संविधान बचाओ रैली… नेशनल हेराल्ड मामले पर संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ने की तैयारी में कांग्रेस

21 से 24 अप्रैल तक देश के हर राज्य में नेशनल हेराल्ड के मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हर राज्य में संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

नेशनल हेराल्ड और अन्य मुद्दों पर कांग्रेस घर-घर 'संविधान बचाओ' अभियान चलाएगी. पार्टी के मुताबिक ऐसा केरल मॉडल की तर्ज पर किया जाएगा. नेशनल हेराल्ड मामले में दायर चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने को लेकर पार्टी ने देशव्यापी अभियान चलाने का भी फैसला किया है. 

नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने से कांग्रेस सकते में है. शनिवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी महासचिवों , प्रभारियों और आनुषंगिक संगठनों की बैठक बुलाई. बैठक में खरगे ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सरकार राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है. लेकिन पार्टी को इससे डराया नहीं जा सकता. ये संयोग नहीं है कि अहमदाबाद अधिवेशन के तुरंत बाद ईडी ने चार्जशीट दायर किया है.

बैठक में फ़ैसला किया गया कि 21 से 24 अप्रैल तक देश के हर राज्य में नेशनल हेराल्ड के मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हर राज्य में संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन होगा. इसी तरह का आयोजन 3 मई से 20 मई तक जिला और ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा, जबकि 20 मई से 30 मई तक कांग्रेस घर घर जाकर संविधान बचाओ अभियान चलाएगी.

बैठक में खरगे के अलावा प्रियंका गांधी , अजय माकन , जयराम रमेश , भूपेश बघेल और अन्य नेता शरीक हुए. जाहिर है पार्टी गांधी परिवार के खिलाफ शुरू हुई ईडी की कार्रवाई को मुद्दा बनाकर राजनीतिक पलटवार करना चाहती है, क्योंकि बीजेपी इस मामले को बहाने लगातार सीधे गांधी परिवार पर हमलावर है. 

Featured Video Of The Day
BMC चुनाव में Hindu-Muslim मेयर पर छिड़ी जंग! Thackeray Vs Fadnavis | Maharashtra Civic Polls