कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा है कि 2028 तक देश में हिन्दुओं और मुस्लिमों की आबादी (Hindu-Muslim Population) बराबर हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि तब देश की जनसंख्या का स्थिरिकरण भी हो जाएगा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने ये बातें बुधवार (22 सितंबर) को एक सभा में कहीं.
वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कैसे दोनों समुदायों की आबादी 2028 तक बराबर हो जाएगी. उन्होंने कहा, "हमने हाल ही में एक स्टडी रिपोर्ट पढ़ी है, जो जनगणना के आंकड़ों पर आधारित है. उस रिपोर्ट में कहा गया है कि 1951 के बाद से मुस्लिमों में प्रजनन दर तेजी से गिरी है, जो हिन्दुओं से ज्यादा थी."
भारत में कभी बहुसंख्यक नहीं बन सकते मुस्लिम : दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता ने कहा, "रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल देश में मुस्लिमों की प्रजनन दर 2.7 फीसदी है, जबकि हिन्दुओं में यह दर 2.3 फीसदी है. इस दर के हिसाब से साल 2028 तक हिन्दुओं और मुस्लिमों की जनसंख्या लगभग बराबर हो जाएगी."
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कहते हैं कि 10 सालों में मुस्लिम आबादी हिन्दुओं से ज्यादा हो जाएगी, वो झूठ फैला रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी वाले हिन्दुओं को गुमराह कर रहे हैं.