भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने में कोई रुचि नहीं दिखा रही कांग्रेस: सीताराम येचुरी

माकपा के 23वें सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने भाजपा को पराजित करने और पंथनिरपेक्षता तथा संविधान की रक्षा करने के लिए पंथनिरपेक्ष ताकतों से एक होने का आह्वान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रस्तावित भाजपा-रोधी मोर्चे में कांग्रेस को शामिल नहीं करने की खबरों पर पूछे गए सवाल पर येचुरी प्रतिक्रिया दे रहे थे.
कन्नूर (केरल):

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पंथनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों के एकजुट होकर भाजपा को हराने का आह्वान करने के एक दिन बाद, पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने में कोई रुचि नहीं दिखा रही. यहां आयोजित माकपा के 23वें सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने भाजपा को पराजित करने और पंथनिरपेक्षता तथा संविधान की रक्षा करने के लिए पंथनिरपेक्ष ताकतों से एक होने का आह्वान किया है.

प्रस्तावित भाजपा-रोधी मोर्चे में कांग्रेस को शामिल नहीं करने की खबरों के बाबत पूछे गए सवाल पर येचुरी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

उन्होंने कहा, “हम पंथनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करना चाहते हैं. हमने कांग्रेस के नेताओं को हमारे सेमिनार में आमंत्रित किया लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई. यह सेमिनार पंथनिरपेक्षता पर है. अगर वे पंथनिरपेक्षता पर एक सेमिनार में शामिल नहीं हो सकते तो इसका क्या मतलब है? यह समझने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए कि वे शामिल क्यों नहीं हो रहे. यह मोर्चा पंथनिरपेक्षता की रक्षा के लिए बनाया गया है.”

यह भी पढ़ें:
सदन स्थगित करने पर सरकार पर भड़की कांग्रेस, कहा- हम महंगाई पर चर्चा चाहते थे, होने नहीं दी
MP विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का 'राम कथा' और 'रामलीला' पर फोकस, BJP ने उड़ाया मजाक
सोनिया गांधी से मिले महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक, दो वरिष्‍ठ मंत्रियों की शिकायत की

सवाल इंडिया का : क्या बीजेपी को रोकना मुश्किल? सोनिया गांधी का कांग्रेस को संदेश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी
Topics mentioned in this article