कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को कहा कि सरकार को ‘इवेंटबाजी' और कोविड रोधी टीके का निर्यात बंद कर सभी जरूरतमंद लोगों के लिए टीके की व्यवस्था करनी चाहिए. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सभी लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने की पैरवी करते हुए कहा कि यह देश की जरूरत है क्योंकि सुरक्षित जीवन हर नागरिक का अधिकार है.
उन्होंने पार्टी की ओर से ‘स्पीकअप फॉर वैक्सीन्स फॉर ऑल' हैशटैग से चलाए गए सोशल मीडिया अभियान के तहत यह टिप्पणी की. कांग्रेस ने सभी नागरिकों को टीका लगाए जाने की मांग करते हुए यह अभियान चलाया है. राहुल गांधी ने इस अभियान के तहत एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘मोदी जी, आपने कहा था कि कोरोना संकट के खिलाफ लड़ाई तीन हफ्ते में जीतनी है. आपने घंटी बजवा दी, थाली बजवा दी, मोबाइल फोन लाइट जलवा दी, लेकिन कोरोना संकट आगे बढ़ता गया. अब दूसरी लहर है, लाखों लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार हो रहे हैं.''
उन्होंने ट्वीट भी किया, "385 दिन में भी कोरोना से लड़ाई नहीं जीत पाए- उत्सव, ताली-थाली बहुत हो चुके अब देश को वैक्सीन दो!"
भाई राहुल गांधी के पक्ष में खड़ी हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा, ट्वीट कर कहा, 'क्योंकि सबके लिए...'
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘आप इवेंटबाजी बंद करिए. जिसको भी टीके की जरूरत है उसे टीका दिलवाइए. टीके का निर्यात बंद करिए. गरीब लोगों को सीधे आर्थिक मदद करिए.''इससे पहले, कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना रोधी टीका देश की जरूरत है. आपको इसके लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए. सुरक्षित जीवन हर किसी का अधिकार है.''
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस अभियान के तहत ट्वीट किया, ‘‘....क्योंकि सबके लिए टीका जुमला न बन... क्योंकि सरकार इवेंट से ज्यादा जनता पर ध्यान दे.... क्योंकि सबको जानने का हक है कि पीएम केयर के नाम पर इकट्ठा फंड कहां खर्च हो रहा है... क्योंकि टीका बाहर भेजने की बजाय, सरकार हर भारतीय को टीका देने पर ध्यान केंद्रित करे.''
कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत सरकार से सबके लिए कोरोना रोधी टीका उपलब्ध कराने की मांग की.
राहुल गांधी ने सबको कोविड-19 वैक्सीन अभियान की शुरुआत की, कहा- सुरक्षित जीवन सबका हक
गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,912 नए मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,27,717 हो गए. संक्रमण के कारण 904 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,70,179 हो चुकी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)