"जनता का फैसला सिर माथे पर..." : MP-CG, राजस्थान और तेलंगाना के चुनावी नतीजों पर प्रियंका गांधी

मध्य प्रदेश में बीजेपी भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है. वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वो कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर सरकार बना रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी.
नई दिल्ली:

आज आ रहे चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों में कांग्रेस को तीन राज्यों में बीजेपी से बड़ी हार का सामना करना पड़ रहा है. इन नतीजों पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "जनता का फैसला सिर माथे पर है."

प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, "तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है. यह प्रजाला तेलंगाना की जीत है. यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है. तेलंगाना की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद. कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है. राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष की भूमिका सौंपी है. जनता का फैसला सिर माथे पर. जय हिंद!"

वहीं राहुल गांधी ने कहा, "मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया. "

मध्य प्रदेश में बीजेपी भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है. वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वो कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर सरकार बना रही है.

Advertisement

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के संकल्प पत्र और कांग्रेस की गारंटी के बीच मुकाबला था और प्रधानमंत्री मोदी हर चुनावी सभा में मतदाताओं को भाजपा के संकल्प पत्र को ‘मोदी की गारंटी' के रूप में पेश कर रहे थे.

Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरान पर अमेरिकी हमले की घड़ी करीब? | Ali Khamenei vs Donald Trump | News Headquarter