'मोदी सरकार सिर्फ मित्रों के साथ', PM के अमेरिका रवाना होते ही राहुल गांधी ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, "मोदी सरकार सिर्फ़ मित्रों के साथ है.. लेकिन देश अधिकार व आत्मसम्मान के लिए सत्याग्रह कर रहे किसान-मज़दूर-विद्यार्थी के साथ है.. और मैं हमेशा देश के साथ हूँ और रहूँगा.."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राहुल गांधी ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि PM सिर्फ मित्रों के साथ हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि मोदी सरकार सिर्फ मित्रों के साथ है. उन्होंने कहा है कि लेकिन वो खुद देश के साथ हैं और हमेशा रहेंगे. राहुल का यह ट्वीट तब आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करने न्यूयॉर्क रवाना हुए हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, "मोदी सरकार सिर्फ़ मित्रों के साथ है.. लेकिन देश अधिकार व आत्मसम्मान के लिए सत्याग्रह कर रहे किसान-मज़दूर-विद्यार्थी के साथ है.. और मैं हमेशा देश के साथ हूँ और रहूँगा.."

राहुल गांधी पहले भी प्रधानमंत्री पर मित्रों के लिए काम करने का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने किसानों के आंदोलन पर भी आरोप लगाया था कि पीएम अपने व्यवसायी मित्रों के लिए किसानों को बलि का बकरा बनाना चाहते हैं. राफेल लड़ाकू विमानों की डील में भी राहुल ने पीएम पर अपने व्यावसायी मित्र को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था.

राहुल गांधी से सचिन पायलट की मुलाकात, कब सुलझेगा राजस्थान कांग्रेस का झगड़ा?

अमेरिका के तीन दिनों के दौरे के दरम्यान पीएम मोदी अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन से पहली बार 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे. दोनों नेता द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद रहेंगी. इसके अलावा दोनों नेता ऐतिहासिक क्वाड शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे.  

भारत-अमेरिका साझेदारी और अन्‍य मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा : US रवाना होने के पहले PM मोदी

अमेरिका रवाना होने के पहले पीएम मोदी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'मैं 22 से 25 सितंबर तक अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर यूएस दौरे पर रहूंगा. अपनी इस यात्रा के दौरान मैं राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका वैश्चिक साझेदारी और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा. मैं विज्ञान और टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए अमेरिका की उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस के मिलने के लिए भी इच्‍छुक हूं. ' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत
Topics mentioned in this article