कांग्रेस सांसद बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अलग से कृषि बजट की मांग की

कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘‘ऐसा बजट सरकार को किसानों कृषि विशेषज्ञों और संबंधित उद्योगों जैसे हितधारकों से वृहद परामर्श का मौका देगा. यह राज्य की कृषि नीति को अधिक लक्षित और केंद्रित बनाने में मदद करेगा.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर राज्य में कृषि क्षेत्र के लिए अलग बजट की मांग की. उन्होंने तमिलनाडु द्वारा 75वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अलग कृषि बजट की घोषण की ओर ध्यान आकर्षित कराया. राज्यसभा सदस्य बाजवा ने लिखा, ‘‘ मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार ने दक्षिण राज्य में कृषि क्षेत्र की समस्या से निपटने के लिए अपनी गंभीरता दिखाई है. तमिलनाडु का बजट जैविक खेती को प्रोत्साहित करने, कृषि उत्पादों के लिए स्थानीय साप्ताहिक बाजार का विकास करने, फल, जडीबूटी और फल के उत्पादन को प्रोत्साहन देने पर केंद्रित किया गया है. तमिलनाडु ,कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बाद अलग से कृषि बजट बनाने वाला अब तीसरा राज्य है.''

'जो सिद्धू कर रहे हैं वो राज्य सरकार के लिए अच्छा नहीं' : अमरिंदर स‍िंह की सोनिया गांधी से शिकायत

उन्होंने कहा कि कृषि ऐतिहासिक रूप से पंजाब की संस्कृति है. इसलिए अहम है कि अलग से कृषि बजट हो. बाजवा ने कहा, ‘‘ऐसा बजट सरकार को किसानों कृषि विशेषज्ञों और संबंधित उद्योगों जैसे हितधारकों से वृहद परामर्श का मौका देगा. यह राज्य की कृषि नीति को अधिक लक्षित और केंद्रित बनाने में मदद करेगा.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी गरमी में PM Modi का आपदा वाला Attack | Muqabla