केंद्र में सत्ता में आने पर OBC के लाभ के लिए संविधान में संशोधन करेगी कांग्रेस : कमलनाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आएगी तो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लाभ के लिए संविधान में संशोधन करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
कांग्रेस नेता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)
भोपाल:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आएगी तो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लाभ के लिए संविधान में संशोधन करेगी. कमलनाथ के बयान को प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ओबीसी समुदाय के बीच अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत करने के संदर्भ में देखा जा रहा है. प्रदेश में 2023 के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर राज्य में ओबीसी समुदाय को धोखा देने का भी आरोप लगाया.

कमलनाथ ने सतना में अन्य पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘मैं वचन देता हूं कि जब भी हमारी सरकार केंद्र में आएगी, तब हम संविधान संशोधन करके हमारे पिछड़ा वर्ग की सही जनगणना करवाएंगे और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करवाएंगे.'' प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘‘जब मध्य प्रदेश में (18 दिसंबर 2018 से 23 मार्च 2020 तक) हमारी सरकार थी तब मैंने ऐसा कौन सा पाप किया था कि मैंने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी की नीयत खराब थी. भाजपा ने पिछड़ा वर्ग के साथ छल किया और मामले को अदालत में घसीट दिया.''

अपने मुख्यमंत्री काल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘तब 15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी. जब मैं मुख्यमंत्री था तो हमने अपनी साफ नीयत और नीति का परिचय दिया था.'' उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2003 से लेकर अब तक भाजपा ने 18 साल शासन किया है. 18 साल में और खासतौर से पिछले 3 साल में आपने (भाजपा) मध्यप्रदेश को दिया क्या? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20,000 घोषणाएं कीं. स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया. यह स्मार्ट सिटी की नहीं, यह स्मार्ट घोटालों की बात है.''

कमलनाथ ने आरोप लगाया, ‘‘शिवराज सिंह चौहान तो स्वयं कहते हैं कि मैं (चौहान) तो घोषणा मशीन हूं. शिवराज सिंह चौहान घोषणा मशीन तो हैं ही, साथ में झूठ बोलने की भी मशीन हैं. वे अगर दिन भर में झूठ ना बोलें और कमलनाथ की आलोचना ना करें तो उनका खाना हजम नहीं होता.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' शुरू की तो उन्होंने कहा था कि इस यात्रा का कोई राजनीतिक लक्ष्य नहीं है. यह यात्रा तो देश को जोड़ने और देश की संस्कृति को बचाने की यात्रा है. कमलनाथ ने कहा, ‘‘हमने आजादी तो प्राप्त कर ली परंतु जब तक हमारे देश में सही जनगणना नहीं होगी, हमारे पिछड़े वर्ग की सही पहचान नहीं होगी.''

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की कैसे होती है पूजा-अर्चना? | Mathura
Topics mentioned in this article