कर्नाटक के श्रीनिवासपुरा के पास छह लोगों के एक समूह ने कांग्रेस नेता की हत्या की

श्रीनिवास को गृह मंत्री जी परमेश्वर और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के आर रमेश कुमार का करीबी माना जाता था. परमेश्वर और कुमार दोनों ने अस्पताल का दौरा किया और श्रीनिवास के परिवार से मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस के अनुसार हत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है.
कोलार (कर्नाटक):

राज्य के कोलार जिले के श्रीनिवासपुरा के पास सोमवार को कथित तौर पर छह लोगों के एक समूह ने एक कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब कोलार जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास एक निर्माणाधीन बार का निरीक्षण करने गए थे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवास (62) को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. हत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है.

श्रीनिवास को गृह मंत्री जी परमेश्वर और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के आर रमेश कुमार का करीबी माना जाता था. परमेश्वर और कुमार दोनों ने अस्पताल का दौरा किया और श्रीनिवास के परिवार से मुलाकात की.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों को पकड़ने के लिए कई दलों का गठन किया गया है.

Featured Video Of The Day
America के Denver Airport पर Boeing प्लेन का इंजन फेल, बाल-बाल बची 179 यात्रियों की जान
Topics mentioned in this article