विधानसभा चुनावों में करारी हार के 48 घंटों के भीतर बैठक करेंगे कांग्रेस के 'असंतुष्ट' G-23 नेता

Election Results 2022: मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर कांग्रेस के 23 नेताओं का समूह यानी जी-23 अब एक बैठक करने जा रहा है, जो कि अगले 48 घंटों में होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक भी जल्द बुलाई जाएगी
नई दिल्ली:

Election Results 2022: मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है. इन पांच राज्यों में मिली करारी हार के चलते कांग्रेस के 23 नेताओं का समूह यानी जी-23 अब एक बैठक करने जा रहा है, जो कि अगले 48 घंटों में होने वाली है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर इस बैठक की जानकारी एएनआई दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया कि "हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन और पार्टी की गिरावट से परेशान, जी -23 नेताओं ने अगले 48 घंटों में बैठक बुलाई है."

बता दें कि साल 2020 में, कांग्रेस के 23 नेताओं के समूह ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा था. जिसमें सीडब्ल्यूसी सदस्यों, इसके अध्यक्ष और पार्टी के संसदीय बोर्ड के चुनाव सहित कई संगठनात्मक सुधारों की मांग की थी.

जल्द होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि पार्टी ने परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए जल्द ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है. सुरजेवाला ने आगे कहा कि  "पांच राज्यों के नतीजे कांग्रेस पार्टी की उम्मीदों के खिलाफ आए हैं. लेकिन हम स्वीकार करते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में नाकाम रहे. सोनिया गांधी ने परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए जल्द ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है.

वहीं चुनाव परिणामों के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल कहा था कि वो विनम्रतापूर्वक लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे.

VIDEO: 'लोग स्पष्ट जनादेश दे रहे हैं, कोई भ्रम नहीं है' : NDTV से बोलीं रीता बहुगुणा जोशी


Featured Video Of The Day
Vice President Elections से पहले NDA Candidate CP Radhakrishnan पर क्या बोले Sudarshan Reddy ?
Topics mentioned in this article