देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए चंदा जुटाने के लिए कांग्रेस (Congress) ने दिसंबर में 'डोनेट फॉर देश' (Donate For Desh) अभियान शुरू किया था. हालांकि कांग्रेस ने चंदा जुटाने के लिए पैंपलेट में क्यूआर कोड का गलत लिंक शेयर कर दिया. इसके बाद किसी ने गलत लिंक की फेक वेबसाइट बना ली, जिसके बाद पार्टी की ओर से इस बारे में बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है.
कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस मामले में तेलंगाना के हैदराबाद में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें Donateinc.net की कॉपी करके Donateinc.co.in नाम से बनाई गई फेक वेबसाइट के बारे में बताया गया है.
'डोनेट फॉर देश' अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी ने यह क्यू आर कोड जारी किया था. पार्टी की ओर से जो पैंपलेट जारी किया गया था, उसमें पहले Donateinc.co.in लिखा गया था.
सुधार ली गई है गलती : सुप्रिया श्रीनेतकांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले पर कहा कि जिस टीम ने इस पर काम किया था उनसे कुछ गलती हो गई थी. बाद में उसे सही कर लिया गया. कांग्रेस पार्टी ने अब नया पैंपलेट जारी करते हुए गलत लिंक को सही कर लिया है.
दो सप्ताह में 11 करोड़ रुपये का चंदाउधर, एक दिन पहले ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने चंदा जुटाने के पार्टी के अभियान की गति पर अप्रसन्नता जताई थी और नेताओं से कहा था कि वे अपने प्रयासों में तेजी लाएं. सूत्रों के अनसुार पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कहा कि दो सप्ताह में 11 करोड़ रुपये का चंदा उत्साहजनक नहीं है. नेतृत्व ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों से अधिक चंदा एकत्र करने के प्रयास तेज करने को कहा है.
ये भी पढ़ें :
* वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाकर भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिक दुरुपयोग हो रहा है: राहुल
* पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर अलग-अलग राय सामने आई: देवेंद्र यादव
* कांग्रेस की गठबंधन समिति से बात नहीं करेंगे, अपने रुख से अवगत करा चुके हैं : टीएमसी सूत्र