देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस (Congress) इन दिनों नेतृत्व संकट से गुजर रही है. कांग्रेस के जी-23 नेताओं की ओर से यह बात उठाने के बाद अब दूसरे दल भी कुछ इसी तरह की बात कह रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने मंगलवार को कांग्रेस को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर हो गई है. देश को बचाने के लिए कांग्रेस को जगाना होगा और मजबूती से खड़ा होना होगा.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा, "कांग्रेस कमजोर हो गई है. मैं यह ईमानदारी से यह कह रहा हूं. अगर वे देश को बचाना चाहते हैं तो कांग्रेस को उभरना होगा और मजबूती के साथ खड़ा होना होगा. उन्हें लोगों की तकलीफों पर ध्यान देना होगा. यह सब घर पर बैठकर नहीं होगा."
बता दें कि पिछले साल कांग्रेस के नेताओं के एक समूह ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी पर 23 नेताओं ने हस्ताक्षर किए थे. इस पत्र में कांग्रेस नेतृत्व, पार्टी संगठन और आंतरिक चुनावों में बड़े बदलाव का आह्वान किया गया था. इनमें गुलाम बनी आजाद, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल समेत अन्य नेता शामिल थे.
READ ALSO: देखिए : विवाह समारोह में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ थिरकते नजर आए फारूक अब्दुल्ला
पिछले महीने जम्मू में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, सच्चाई ये है कि हम कांग्रेस को कमजोर होता देख रहे हैं. इसलिए हम सब यहां एकजुट हुए हैं. हम पहले भी एक साथ आए थे और हम सबको पार्टी को मजबूत बनाना है.
वीडियो: कांग्रेस के असंतुष्ट नेता जम्मू में एकजुट हुए, पार्टी नेतृत्व को दिखाए बागी तेवर