राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से गुरुवार को 19 उम्मीदवारों के नाम की और घोषणा की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जयपुर:

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से गुरुवार को 19 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 95 नामों की घोषणा कर दी गई है. पार्टी की तरफ से पहली और दूसरी लिस्ट में 33 और 43 नामों की घोषणा की गई थी.  कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट में  बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को भी टिकट दिया गया है. 

कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी तीसरी लिस्ट में रत्नागढ़ से पूसाराम गोदारा, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार,तारानगर से नरेंद्र बुडानिया,, सीकर से राजेंद्र पारीक, नागर से वाजिब अली, धौलपुर से शोभारानी कुशवाहा, करौली से लखन सिंह मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाना, देवली उनियारा से हरीश चंद्र मीणा,  मसुदा से राकेश पारीक, पंचपदरा से मदन प्रजापत, रावदर (SC) से मोतीराम कोली,  झालोद (एसटी) से हीरा लाल डांरगी, सहारा से राजेंद्र त्रिवेदी, केशवापटायन से प्रेमी बैरवा और बारां-आंतरू (एससी) पाना चंद्र मेघवाल . सापोतरा (ST) से रमेश चंद्र मीणा, को टिकट दिया गया है.

देखें कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

ये भी पढ़ें- 

 

Featured Video Of The Day
Delhi की पूर्व CM Atishi का BJP पर हमला, पुरानी गाड़ियों के नियम को लेकर किए सवाल | Breaking News