राहुल-प्रियंका से लेकर सोनिया-खरगे तक... बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में कौन-कौन, देखें पूरी लिस्ट

कांग्रेस ने स्टार प्रचारक के तौर पर बिहार के कई बड़े नेताओं को भी मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में सबसे आगे मीरा कुमार हैं. उनके अलावा कन्हैया कुमार को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए कुल चालीस स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिनमें कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं
  • पार्टी के कई बड़े नेता पहले ही बिहार पहुंच चुके हैं और महागठबंधन के अन्य दलों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं
  • कांग्रेस के तीनों शीर्ष नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे ताकि सीटों पर फ्रेंडली फाइट की समस्या सुलझ सके
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कुल 40 नाम हैं. पार्टी ने इस लिस्ट में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, मीरा कुमार, गौरव गोगोई, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा जैसे नेताओं को भी रखा है. 

आपको बता दें कि कांग्रेस ने इस लिस्ट को जारी करने से पहले ही अपने कई बड़े नेताओं को बिहार भेजा हुआ है. बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है. ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता महागठबंधन की अन्य पार्टियों के साथ भी तालमेल और बेहतर करने पर लगातार काम कर रहे हैं. ताकि वोटिंग के पहले गठबंधन दलों के बीच सब कुछ ठीक किया जा सके और फ्रेंडली फाइट की जगह एकजुट होकर महागठबंधन का सीधा मुकाबला एनडीए से होने की तस्वीर पेश की जा सके.कांग्रेस के तीनों नेता तेजस्वी यादव से भी मुलाकात करेंगे. जिन दर्जन भर सीटों पर फ्रेंडली फाइट मुकाबला हो रहा है उसे सुलझाना इनकी प्राथमिकता है.

कांग्रेस इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बेहद गंभीर

कांग्रेस ने सीट शेयरिंग मामले को सुलझाने के लिए अशोक गहलोत, अजय माकन और के सी वेणुगोपाल को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के तीनों नेता पटना पहुंचे हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और बेहद अनुभवी नेता अशोक गहलोत कांग्रेस के पर्यवेक्षक भी हैं. वहीं वेणुगोपाल को राहुल गांथी का राइट हैंड माना जाता है. 

अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन रहे हैं. इन तीनों नेताओं की जिम्मेदारी देने से यह अंदाजा लगता है कि कांग्रेस इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बेहद गंभीर हैं. ये नेता उन सीटों पर बात करेंगे, जहां सीपीआई एमएल, राजद और मुकेश सहनी की वीआईपी के मुकाबले कांग्रेस खड़ी है. 

Featured Video Of The Day
NDTV Good Times के Concert में Singer Qazi Touqeer ने Kashmir के Youth को दिया ये मैसेज