"न्याय के लिए हर दरवाजे पर दस्तक..." : कांग्रेस ने रिलीज किया राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा का गाना

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी 2024 को मणिपुर के इंफाल से शुरू होगी और 20 मार्च 2024 को मुंबई में खत्म होगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 15 राज्यों के 110 जिलों में लोगों से मुलाकात करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 14 जनवरी को मणिपुर के थौबुल से शुरू होगी राहुल गांधी की यात्रा
  • 15 राज्यों के 110 जिलों को कवर करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
  • लोगों को सामाजिक और आर्थिक न्याय के बारे में जागरूक करेंगे राहुल गांधी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

नए साल के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नई यात्रा का आगाज़ होने जा रहा है. राहुल गांधी की इस यात्रा का नाम 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra)रखा गया है. इस यात्रा की शुरुआत से दो दिन पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल X (पहले ट्विटर) पर एक गाना रिलीज किया है. कांग्रेस (Congress) ने कहा कि वह न्याय के लिए हर दरवाजे पर दस्तक देगी. 

राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के इस गाने को अपने X हैंडल पर भी शेयर किया है. राहुल गांधी ने लिखा, "जब तक लोगों को न्याय नहीं मिल जाता, हम हर दरवाजा खटखटाएंगे. हर गली, हर मोहल्ले और संसद पर तब तक दस्तक देंगे, जब तक लोगों को न्याय नहीं मिल जाता. सहो मत...डरो मत!" 

कांग्रेस ने राहुल गांधी की इस बार की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गीत में बेरोजगारी जैसे मुद्दों की ओर इशारा किया है. पार्टी ने गीत में दावा किया कि गरीबों ने अपना आत्म-सम्मान खो दिया है. युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं. महिलाएं वह सम्मान पाने के लिए तरस रही हैं जिसकी वे हकदार हैं.
Advertisement

कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गीत में इसके अलावा यौन उत्पीड़न को लेकर महिला पहलवानों के प्रदर्शन, कोरोना काल में सामूहिक दाह संस्कार, निलंबन के खिलाफ सांसदों के विरोध प्रदर्शन को हाइलाइट किया. इसके साथ ही राइट टू इंफॉर्मेशन, राइट टू एजुकेशन समेत कुछ स्कीम का जिक्र भी किया है.

Advertisement

14 जनवरी 2024 को शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी 2024 को मणिपुर की राजधानी इंफाल से 34 किलोमीटर दूर थौबुल से शुरू होगी. पहले ये यात्रा इंफाल से शुरू होनी थी. हालांकि, इसकी परमिशन नहीं मिली. ये यात्रा 20 मार्च 2024 को मुंबई में खत्म होगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 15 राज्यों के 110 जिलों में लोगों से मुलाकात करेंगे. उन्हें सामाजिक और आर्थिक न्याय के बारे में जागरूक करेंगे. राहुल गांधी की ये यात्रा 67 दिनों की होगी. इस दौरान यह 6,713 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

Advertisement

145 दिन चली थी भारत जोड़ो यात्रा
इससे पहले राहुल गांधी ने बीते साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. ये यात्रा 145 दिन बाद इसी साल 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

राहुल की 'न्याय यात्रा' को मणिपुर में नहीं मिली 'पूरी' इजाजत, कांग्रेस बोली- लोकतंत्र की हत्या

मणिपुर से शुरू होने वाली राहुल गांधी की 'भारत न्याय यात्रा' की राह में आया 'रोड़ा'

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' जनवरी के अंत तक बिहार में करेगी प्रवेश 

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर Harsha Richaria ने क्या कह दिया?