Assembly Election results 2022: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने "इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़" का आरोप लगाते हुए आज दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. सभी पांच राज्यों के चुनावी रुझानों में कांग्रेस पीछे चल रही है. जिसके बाद ये प्रदर्शन किया गया है. कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने चुनावी नतीजों पर बात करते हुए कहा कि "हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस पंजाब में सरकार बनाएगी, लेकिन हमें आवश्यक संख्या नहीं मिली. हमें इसके बारे में आत्मनिरीक्षण करना होगा. गोवा में, कांग्रेस 16-17 सीटों पर आगे चल रही है, ये सबसे बड़ी पार्टी होगी और अगर संख्या पर्याप्त नहीं होगी, तो मैं समर्थन मांगूंगा,
बता दें कि शुरुआती रुझानों के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ आगे चल रही है. जबकि मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत राज्यों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. उत्तर प्रदेश चुनाव के रुझानों के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं पंजाब में आप पार्टी का बोलबाला नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी किसी भी राज्य में बहुमत के आंकड़ों के आसपास तक नहीं दिख रही है.
Video: "जब जनता मौका दे तो उनके लिए काम करें": पंजाब रुझानों में बढ़त के बाद बोले मनीष सिसोदिया