असम में पैदा हुए थे लियोनेल मेसी? दावे पर जमकर ट्रोल हुए कांग्रेस सांसद, डिलीट करना पड़ा ट्वीट

अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप 2022 का चैंम्पियन (FIFA Word Cup) बन चुका है. सोशल मीडिया पर अर्जेंटीना की टीम को शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी बीच अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
दिसपुर:

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) में अर्जेंटीना (Argentina Football Team) के जीतने के बाद भारत में कुछ नेता अपने-अपने राज्य का कनेक्शन लियोनेल मेसी (Argentine football star Lionel Messi) से जोड़ने में जुटे हुए हैं. असम के बारपेटा से कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक (Congress MP Abdul Khaleque)ने इससे जुड़ा एक ट्वीट किया, जिसे लेकर वो ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. अपने ट्वीट में अब्दुल खलीक ने मेसी का असम कनेक्शन निकाला है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. लोगों ने यह देख उनसे कंफर्म किया कि सच में मेसी का असम से कनेक्शन है? इस पर अब्दुल खलीक ने फिर हां भरी और बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

अब्दुल खलीक ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मेसी को दिल से बहुत ज्यादा बधाई. हमें आपके असम कनेक्शन की बहुत ज्यादा खुशी है.” अब्दुल खलीक के इस ट्वीट के बाद आदित्य शर्मा नाम के यूजर ने सवालिया निशान लगाते हुए पूछा ‘असम कनेक्शन?' इस पर अब्दुल खलीक ने जवाब दिया- ‘हां इनका जन्म असम में हुआ था.'

इस ट्वीट के बाद लोगों ने असम सांसद को ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने कहा कि जैसे मेसी असम में पैदा हुए, वैसे ही वो उनके क्लासमेट हैं. एक यूजर ने मेसी की फोटो शेयर करके कैप्शन में लिखा, “मुझे आज पता चला कि मैं असम में पैदा हुआ था.”

Advertisement

एक यूजर ने एडिटेड फोटो शेयर करते हुए दिखाया, “वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेसी अपनी पत्नी के साथ असम आए हैं. उस जगह को कभी न भूलें जहां आप हुए.”

Advertisement

एक यूजर ने कांग्रेस सांसद की बौद्धिकता पर सवाल खड़े किए और बताया, “मुझे पहले लग रहा था कि ये केवल सोशल मीडिया जोक है. मगर नेता का बायो पढ़ने के बाद….” ट्रोल किए जाने के बाद अब्दुल खलीक ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता रिजू दत्ता ने मेसी का बंगाल कनेक्शन बताया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “ये जीत अर्जेंटीना की नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस की है…जय बांग्ला.”

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

Video: बेटे को विश्व विजेता बनता देख अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं मां, गले से लगाया, आंखों से निकले आंसू

शाहरुख को याद आए पुराने दिन तो कार्तिक ने Fifa World Cup जीत पर मेसी को कहा शुक्रिया, सेलेब्स ने यूं मनाया अर्जेंटीना की जीत का जश्न

मेसी की जीत पर फैन ने कराई अनोखी हेयरस्टाइल, अनुपम खेर ने कहा- बाल होते मैं भी ऐसा करता!

Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में जमा हैं देश भर के कारोबारी और निवेशक | Metro Nation @10