के लिए करने के बजाय मोदी-शाह लोकतंत्र को बर्बाद करने में लगे हैं''

सरल पटेल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, ''आज देश आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है और भाजपा आजादी की निशानियां के साथ छेड़छाड़ कर रही है. तभी जो नेशनल हेराल्ड क्रांतिकारियों की पहचान हुआ करता था, आज उस पर RSS और भाजपा सरकार ताला लगा रही है.''

कांग्रेस नेता चरण सिंह सपरा ने कहा कि ''देश में हिटलरराज चल रहा है, लेकिन हम झुकने वाले लोगों में से नहीं हैं. जब भी ऐसा तानाशाही वाली व्यवस्था आती है तो इंकलाब आता है. कांग्रेस के बड़े नेताओं की गिरफ्तारी की आशंका पर सपरा ने कहा, हम इन सबसे घबराने वाले नहीं हैं. कांग्रेस इससे और मजबूत होगी. यह पूरी तरह से चरित्र हनन का प्रयास है, जिस तरह से 2जी केस को लेकर कांग्रेस की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया गया था, वही इस मामले में हो रहा है. दस सालों से जांच एजेंसी इस केस की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ साबित नहीं कर पाई.''

कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट करके सरकार का विरोध किया है. इस वीडियो में पार्टी ने कहा है कि हम गांधी के सिपाही हैं, तुम क्या समझे डर जाएंगे. सत्य की खातिर हम,तानाशाहों से लड़ जाएंगे...
 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि, ''कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ को पुलिस छावनी में बदलना अघोषित आपातकाल है. नेशनल हेराल्ड (यंग इंडियन) कार्यालय को जबरदस्ती सील कर दिया गया है. इस तानाशाह सरकार के खिलाफ जनता कांग्रेस के साथ खड़ी नहीं हुई तो परिणाम पूरे देश को भुगतना पड़ेगा.'' 

दिल्ली में पुलिस ने कांग्रेस मुख्‍यालय के बाहर की रोड पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं. कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर भी अतिरिक्‍त पुलिस बल तैनात किया गया है. गौरतलब है कि यंग इंडिया लिमिटेड ने एसोसिएट जर्नल्‍स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है जो नेशनल हेराल्‍ड चलाता है. इस बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर हा है, "दिल्‍ली पुलिस की ओर से एआईसीसी मुख्‍यालय की रोड ब्‍लॉक करना अब अपवाद के बजाय आम बात बन गया है."

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और अन्य एआईसीसी मुख्यालय पहुंच गए हैं. शाम 7 बजे कांग्रेस की प्रेस ब्रीफिंग होगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यालय और 10 जनपथ - आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

ED ने नेशनल हेराल्ड दफ्तर को सील किया

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Jamnagar के बांधनी साड़ी व्यापारियों की केंद्र सरकार से GST को लेकर क्या है मांग?
Topics mentioned in this article