Congress President Election : कमलनाथ और मनीष तिवारी भी हो सकते हैं अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की रेस में अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath), और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) का नाम दौड़ में शामिल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की रेस में अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath), और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) का नाम दौड़ में शामिल हो गया है. इन नामों में पहले सबसे ऊपर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का नाम चल रहा है था, इसके साथ ही शशि थरूर का नाम भी इस रेस में था. फिलहाल अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कई नाम रेस में चल रहे हैं.  

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी, पृथ्वीराज चव्हाण, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नाम की भी चर्चा है. सूत्रों का कहना है कि चव्हाण और वासनिक ने चुनाव लड़ने की किसी भी योजना से इनकार कर दिया है. शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की ईच्छा जाहिर करने वाले पहले नेता हैं. उन्होंने इसके लिए सोनिया गांधी से मुलाकात भी की है. फिलहाल सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष है. जबकि उनके बेटे राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. 

कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद संभालने की अपील की. इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राहुल के अलावा अशोक गहलोत या शशि थरूर को नेतृत्व की भूमिका में पसंद करेंगे, तो दिग्विजय सिंह ने कहा: "चलो देखते हैं. मैं खुद को भी खारिज नहीं कर रहा हूं, आप मुझे बाहर क्यों रखना चाहते हैं?"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा: "हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है... आपको 30 तारीख की शाम को जवाब पता चल जाएगा." कांग्रेस अध्यक्ष के लिए दौड़ने के इच्छुक लोग 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे और दो दिन बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement


 ये भी पढ़ें: 

उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे का मसला क्यों इतना गर्माया हुआ है? इस रिपोर्ट में देखिए

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला