भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र पहुंचने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह : अशोक चव्हाण

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने शुक्रवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के महाराष्ट्र पहुंचने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अशोक चव्हाण ने कहा कि पार्टी ने राज्य में यात्रा के लिए विस्तृत योजना बनायी है. 
पुणे:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने शुक्रवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा' के महाराष्ट्र पहुंचने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. राज्य में पदयात्रा का पहला पड़ाव नांदेड़ होगा. मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में चव्हाण ने कहा कि राज्य में पदयात्रा के प्रवेश से पहले महाराष्ट्र के पार्टी प्रभारी एच. के. पाटिल की उपस्थिति में कांग्रेस के सभी विधायकों की बैठक हुई. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘(भारत जोड़ो यात्रा को लेकर) सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में बहुत उत्साह है और सभी विधायकों तथा उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने इस पदयात्रा में हिस्सा लेने की इच्छा जतायी है.''

अशोक चव्हाण ने कहा कि पार्टी ने राज्य में यात्रा के लिए विस्तृत योजना बनायी है. उन्होंने बताया कि जल्दी ही राज्य स्तरीय और विधानसभा क्षेत्रों के लिहाज से बनायी गयी विस्तृत योजना साझा की जाएगी. राज्य में एकनाथ शिंदे नीत सरकार के 100 दिन पूरे होने के संबंध में सवाल करने पर चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार को पूर्ववर्ती महा विकास आघाडी सरकार की विभिन्न योजनाओं पर लगा निलंबन हटा देना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘जबसे नयी सरकार सत्ता में आयी है, (एमवीए सरकार की योजनाओं का) निलंबन जारी है. विकास के मामले में सरकार का दृष्टिकोण व्यापक होना चाहिए.

पूर्ववर्ती सरकार ने कुछ अच्छे फैसले लिए हैं.''पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर शिवसेना के दो गुटों के बीच तना-तनी के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में (निर्वाचन आयोग से) ‘निष्पक्ष' फैसले की आशा है. चव्हाण ने कहा, ‘‘संख्या बल (जिस गुट के पास बहुमत है) के अलावा लोगों की भावनाओं को भी ध्यान में रखना चाहिए
अशोक चव्हाण, भारत जोड़ो यात्रा, महाराष्ट्र, 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग का EXCLUSIVE CCTV VIDEO | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article