कांग्रेस नेता मोहम्मद आसिफ खान फिर गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पुलिस के मुताबिक, गाड़ी चोरी के मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम शाहीन बाग इलाके में गई थी और इलाके के CCTV कैमरे खंगाल रही थी. आसिफ खान मौके पर पहुंचे और पुलिस वालों से बदतमीजी करने लगे. दिल्ली पुलिस ने आसिफ खान के खिलाफ IPC/ 186, 353, 341,153A IPC में FIR दर्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली पुलिस ने आसिफ खान के खिलाफ दर्ज की एफआईआर.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता मोहम्मद आसिफ खान को गुरुवार के दिन दिल्ली पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद आसिफ खान को पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आसिफ खान को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, गाड़ी चोरी के मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम शाहीन बाग इलाके में गई थी और इलाके के CCTV कैमरे खंगाल रही थी. आसिफ खान मौके पर पहुंचे और पुलिस वालों से बदतमीजी करने लगे. दिल्ली पुलिस ने आसिफ खान के खिलाफ IPC/ 186, 353, 341,153A IPC में FIR दर्ज किया. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

मोहम्मद आसिफ खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बुलंदशहर जिले में ही पढ़ाई की. इसके बाद वो दिल्ली के ओखला इलाके में आकर बस गए. आसिफ खान ने अपना पहला चुनाव 1997 में दिल्ली नगर निगम के ओखला वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था. वो 2007 तक पार्षद रहे. 2008 में आसिफ मोहम्मद खान राष्ट्रीय जनता दल में चल गए और दिल्ली विधान सभा चुनाव लड़ा, लेकिन इस चुनाव में वो हार गए.

Advertisement

मोहम्मद आसिफ खान ने साल 2013 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी. कांग्रेस के टिकट पर आसिफ खान ने 2013 में विधानसभा चुनाव में लड़ा और जीत गए. लेकिन खान 2015 में दिल्ली विधान सभा चुनाव हार गए थे. तभी से वो कांग्रेस में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिफ मोहम्मद खान ने साल 2021 में एमसीडी कर्मचारियों के साथ भी बदतमीजी की थी. यही नहीं उन्होंने एमसीडी कर्मचारियों के साथ मारपीट के अलावा उन्हें मुर्गा भी बनाया था. एमसीडी कर्मचारी से अभद्रता किए जाने का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

भारत जोड़ो यात्रा फिर से हरियाणा में प्रविष्ट, राहुल मां सोनिया गांधी से मिलने के लिए दिल्ली गए

MCD के मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव कल, कांग्रेस ने किया वोटिंग में शामिल नहीं होने का ऐलान

Featured Video Of The Day
Shefali Jariwala Demise: सितारों की अचानक मौत का रहस्य | Sidharth Shukla | Sushant Singh Rajput
Topics mentioned in this article